Best Food Processor in India 2022 Reviews & Buying Guide

Best Food Processor in India 2022

Best Food Processor in India . आपका होम एण्ड किचन एप्लायंसेस पर पुनः स्वागत है। यह लेख फूड प्रोसेसर पर लिखा गया है। इसके पूर्व आप किचन से संबंधित अनेक उपकरणों पर रिव्यू पढ़ चुकेे हैं। इस रिव्यू को उनसे अलग हटकर लिखा गया है। लेख में उपकरण के रिव्यू तथा मुख्य विशेषताएं, खरीदने के लिये सलाह है। इसके साथ ही उपयोग हेतु टिप्स तथा आपके प्रश्नों के उत्तर का समावेश भी है। आप पढ़ रहे हैं आलेख, Best Food Processor in India 2022.

आइये शुरू करते हैं —

Best food processor in India.

Use below code to Embed this info graphic

<p><strong>Please include attribution to Home & Kitchen Appliances with this graphic.</strong><br /><br /><a href='https://www.product365day.com/best-food-processor-in-india/'><img src='https://i2.wp.com/www.product365day.com/wp-content/uploads/2020/08/fprocessor.jpg?resize=659%2C1643&ssl=1' alt='Best food processor in india' 540px border='0' /></a></p>

लेख को चार भागों में बांटा गया है–

आपके पास मिक्सर ग्राइंडर तो होगा ही? अच्छे जूसर खरीदने का विचार हो तो पढ़े आलेख, Best and latest juicers in india under rs. 5000

Best Food Processor in India 2022

फूड प्रोसेसर के रिव्यू

1. Inalsa Food Processor 

अमेजन पर मूल्य

भारत की प्रख्यात कम्पनी इनाल्सा का यह फूड प्रोसेसर 800 वाट का है। यह पावर किचन के प्रायः सभी प्रोसेसिंग, मिक्सर आदि के कार्य करने के लिये पर्याप्त है। इसके साथ कम्पनी ने 7 विभिन्न प्रकार के अटेचमेंट उपलब्ध कराये हैं। मुख्य वाउल की कैपेसिटी 1.4 लीटर है। अतः यह बड़े परिवार के लिये उपयोगी है। इसकी सहायता से एक बार में, बिना रूके हुये फूड की अधिक मात्रा को प्रोसेस किया जा सकता है। उपकरण की बनावट आकर्षक है तथा आकार काम्पेक्ट है। सामने की ओर आपरेट करने के लिये बड़ा स्विच दिया गया है। इस पर प्रोसेसिंग से संबंधित जानकारी है।

इसे दो अलग स्पीड में आपरेट किये जाने के लिये स्विच में प्रावधान है। इसके अटेमेंट अंड़ा फेंटने, फलों, सब्जियों की स्लाइस बनाने, कटिंग चापिंग के कार्य बहुत अच्छी तरह से करते हैं। क्योंकि इन्हें विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। जिससे क्वालिटी आउटपुट प्राप्त होता है। कम्पनी इस उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है। Inalsa Food Processor price रूपये 3590. यह अच्छी खरीद है। Know about Mixer Grinder & its working.

point to note :

  • Power Consumption 800 Watt
  • appliance weight 3 Kg.
  • elegent rotery knob
  • ABS plastic body

उपकरण की विशेषताएं

  • प्रसिद्ध ब्रांड
  • अधिक पावर
  • बड़ा मुख्य बाउल
  • 7 विभिन्न उपयोगी अटेचमेंट
  • दो अलग अलग स्पीड
  • आकर्षक डिजाइन
  • 2 वर्ष की वारंटी

2. Usha Food Processor

अमेजन पर मूल्य

स्थापित भारतीय ब्रांड उषा का यह प्रोसेसर 1 किलोवाट का है। इसमें कम्पनी ने अलग अलग प्रकार के 13 अटेचमेंट उपलब्ध कराये हैं। उपकरण प्रीमियम फिनिश तथा डिजाइन में बाजार में उतारा गया है। मोटर की वाइंडिंग कापर की होने के कारण यह हेवी डयूटी है। इसे दो अलग अलग स्पीड में चलाया जा सकता है। इसके दो बड़े जार तथा 1 बड़ा बाउल आपकी सभी जरूरतें पूरी करता है। सामने की ओर दिया गया रोटरी स्विच कुशलता से उपयोग में लाया जा सकता है। यह आसानी से आपरेट होता है। ब्लेड़ एवं डिस्क को सुखाने के लिये इसमे ंइनबिल्ट ड्रायर दिया गया है। जिससे आपको अतिरिक्त सुविधा मिलती है।

बड़े बाउल की केपेसिटी 3.5 लीटर है। यह बड़े परिवार के अनुसार है। इसके साथ ही जार भी बड़े दिये गये हैं। इनकी क्षमता भी 1.8 लीटर है। छोटे मल्टीपरपज जार भी अन्य प्रोसेसर की अपेक्षा काफी बड़े हैं। चटनी जार की क्षमता 500 एमएल है। अतः उषा का यह फूड प्रोसेसर मल्टीपरपज उपकरण है। जिसे खरीदने पर आपको अलग से मिक्सर ग्राइंडर अथवा जूसर खरीदने की आवश्यकता नहीं है। जिससे समय, धन, तथा स्थान की बचत होती है। कम्पनी उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

point to note :

  • Power 1000 Watt
  • Appliance weight 11.76 kg
  • Plastic with SS finish
  • Useful in Whisking, Chopping & Atta Kneading

उपकरण की विशेषताएं

  • अधिक पावर
  • 13 अलग अलग अटेचमेंट
  • बड़ा जार एवं बाउल
  • मल्टीपरपज उपकरण
  • आकर्षक बनावट
  • काम्पेक्ट डिजाइन

3. Morphy Richards Food Processo

अमेजन पर मूल्य

मरर्फी रिचर्डस का यह फूड प्रोसेसर कापर ब्लेक की चमकदार फिनिशिंग के साथ बाजार में है। इसमें कम्पनी ने 1000 वाट की मोटर का उपयोग किया है। इस उपकरण के साथ 11 विभिन्न अटेमेंट दिये गये है। जिससे आप दैनिक किचन के प्रायः सभी कार्य कर सकते हैं। 6 विभिन्न प्रकार के स्टेनलैस स्टील के ब्लेड़ अलग अलग कार्यो के लिये है। जिनसे आपको अच्छा आउटपुट मिलता है। You are reading an article Best Food Processor in India 2020.

उपकरण के विभिन्न क्षमताओं के जार आवश्कतानुसार उपयोग के लिये हैं। यह अलग अलग क्षमता में है। बड़ा बाउल 3.2 लीटर क्षमता का है। जिसे आप काफी अच्छी तरह से उपयोग में ले सकते हैं। सामने की ओर दिया गया रोटरी स्विच 3 अलग अलग स्पीड में कार्य कर सकता है। जिससे आप मनमाफिक कार्य वा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। कम्पनी का सर्विस नेटवर्क बिक्री के पश्चात अच्छी सेवा देता है। इस उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी मिल रही है। अधिक कीमत होने के बावजूद भी खरीदा जाना चाहिये।

point to note :

  • 6 different high quality blade
  • Quadra flow technology
  • elegent juicer
  • &-4 KG appliance weight.

उपकरण की विशेषताएं

  • अधिक वाटेज
  • 11 अलग अलग अटेमेंट
  • 6 विभिन्न प्रकार के ब्लेड़
  • विभिन्न क्षमताओं के जार
  • आकर्षक तथा काम्पेक्ट डिजाइन
  • तीन स्पीड रोटरी स्विच

4. Rico All in One Food Processor

अमेजन पर मूल्य

भारतीय ब्रांड रीको का यह फूड प्रोसेसर 400 वाट का है। यह पावर दैनिक कार्यो के लिये पर्याप्त है। कम्पनी ने उपकरण के साथ बड़ा Unbreakble बाउल तथा 3 जार उपलब्ध कराये हैं। इसमें तीन स्पीड रोटरी स्विच लगाया गया है। उपकरण की सहायता से लगभग 28 किचन संबंधी कार्य किये जा सकते हैं। विभिन्न प्रकार के ब्लेड स्टेनलैस स्टील से बनाये गये हैं। यह शार्प होने के साथ साथ मजबूत भी हैं।

प्रोसेसर की सहायता से आटा गुंथना, नारियल का बुरादा निकालना, फलों के रस, सब्जियां आदि काटना, मख्खन बनाना जैसे परंपरागत कार्य भी किये जा सकते हैं। केक के लिये मिश्रण फैंटना तथा अन्य मिक्सिंग के कार्य भी यह अच्छी तरह से करता है। अतः यह मल्टीपरपज उपकरण है, जिसकी किचन में अति आवश्यकता है। सफेद आकर्षक रंग तथा एबीएस प्लास्टिक से बनाया गया यह प्रोसेसर आकर्षित करता है। कम्पनी इस पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। This is 5 in 1 product .

point to note :

  • Average power moter
  • Safe interlocking system
  • Overheat protuction avilable
  • All in one appliance
  • Sleek Design
  • Weight 8.25 kg

उपकरण की विशेषताएं

  • 28 प्रकार के किचन कार्यो के लिये
  • शार्प तथा मजबूत ब्लेड
  • शानदार डिजाइन तथा बनावट
  • बड़े तथा अनबे्रकेबल जार
  • प्रीमियम क्वालिटी अटेचमेंट

5. Philips Food Processor

अमेजन पर मूल्य

फिलिप्स का यह प्रोसेसर 700 वाट का है। इसकी मोटर कापर बाइंडिंग युक्त है। जिससे स्पष्ट की यह लम्बे समय तक अच्छी सर्विस देगा। उपकरण के साथ बड़ा बाउल तथा अन्य उपयोगी अटेचमेंट दिये गये हैं। बाडी को एबीएस प्लास्टिक से बनाया गया है। यह आकर्षक है। बड़े बाउल की केपेसिटी 1.2 लीटर है। यह अन्य ब्रांड की अपेक्षा कम है। लेकिन इससे आपके दैनिक कार्य अच्छी तरह से पूर्ण हो जायेगें। छोटे जार भी चटनी, शेक बनाने तथा अन्य गीली अथवा सूखी ग्राइंडिंग के लिये उपयोगी है। Philips Electric Hand Mixer is also popular.

उपकरण में आटा गुंथने, मसाले पीसने तथा जूस निकालने के लिये अलग अलग जार है। जिससे कार्य में सरलता हो जाती है। वहीं दूसरी ओर क्वालिटी आउटपुट मिलता है। प्रोसेसर का रोटरी स्विच दो स्पीड के साथ उपलब्ध है। इसे सुविधाजनक स्थान पर लगाया गया है। बाडी परंपरागत होेते हुये भी आकर्षक है। यह कम स्थान में स्टोर किया जाने वाला प्रोसेसर है। सभी एसेसरीज को आप डिसवाशर में रखकर सफाई कर सकते हैं। कम्पनी इसे क्वालिटी उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है। Philips Dry Iron is popular in market.

Point to note

  • Power chop technology
  • Dishwaher safe
  • Easy to assemble
  • Sturdy base stand
  • Weight 6.6 kg

उपकरण की विशेषताएं

  • आकर्षक परंपरागत डिजाइन
  • दैनिक कार्यो के लिये उपयोगी जार तथा बाउल
  • 2 स्पीड बड़ा रोटरी स्विच
  • विशाल सर्विस नेटवर्क
  • अन्य किचन उपकरणों की जरूरत नहीं है

6. Kenwood Food processor

अमेजन पर मूल्य

प्रसिद्ध मल्टीनेशनल कम्पनी केनवुड का यह प्रोसेसर 800 वाट का है। मोटर को कापर बाइंडिंग में बनाया गया है। कम्पनी ने इसे भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया है। उपकरण की डिजाइन काफी आकर्षक है। इसमें दो स्पीड स्विच का उपयोग किया गया है। बड़ा बाउल 2.1 लीटर तथा छोटे जार 1.2 लीटर के हैं। यह क्षमता ठीक ठाक है। इनसे भारतीय किचन के प्रायः सभी कार्य सम्पन्न हो जाते हैं।

प्रोसेसर की बाडी स्टेनलैस स्टील से बनाई गई है। इस उपकरण से आटा गुंथना, मिक्ंिसग तथा अन्य कार्य सुगमता से किये जा सकते है। कम्पनी इस उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है। You are reading an article Best Food Processor in India 2021.

Point to note

  • Metal & plastic body
  • Big bowl & jar
  • Sharp blade
  • Weight 4.9 kg

उपकरण की विशेषताएं

  • मजबूत तथा आकर्षक बनावट
  • स्टील बाडी
  • बड़ा हेडिंल युक्त बाउल
  • उपयोगी छोटे जार तथा अटेचमेंट
  • 2 वर्ष की वारंटी
  • भारतीय किचन के अनुसार डिजाइन किया गया

7. BOSS A1 Food Processor

अमेजन पर मूल्य

प्रसिद्ध ब्रांड बास का यह प्रोसेसर 1 किलोवाट पावर का है। इसे कम्पनी ने हेवी डयूटी कार्य के हिसाब से डिजाइन किया है। उपकरण के साथ 12 विभिन्न प्रकारके अटेचमेंट उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इनसे गीली तथा सूखी पिसाई भी की जा सकती है। उपकरण मिक्सर, ग्राइंडर तथा कटिंग के कार्य अच्छी तरह से हो जाते हैं। आटा गुंथने, फलों का रस निकालने, सब्जियां काटने जैसे कार्य भी यह प्रोसेसर अच्छी तरह से करता है। इसका नाब बड़ा तथा रोटरी है, जिसमें तीन स्पीड दी गई है।

2 लीटर क्षमता का बड़ा बाउल तथा अन्य जार इसे उपयोगी मशीन बनाते हैं। उपयोग में ना लिये जाने पर यह स्वतः बंद हो जाता है। कम्पनी उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है। कीमत कुछ अधिक अवश्य है, लेकिन किचन के कार्यो के लिये खरीदा जा सकता है। You are reading an article Best Food Processor in India 2021.

Point to note

  • 12 high class attchment
  • SS dry grinding
  • Multi tasking appliance
  • 7 step slicing disc
  • Overload protector
  • Powerful 1 kw motor
  • Weight 7.1 kg.

उपकरण की विशेषताएं

  • काम्पेक्ट डिजाइन
  • अनब्रेकेबल बाउल तथा जार
  • आकर्षक बनावट
  • एबीएस प्लास्टिक बाडी
  • आटो स्विच आफ
  • मल्टीपरपज उपकरण

Best Food Processor in India 2022 for your smart kitchen.

8. Wonderchef Food Processor

अमेजन पर मूल्य

भारतीय कम्पनी वंडरचीफ का यह फूड प्रोसेसर 400 वाट का है। यह पावर किचन के काम के लिये पर्याप्त नहीं है। स्पष्ट है कि यह उपकरण आपके सीमित उपयोग के लिये है। कम्पनी ने इसके साथ 4 जार उपलब्ध कराये हैं। जिन्हें बहुत अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है। प्रत्येक कार्य के लिये अलग अलग अटेचमेंट है। जूस निकालने, आटा गुंथने, गीली तथा सूखी पिसाई करने के लिये यह उपकरण काफी अच्छा है।

स्टेनलैस स्टील से बनाये गये इसके ब्लेड शार्प हैं। इस प्रोसेसर के साथ अलग से बाउल नहीं दिया गया है। बड़े जार से ही अन्य कार्य करना होगा। जूस निकालने के लिये अवश्य ही विशेष अटेचमेंट उपलब्ध कराया गया है। कम्पनी ने इस उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दी है। सामान्य कार्यो के लिये अच्छा उपकरण है। इसे खरीदा जा सकता है। Wonderchef also manufactured Hand Blenders.

Point to note

  • Low power motor
  • Conventional design
  • Nutri bland processor
  • Easy to clean & maintain
  • ABS plastic body
  • 7 kg appliance weight

उपकरण की विशेषताएं

  • ख्यात ब्रांड
  • सूखी तथा गीली पिसाई के लिये उपयोगी
  • छोटे परिवार के लिये अच्छा उपकरण है
  • शार्प ब्लेंड दिये गये हैं।
  • काम्पेक्ट डिजाइन का उपकरण है

9. Lifelong Food Processor

अमेजन पर मूल्य

किचन एड का यह प्रोसेसर 500 वाट का है। कम्पनी ने इस उपकरण को इस तरह से डिजाइन किया है कि यह लगभग सभी किचन के कार्य करने में सक्षम है। इस काम्पेक्ट मशीन की मोटर कापर बाइडिंग से बनाई गई है। जिससे यह बिना किसी रूकावाट केे कार्य करती है। कम्पनी ने अलग अलग कार्य के लिये कप बाउल मशीन के साथ उपलब्ध कराये हैं। इसके विभिन्न प्रकार के ब्लेंड काफी अच्छी क्वालिटी के हैं। इन्हें स्टेनलैस स्टील से बनाया गया है। यह शार्प ब्लेड मिक्सिंग, ब्लेडिग, आटा गंुथने, जूस निकालने का कार्य अच्छी तरह से कर सकते हैं।

यह प्रोसेसर कम स्थान में स्टोर किया जा सकता है। इसका जूसर काफी अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है। जिससे यह फलों का रस बहुत अच्छी क्वालिटी का निकालता है। कम्पनी इस प्रोसेसर पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। कम्पनी ने यह फूड प्रोसेसर 3399 रूपये में उपलब्ध कराया है। 500 वाट का इतनी अच्छी क्वालिटी का उपकरण प्रत्येक किचनन में होना चाहिये।

Point to note

  • Excellent look
  • different useful bowl
  • High power motor
  • ABS plastic body

उपकरण की विशेषताएं

  • आकर्षक डिजाइन
  • छोटा आकार है
  • कप बाउल दिये गये हैं
  • बजट में उपलब्ध है।
  • Internal circuit breaker लगाया गया है।

10. Bajaj Food Processor

अमेजन पर मूल्य

बजाज भारत का जाना पहचाना ब्रांड है। इसके उपकरण भारतीय परिवारों में बहुत पहले से उपयोग में लाये जा रहे हैं। कम्पनी का यह प्रोसेसर 600 वाट का है। इसे ना तो कम कहा जा सकता है, ना ही अधिक। यह अवश्य है कि यह छोटे परिवार के लिये आदर्श उपकरण है। मशीन के साथ दो स्टेनलैस स्टील के जार दिये गये हैं। यह गीली तथा सूखी पिसाई के लिये उत्तम है। जूस निकालने के लिये बड़ा बाउल जूस फीडिंग अटेचमेंट के साथ दिया गया है। मोटर की बाइंडिंग कापर की है। इसे तीन स्पीड में आपरेट किया जा सकता है। You are reading an article Best Food Processor in India 2021.

मशीन की बाडी एबीएस प्लास्टिक की है। जिसमें सामने की ओर रोटरी स्विच के पास इंडीकेटर लगाये गये हैं। मशीन में ओवरलोड फंक्शन भी दिया गया है। जिससे मोटर की सुरक्षा हो जाती है। इस प्रोसेसर से प्रास किचन के सभी कार्य किये जा सकते हैं। ब्लेंड को शार्प तथा हाई क्वालिटी स्टील से बनाया गया है। कम्पनी उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है। यदि आपके पास पहले से मिक्सर, ग्राइंडर तथा जूसर नहीं है तो इस काम्पेक्ट मल्टीपरपज मशीन को अवश्य खरीदे। आप इसकी सहायता से चार अलग अलग प्रकार के किचन एप्लायंसेस का कार्य कर सकेगें।

Point to note

  • 8 kg weight
  • Medium power range
  • 3 speed with pulse
  • 18000 rpm moter
  • LED indicator

उपकरण की विशेषताएं

  • प्रसिद्ध भारतीय ब्रांड
  • मीडियम पावर मशीन
  • हाई क्वालिटी एबीएस प्लास्टिक बाडी
  • विशाल सर्विस नेटवर्क
  • कापर बाइंडिंग मोटर

खरीदने के लिये सलाह

लेख के इस भाग में प्रोसेसर खरीदने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर सलाह दी गई है। इनकी सहायता से आप आपका उपकरण चयन और भी अच्छा होगा। आप अपने पपरिवार की जरूरत के अनुसार उत्तम खरीद कर सकते हैं। You are reading an article Best Food Processor in India 2021.

फूड प्रोसेसर का पावर

किसी भी प्रोसेसर का चयन करते समय उसके पावर पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है। बाजार में यह 250 से 1200 वाट के पावर में उपलब्ध है। किचन की दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिये आपके पास कम से कम 400 वाट का प्रोसेसर होना ही चाहिये। इससे कम पावर होने पर वह केवल एक मिनिट या इससे भी कम लगातार चल पायेगा। जिससे आपके काम में रूकावट होगी। अतः पावर पर अवश्य विचार करें।

फूड प्रोसेसर की कैपेसिटी

केपेसिटी से आशय विभिन्न जार की क्षमता से है। यह क्षमता लीटर में नापी जाती है। सामान्यतः बड़ा बाउल तथा जूसर अधिक क्षमता वाले अटेचमेंट होते हैं। इनकी क्षमता 2 से 2.5 लीटर तक होना चाहिये। 2 लीटर से कम क्षमता वाले बाउल कार्य के समय दो या तीन बार उपयोग में लेना पड़ेगें। जिससे समय तथा अधिक परिश्रम लगेगा। वहीं अधिक बड़े बाउल हेडल करने में असुविधा होगी। अतः बेहतर होगा कि आपके चयनित प्रोसेसर का बाउल 2 से 2.5 लीटर के अंदर हो।

इसकी प्रकार चटनी जार, सूखी एवं गीली पिसाई वाले जार भी उचित क्षमता के होना चाहिये। जैसे सूखी एवं गीली ग्राइंडिंग के जार 1 लीटर के आसपास तथा चटनी जार 300 से 600 एमएल के मध्य हों तो काफी उपयोगी होगें। अच्छा होगा कि चटनी जार तथा कम से कम एक और बड़ा जार स्टेनलैस स्टील से बना हो। You are reading an article Best Food Processor in India 2022.

विभिन्न प्रकार के अटेचमेंट

बिना अटेचमेंट के प्रोसेसर का कोई उपयोग नहीं है। किसी अच्छे फूड़ प्रोसेसर में कम से कम 7 विभिन्न प्रकार के अटेचमेंट होना चाहिये। जिनकी सहातया से आटाा गुंथना, फलों का रस निकालना, सब्जियां काटना एवं अन्य कार्य सरलता हो जायें। इससे कम अटेचमेंट होने पर आपको दूसरे किचन टूल्स की सहायता लेना पड़ेगी। जिससे आपका काम बढे़गा एवं किचन में अधिक उपकरण हो जायेगें। जैसे केक का मिश्रण बनाने के लिये अलग से मिक्सर लेना होगा। अतः ध्यान रखे कि आपका उपकरण सभी कार्य कर सकता है अथवा नहीं।

बाउल तथा जूसर

बाउल के आकार के संबंध में पहले ही बताया जा चुका है। यह अच्छी क्वालिटी के एबीएस प्लास्टिक का बना होना चाहिये। इसका पारदर्शी होना भी आवश्यक है। इसी प्रकार जूसर इस तरह का हो कि उसकी साफ सफाई अच्छी तरह से की जा सके। इसका फीड़र पूरी तरह से फलों को फीड़ करें, यह अवश्य देगें। You are reading an article Best Food Processor in India 2022.

रोटरी स्विच तथा इंडीकेटर

रोटरी स्विच बड़ा होना चाहिये। यह इस तरह से फिट किया गया हो की इसे आपरेट करने में कोई परेशानी ना हो। कम से कम दो स्पीड में इसे आपरेट किया जा सके। यदि तीन स्पीड़ हो तो बहुत अच्छा होगा। अच्छे प्रोसेसर में इंडीकेटर भी होना चाहिये।

ब्लेंड की उपयोगिता

बगैर ब्लेंड के प्रोसेसर से कोई कार्य नहीं होगा। यह अच्छी क्वालिटी के स्टेनलैस स्टील से बने होना चाहिये। इनका मजबूत शार्प होना भी आवश्यक है। इनकी थे्रड इस तरह की हो की यह आसानी से बदले जा सकें।

विभिन्न फंक्शन

प्रोसेसर में जितने अटेचमेंट होगें उतने ही अधिक फंक्शन होगें। वैसे इस उपकरण की बाड़ी में एक ही रोटरी स्विच होता है। जिसे 2 अथवा 3 स्पीड़ में आपरेट किया जा सकता है। इसलिये यह फंक्शन की अपेक्षा अटेचमेंट पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है।

प्रोसेसर पर वारंटी

सभी अच्छे ब्रांड प्रोसेसर पर वारंटी देते हैं। यह 1 वर्ष से 2 वर्ष हो सकती है। आप कम से कम एक वर्ष की वारंटी वाला उपकरण चुनें।

सर्विसिंग तथा मेन्टेनेंस

प्रसिद्ध ब्रांड के प्रोसेसर बरसों तक बिना किसी रूकावट के कार्य करते रहते हैं। इन्हें उपयोग के पश्चात अच्छी तरह से रखना चाहिये। इस संबंध में इस लेख में आगे बताया गया है। वारंटी पीरियड में सर्विस सेन्टर पर जायें। उसके पश्चात किसी अच्छे मैकेनिक से सर्विसिंग करायें।

उत्तम खरीद हेतु मार्केट

आप किसी अच्छे शापिंग माल अथवा स्थानीय डीलर से इसे खरीद सकते हैं। लेकिन बेहतर चुनाव के लिये आप आनलाइन खरीदें। वहां से आप उपकरण के रिव्यू पढ़ें, इस लेख में रिव्यू पढ़े आपको चयन में सहायता मिलेगी। आनलाईन खरीद पर वारंटी बिक्री पश्चात सेवा आदि ठीक वैसे ही मिलती है जैसे बाजार से खरीद करने पर। अतः आनलाईन खरीर के आप्शन पर अवश्य विचार करें।

उपयोग हेतु टिप्स

  • फूड प्रोसेसर के अटेचमेंट चुनते समय सही चुनाव करें।
  • जिस कार्य के लिये जो अटेचमेंट हो उससे वहीे कार्य लें।
  • उपकरण के मुनुअल के अनुसार अटेचमेंट फिट करें।
  • इसे समतल स्थान पर रखें।
  • सूखे व साफ स्थान में प्रोसेसर रखकर उपयोग में लें।
  • गीले हाथों से इसे स्पर्श ना करें।
  • अटेचमेंट को सही ढंग से स्टोर करें।
  • ब्लेंड बदलते समय सावधानी रखें, किसी तरह की दुर्घटना ना हो इसका ख्याल रखें।
  • उपकरण की वर्किग कंडीशन में उसे बार बार खोलकर ना देखें।
  • लिड को अनावश्यक रूप से ना खोलें।

आपके प्रश्नों के उत्तर (FAQ)

प्र. फूड प्रोसेसर कितने पावर का खरीदना चाहिये?
उ. हमेशा 800 वाट से 1000 वाट तक के उपकरण का चुनाव करें।
प्र. यह कितनी केपेसिटी का खरीदा जाना चाहिये?
उ. बड़े बाउल की क्षमता कम से कम 2 लीटर तथा विभिन्न जार अलग अलग केपेसिटी के होना चाहिये। छोटा चटनी जार 400 एमएल तथा अन्य जार 1 लीटर को हों तो आपको सुविधा होगी।

प्र. कितने अटेचमेंट का फूड प्रोसेसर खरीदना ठीक होगा?
उ. आपके प्रोसेसर में कम से कम 7 अटेचमेंट होना चाहिये। इससे आपकी सभी दैनिक जरूरतें पूरी हो जायेगीं।
प्र. इसे खरीदना क्यों आवश्यक है?
उ. यह एक मल्टीपरपज उपकरण है। तीन चार किचन उपकरणों के स्थान पर इसका उपयोग किया जा सकता है। इसे खरीदने पर आपको अलग से मिक्सर, ग्राइंडर, जूसर, हैंड ब्लेंडर, हेड मिक्सर खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

best food processor

श्रीमती सुचेता शुक्ला

Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of this article. आप Best Food Processor in India 2022. से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com

Read following article

Leave a Comment