10 Best Sandwich Maker in India Reviews and Buyer’s Guide

10 best sandwich maker in India

इस वेबसाइट पर पुनः आपका स्वागत है। इस बार आप पढ़ेगें सैंडविच मेकर पर आलेख। मित्रों हमारा पूरा प्रयास रहता है कि आपको प्रोडेक्ट की सही व सटीक जानकारी मिले। फिर भी यदि आप कोई कमी पाते हैं तो अवश्य बतायें, हम सुधार करने में खुशी महसूस करेगें। मित्रों आप पढ़ रहे हैं आलेख 10 best sandwich maker in india .

आलेख में आपको प्रोडेक्ट के संबंध में सामान्य जानकारी, रिव्यू तथा ब्रांड, अच्छी खरीद के लिये सुझाव मिलेगें। इसके अतिरिक्त कुशल उपयोग हेतु टिप्स तथा आपके प्रश्नों के उत्तर हमेशा की तरह शामिल है ही।

Our best picks

आइये शुरू करते हैं –

इस लेख को पांच प्रमुख भागों में बांटा गया है

10 best sandwich maker in india

सैंडविच मेेकर की सामान्य जानकारी

Table of content

सैंडविच मेकर के प्रकार

सैंडविच मेकर के प्रकार सामान्यतः नहीं होंते हैं। यह अवश्य है कि best sandwich makers in india की हाॅट प्लेट कई प्रकार की मिलती है। जिसका उपयोग सैंडविच बनाने में किया जाता है। आपको बाजार में यह अनेक साइज व शेप में मिल जायेगीं।

इनसे आप त्रिकोण, स्केअर अथवा अन्य किसी शेप में सैंडविच बना सकते हैं। अतः प्रकार के संबंध में कन्फयूज ना हो। जब भी इसे खरीदें अन्य जरूरी फीचर्स तथा फंक्शन देखकर खरीदें।

उपकरण की तकनीक

यह उपकरण तकनीक के मामले में बहुत ही सरल है। इसमें एक थर्मोस्टेट के साथ क्वाइल लगी होती है। जैसे ही उपकरण पूर्णतः गर्म हो जाता है, यह स्विच आॅफ हो जाता है। इसकी सूचना इंडीकेटर के माध्यम से होती है। संक्षेप में कहा जाये तो यह एक तरह का हीटर है जो इसपर रखी सामग्री को गर्म करके स्वादिष्ट भोजन में बदल देता है।

ब्रांड के अनुसार कुछ परिवर्तन हो सकते हैं। लेकिन यह परिवर्तन केवल उपकरण के शेप तथा आकार प्रकार में ही होते हैं। उनकी तकनीक में परिवर्तन नहीं होता है।

आंतरिक पार्टस

जैसा कि पहले बताया गया है। इसमें सीमित आंतरिक पार्टस होतेे हैं। मुख्य रूप से एक क्वाइल होती है। जिसका संबंध थर्मोस्टेट से होता है। क्वाइल को आवश्यक तापमान पर गर्म करने के पश्चात थर्मोस्टेट उसे स्विच off कर देता है। अतः कहा जा सकता है कि इसमें दो ही आंतरिक पार्टस होते हैं। थर्मोस्टेट एवं क्वाइल

बाहरी पार्टस

इसके बाहरी पार्टस भी कुछ अधिक नहीं होते हैं। इसकी बाडी भी एक तरह से बाहरी पार्टस का काम ही करती है। यह दो भागों में बनी होती है। इस बीच में से जोड़ा जाता है। दोनों भागों केे बीच में सैंडविच रखकर उसे भलीभांति दबाने के लिये लाक सिस्टम होता है। जिससे सैंडविच मेकर के अंदर यह डिस्टर्ब ना हो।

नीचे की ओर स्टेण्ड लगाया जाता है। यह छोटे से गुटके के रूप में होता है। कार्ड को स्टील की स्प्रिंग के माध्यम से उपकरण से जोड़ा जाता है। बाड़ी के उपर की ओर दो इंडीकेटर दिये जाते हैं। यह सामान्यतः हरे एवं लाल रंग दर्शाते हैं। लाल इंडीकेटर का अर्थ है उपकरण को सप्लाई मिल रही है। हरा रंग अंदर रखे सेडविच पकने पर आॅफ हो जाता है।

बनावट तथा अन्य आकर्षण

इस उपकरण की बनावट प्रायः अंडाकार होती हैं वैसे आजकल बाजार में अन्य आकार के सैंडविच मेकर भी उपलब्ध हैं। यह कोटेड स्टील का बना होता है। सामने की ओर हेडिंल लगाया जाता है। जिसे पकड़कर उपकरण की प्लेट पर सैंडविच रखे जाते हैं।

Lock क्लिप भी लगाया जाता है। जिसकी सहायता से आप उपकरण को लाक कर सकते हैं।

कार्य करने की विधि

कार्य के मामले में सैंडविच मेकर की तकनीक सामान्य सी है। जैसे ही क्वाइल को थमोस्टेट के माध्यम से वोल्टेज दिया जाता है। यह गर्म होने लगती है। इसके साथ ही लाल रंग का इंडीकेटर आन हो जाता है। आवश्यक तापमान पर आने के पश्चात यह स्वतः ही आॅफ हो जाता है।

भोजन पकने की क्रिया पूर्ण हो जाने पर लाल रंग का इंडीकेटर इसकी सूचना देता है। इसके off हो जाने का अर्थ है कि अंदर रखी गई सैंडविच तैयार हो गई है।

विभिन्न वाट के सैंडविच मेकर

यह उपकरण बाजार में विभिन्न वाटेज में उपलब्ध है। भारतीय बाजारों में 500 वाट से लेकर 1 किलोवाट तक के सैंडविच मेकर मिल जायेगें। वाटेज बढ़ने पर उपकरण का मूल्य भी बढ़ जाता है। मूल्य में यह वृद्धि विभिन्न ब्रांड की लोकप्रियता पर निर्भर करती है।

अधिक लोकप्रिय ब्रांड के सेडविच मेंकर कीमती होते हैं। वहीं दूसरी ओर अपेक्षाकृत नई कम्पनी के सैंडविच मेकर सस्ते दामों पर मिल जायेगें।

विद्युत व्यय

यह उपकरण अधिक वाटेज का होता है। लेकिन इसे कुछ समय के लिये ही उपयोग में लाया जाता है। सैंडविच बनाने में इसे अधिक से अधिक 15 से 30 मिनिट तक उपयोग में लाया जायेगा। इसलिये इसमें खर्च अधिक नहीं होगा।

उपयोग के पश्चात रखरखाव

इसका रखरखाव अधिक परिश्रम की मांग नहीं करता है। बस आपको इसे उपयोग करने के पश्चात साफ कपडे़ से पौछकर रखना है। इसे कभी भी पानी से साफ ना करें और ना ही कोई केमिकल का उपयोग करें।

कोशिश करें की इसके उपयोग करने पर इसपर कोई दाग धब्बा आदि ना लगे। यदि फिर भी घी, तेल अथवा अन्य दाग लग जाये तो उसे ब्लाटिंग पेपर अथवा अखबार के टुकड़े से रगड़कर साफ कर दें। उसके पश्चात ही उपकरण को स्टोर करें।

You are reading 10 best sandwich maker in india

उपकरण के ब्रांड व रिव्यू

(1) Pigeon Egnite Plus Sandwich Griller

अमेजन पर मूल्य

पीजन दक्षिण भारत की प्रमुख होम एण्ड किचिन एप्लायंसेस निर्माता कम्पनी है। कम्पनी का यह सैंडविच मेकर सफेद कलर का है। इसका पावर 750 वाट है। कम्पनी ने इसमें बड़ी नान स्टिक प्लेट दी है। जिसपर बहुत अच्छी तरह से सैंडविच बनाये जा सकते हैं। उपकरण का हेडिंल बहुत सुविधाजनक है। इसी में लांक दिया गया है।

इंडीकेटर कम्पनी ने बाड़ी के ठीक उपर दिये हैं। सफेद कलर होने के कारण यह जल्दी ही पुराना लगने लगेगा। इस डिवाइस पर कम्पनी 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। कम्पनी को अभी उत्तर तथा पश्चिम भारत में अपनी पहचान और बढ़ानी है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
सुविधाजनक हेडिंलजल्दी मैला होने वाला सफेद कलर
750 वाट पावरइंडीकेटर क्लियर नहीं दिखते
शानदार फिनिश

(2) Bajaj Majesty New SWX-3 Sandwich Toaster

अमेजन पर मूल्य

बजाज का यह उपकरण आधुनिक डिजाइन युक्त है। कम्पनी ने इसे विशेष रूप से डिजाइन किया है। इस उपकरण के हेडिंल की पकड़ अच्छी है। इसका पावर 750 वाट है। प्लेट नान स्टिक कोटिंग से बनी है, यह काफी बड़ी है। जिसमें एक बार में दो सैंडविच बनाये जा सकते हैं। हीटिंग प्लेट गर्म हो जाने पर हरा स्विच आफ हो जाता है।

शानदार फिनिश युक्त आधुनिक उपकरण है। इसे कम स्थान पर स्टोर किया जा सकता है। कम्पनी इसपर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
आधुनिक डिजाइनसफेद कलर जल्दी मैला होता है
750 वाट पावरलाक मजबूत नहीं है
स्टोर करने में आसान है

(3) Philips HD 2393 Sand wich Makers

अमेजन पर मूल्य

भारतीय जानी मानी कम्पनी फिलिप्स का यह सैंडविच मेकर काले कलर का हैं इसका पावर 820 वाट है। इस क्षमता को बहुत अच्छा कहा जायेगा। बाड़ी मेटल की हैं तथा चैकोर आकार की है। इसकी हीटिंग प्लेट नान स्टिक मटेरियल की बनी है। बाड़ी पर ही लाल तथा हरे, दो इंडीकेटर दिये गये हैं।

कम्पनी ने उपकरण की प्लेट काफी गहरी बनाई है। लांक सिस्टम कभी कभी परेशान करता है। हेडिंल कूल ढच है। साफ सफाई करना बहुत आसान है। ब्रांडेड प्रोडेक्ट है, खरीदने पर अवश्य विचार करें। You are reading an article 10 best sandwich maker in india .

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
प्रसिद्ध ब्रांडपरंपरागत डिजाइन
820 वाट हाई पावरटिपीकल लांक सिस्टम
अच्छा सर्विस नेटवर्क

(4) Prestige Sandwich Maker

अमेजन पर मूल्य

प्रेस्टिज भारत की जानी मानी कम्पनी है। यह सैंडविच मेकर ब्लेंक कलर में है। इसका पावर 800 वाट है। उपकरण की हीटिंग प्लेट काफी बड़ी होने के कारण बड़े सैंडविच आसानी से बनाये जा सकते हैं। इसकी प्लेट नान स्टिक है तथा थर्मोस्टेट बहुत शीघ्रता से पावर कटआफ करता है। जिससे उपकरण को जरूरत से अधिक उष्मा नहीं मिलती है।

उपकरण से आप अलग अलग आकार में सेडविच बना सकते हैं। यह इस सैंडविच मेकर की प्रमुख विशेषता है। उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी मिल रही है। यह इसकी श्रेष्ठता सिद्ध करती है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
शानदार फिनिशसीमित सर्विस सेन्टर
हाई पावरबडा आकार
प्रसिद्ध ब्रांड

(5) AGARO Elegant Sandwich Maker

अमेजन पर मूल्य

यह सैंडविच मेकर 800 वाट क्षमता का है। इसमें सेंडविच बनाने के लिये बड़े आकार की प्लेट दी गई है। इसकी प्लेट धारीदार तथा नान स्टिक कोटिंग युक्त है। हेडिंल कूल टच दिया गया है। लेकिन इंडीकेटर हेडिंल के अधिक पास है। जिससे उपयोग करने पर असुविधा हो सकती है। उपकरण का डिजाइन परंपरागत है।

यह उपकरण कम स्थान में स्टोर किया जा सकता है। इसपर कम्पनी 1 वर्ष की अच्छी खासी वारंटी दे रही है। Vetronix is best grilled sandwich maker india .

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
बड़ी हीटिंग प्लेटसामान्य डिजाइन
कूल टच हेडिंलटिपीकल इंडीकेटर
स्टोर करने में आसान

(6) INALSA Easy Toast Sandwich Griller

अमेजन पर मूल्य

भारतीय कम्पनी इनाल्सा का यह Sandwich maker सफेद कलर का है। This is best griller. इसका पावर 750 वाट है। कम्पनी ने इसे चैकोर आकार में पेश किया है। इसकी हीटिंग प्लेट काफी बड़ी है, इसपर बड़े सैंडविच आसानी से बनाये जा सकते हैं। हेडिंल कूल टच है, लेकिन पूरी तरह से बाड़ी से जुड़ा हुआ है। इसलिये कभी कभी परेशान करता है।

इंडीकेटर तथा लांक बहुत सुविधाजनक दिये गये हैं। इसका ओवर हीटिंग प्रोटेक्शन सिस्टम इसे खास बनाता है। सफेद कलर के साथ समस्या यह है कि यह जल्दी ही मैला लगने लगता है। कम्पनी उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
जाना पहचाना नामअसुविधाजनक हेडिंल
ओवर हीटिंग प्रोटेक्शन सिस्टमबड़ा आकार
हाई 750 वाट पावर

(7) Prestige PSMFS Sandwich Toaster

अमेजन पर मूल्य

प्रेस्टीज भारत की जानी मानी कम्पनी है। कम्पनी का prestige sandwich makers . 700 वाट का है। इसे दो रंगों में बाजार में उतार है। इंडीकेटर बहुत ही क्लियर तथा बड़े हैं। हीटिंग प्लेट काफी गहरी तथा नान स्टिक है। हेडिंल कूल है, जिससे आपके हाथों को गर्मी महसूस नहीं होगी।

Lock अवश्य थोड़ा सा कठिनाई से लगेगा। उपकरण का बेस अच्छा व मजबूत दिया गया है। जिससे यह उपयोग में लेते समय हिलेगा नहीं। कम्पनी इस उपयोगी प्रोडेक्ट पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। अच्छी खरीद है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
स्थापित ब्रांडटिपिकल हेडिंल लाक
आकर्षक डिजाइनएवरेज मटेरियल क्वालिटी
विशाल सर्विस नेटवर्क

(8) Russell Hobbs RST750SW Sandwich Toaster

अमेजन पर मूल्य

रसेल का यह उपकरण 750 वाट का है। कम्पनी ने इसे दो खुबसूरत रंगों में बाजार में पेश किया है। इसकी हीटिंग प्लेट की बनावट तथा गहराई काफी अच्छी है। इससे सैंडविच बनाने में परेशानी नहीं होती है। उपकरण का हैडिंल काफी सुविधाजनक है।

हेडिंल काफी बड़ा तथा सुविधाजनक है। उपकरण में छोटे से इंडीकेटर दिये गये हैं। लेकिन यह दिखाई देने योग्य हैं। कूल बाड़ी आपको परेशानी नहीं होने देगी। अच्छा लुक तथा मटेरियल उपयोग में लिया गया है। कम्पनी इसपर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
अधिक वाटेजसीमित सर्विस सेन्टर
आकर्षक डिजाइनअधिक लोकप्रिय ब्रांड नहीं
गहरी हीटिंग प्लेट

(9) Morphy Richards Grill Sandwich Toaster 

अमेजन पर मूल्य

मरर्फी रिसडर्स के उपकरण भारत में काफी प्रसिद्ध हैं। यह सेंडविच मेकर 750 वाट का है। इसे अच्छा पावर कहा जायेगा। कम्पनी ने इस उपकरण को दो रंगों में बाजार में उतारा है। इसकी हीटिंग प्लेट दिखने में साधारण है, लेकिन पावरफुल परफार्मेस देती हैं इसमें सैंडविच जलने अथवा कच्चे रह जाने की समस्या नहीं आती है।

हेडिंल सुविधाजनक हैं, लेकिन लाक तथा इंडीकेटर बहुत आकर्षक नहीं करते हैं। कम्पनी इस प्रोडेक्ट पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
स्थापित ब्रांडएवरेज लाक
पावरफुल परफार्मेससाधारण इंडीकेटर
हाई पावर क्वाइल

(10) Kenstar KTG02KGP-DBH Toaster Grilli

अमेजन पर मूल्य

भारतीय कम्पनी केनस्टार का यह सैंडविच मेकर ब्लेक कलर में है। इसका पावर 750 वाट है। यह पावर सैंडविच बनाने के लिये पर्याप्त है। उपकरण की हीटिंग प्लेट बड़ी वा नान स्टीक है। इंडीकेटर व हेडिंल सुविधाजनक हैं थर्मोस्टेट बहुत परफेक्ट ढंग से क्वाइल तापमान को मेन्टेंन करता है।

लुक बहुत एवरेज है, तथा मटेरियल क्वालिटी हल्की लगती है। फिर भी यह सैंडविच मेकर परफार्मेस के मामले में काफी अच्छा है। आपकी कुकिंग परफेक्ट होगी, मटेरियल खराब नही होगा। विश्वास के साथ खरीद सकते हैं।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
हाई 750 वाट पावरसीमित सर्विस सेन्टर
बड़ी हीटिंग प्लेटएवरेज लुक
सटीक लाक सिस्टम व हेडिंल

10 best sandwich maker in india

अच्छी खरीद के लिये सलाह (Buyer’s guide)

Sandwich maker brands

जब भी किसी होम एप्लायंसेस के खरीदने की बात आती है, ब्रांड का प्रश्न हमेशा सामने आता है। यह सही है कि ब्रांडेड उपकरण लोकल की अपेक्षा काफी अच्छे होते हैं। कुछ होम एप्लायंसेस के साथ तो समझौता किया जा सकता है। लेकिन Sandwich maker के साथ नहीं। अतः आप जब भी इसे खरीदें, ब्रांडेड ही खरीदें। वैसे भी यह स्थानीय निर्माता द्वारा बनाकर बाजार में लाया नहीं गया है।

भारत के बाजार में बजाज, प्रेस्टीज, फिलिप्स, मरर्फी रिचर्डस, नोवा, इनाल्सा, केनस्टार एवं पीजन जैसे ब्रांड उपलब्ध हैं। आप इसके अतिरिक्त अन्य ब्रांड भी खरीद सकते हैं। लेकिन कभी भी पुराना अथवा अनजान ब्रांड ना खरीदें।

Different model

इस उपकरण को बनाने वाले ब्रांड अनेक मांडल नहीं बनाते हैं। यदि किसी में अंतर होता है तो वह केवल पावर का होता है। अतः मांडल का सलेक्शन आपके लिये सीमित है। कुछ कम्पनियां गहरी नान स्टिक प्लेट युक्त मांडल बनाती हैं।

वहीं कुछ सपाट तथा squire आकार की प्लेट बनाती है। आपको इससे बहुत अधिक फर्क नहीं पड़ेगा, ना ही इससे पकने वाले sandwich की क्वालिटी में कोई अंतर आयेगा। अतः माडल की अपेक्षा पावर पर अवश्य ध्यान दें। आप पढ़ रहे हैं आलेख 10 best sandwich maker in india

Function of apparatus

यह उपकरण केवल और केवल sandwich बनाने के काम आता है। इसे आप अन्य किसी काम में नहीं ले सकते हैं। यह अवश्य है कि इसकी सहायता से आजकल कई प्रकार के सेंडविच बनाये जा सकते हैं। सभी में ब्रेड का उपयोग किया जाता है। बनने वाली डिस के नाम अलग अलग हो सकते हैं। लेकिन बेस केवल एक ही होता है। अतः इस उपकरण के अधिक फंक्शन नहीं हैं।

आप जब भी खरीदें, क्वालिटी देखें, प्लेट गहरी तथा बड़ी होना चाहियें। यह उपकरण आटोमेटिक रूप से गर्म हो जाता है, तब इसका लाल इंडीकेटर आफ हो जाता है। हरा इंडीकेटर आफ होने का अर्थ है आपकी कुकिंग कम्पलीट हो गई है। अतः इन दो फंक्शन के आधार पर आप इसे अच्छी तरह से काम में ले सकते हैं।

Easiness of cooking

इस उपकरण को काम में लेना अत्यधिक सरल है। आप इसकी सहायता बहुत अच्छे रेस्टारेंट क्वालिटी के sandwich बना सकते हैं। इसकी प्लेट को अच्छी तरह से गर्म करके इसे उपयोग में लेेना है। प्रत्येक कम्पनियां उपकरण के साथ रेसिपी बुक उपलब्ध कराती हैं।

आप उसका अध्ययन करें, घर पर ही स्वादिष्ट तथा ताजे सेंडविच नाश्ते के लिये बना लेगीं। सेंडविच बनाने की अन्य विधियां जानना है तो यू टयूब पर अनेक वीडियो है, जिसने जानकारी मिल जायेगी।

Read another article on Steam Iron on Home & Kitchen Appliances.

Necessary power for easy cooking

अच्छे sandwich बनाने के लिय आपके पास पर्याप्त पावर वाला उपकरण होना चाहिये। आप कम से कम 700 वाट का उपकरण खरीदें। यदि 500 वाट का लेगें तो भी काम चल जायेगा। लेकिन इससे कम का सेंडविच मेकर आपके किसी काम का नहीं हैं। उसे ना ही खरीदें तो बेहतर है।

700 वाट से अधिक के उपकरण बहुत अच्छी तरह से बेकिंग का कार्य करते हैं। इनमें आटों कट आफ फंक्शन होता है। जिससे ना तो अधिक जलने का संश्य रहता है एवं ना ही अधपके अथवा कच्चे सेंडविच मिलते हैं। अतः पावर एक ऐसा फेक्टर है, जिसपर ध्यान देना अति आवश्यक है।

Consumption of electricity

इस उपकरण में अधिक बिजली खर्च नहीं होती है। क्योंकि इसका उपयोग कुछ मिनिट के लिये ही होता है। उसके पश्चात यह स्वतः ही स्विच आफ हो जाता है। अतः भले ही यह अधिक वाटेज का हो, खपत कम ही होगी। इसके खराब हो जाने पर खपत बिलकुल भी नहीं होगी।

इसलिये अन्य होम एप्लायंसेस की तरह से इसे बिजली खपत को आधार मानकर नहीं खरीदा जा सकता। आप कम वाटेज का उपकरण लेगें तो उसमें कुछ समय अधिक लगेगा। वहीं दूसरी ओर अधिक वाटेज का Sandwich maker कम समय में कुकिंग का कार्य पूर्ण कर देता है।

Warranty & service availability

किसी भी विद्युत उपकरण पर वारंटी अवश्य ही होना चाहिये। आप कम से कम 1 वर्ष की वारंटी युक्त उपकरण खरीदें। यदि कोई ब्रांड वारंटी नहीं देता है तो उसे ना खरीदें। क्योंकि जो भी खराबी आना हो, वह उपयोग के शुरूआती महिनों में ही आती है। उसके पश्चात सही ढंग से उपयोग में लेने पर कोई खराबी नहीं आयेगी।

सर्विस सेन्टर भी आपके आसपास ही होना चाहिये। क्योंकि वारंटी पीरियड मेें इसे सर्विस की आवश्यकता पड़ सकती है। उसके पश्चात प्रत्येक छोटे बड़े स्थानों पर कुशल मैकेनिक उलब्ध हैं। आप उनसे रिपेरिंग करा सकते हैं। Also read 10 best idli maker in India with review & guide.

Benefits of online buying

आनलाईन खरीदने के अनेक लाभ है। पहला तो यह कि आपको उस समय मिलने वाले डिस्काउंट उपलब्ध हो जाते हैं। वारंटी, एसेसरीज, रेसिपी बुक तथा सर्विस का्रर्ड भी मिलता है। इसके अतिरिक्त आप अनेक पेमेंट मोड से इसे खरीद सकते हैं।

यदि फिर भी पसंद ना आये तो बदल सकते हैं। उपयोगी ना लगने पर वापस कर सकते हैं, आपका पूरा पैसा वापिस मिल जायेगा। You are reading an article 10 best sandwich maker in india

This is article on 10 best sandwich maker in india

Our best picks

उपरोक्त सभी Sandwich maker बहुत अच्छे हैं। अब भी आप कन्फयूज है तो हमारे अनुसार निम्न पर विचार कर सकते हैं —

(1) सीमित बजट के अंदर आप Vetronix Sandwich Maker खरीद सकते हैं। इसका मूल्य 695 रूपये है। यह बढ़िया सैंडविच मेकर 1000 रुपए से कम कीमत में है।

(2) आपके परिवार की सभी जरूरतें पूरा करने के लिय Russell Hobbs Sandwich Toaster आप पर विचार करें। इसका मूल्य 1469 रूपये है।

उपयोग हेतु टिप्स

  • अपने परिवार की जरूरतें देखकर ही Sandwich maker खरीदें।
  • उपकरण खरीदने से पहले वाटेज पर अवश्य ध्यान दें।
  • हमेशा लोकल की अपेक्षा ब्रांडेड को ही महत्व दें।
  • कुकिंग से पहले सभी तैयारी करके रख लें।
  • कुकिंग के समय उपकरण पर ही ध्यान रखें।
  • Sandwich maker को सर्विस मेनुअल में दिये गये निर्देशों के अनुसार सप्लाई दें।
  • अच्छी क्वालिटी के sandwich बनाने के लिये ताजा bread तथा अन्य मटेरियल का उपयोग करें।
  • उपकरण के उपयोग करने के पश्चात साफ सफाई करके रखें।
  • सफाई करने के लिये केवल सूखे कपड़े का उपयोग करें।
  • चिकनाई वाले स्थानों पर ब्लाटिंग पेपर अथवा पुराने अखबार के टुकड़े का उपयोग करें।
  • किसी भी हालत मे पानी, डिटरर्जेट अथवा साबुन का प्रयोग ना करें।
  • इसे हमेशा साफ एवं हवादार स्थान पर स्टोर करें।

घर पर ही स्वादिष्ट Sandwich बनाने की विधि

घर पर ही सिंपल सैंडविच स्वादिष्ट सेंडविच पकाना आसान है। आप इसके लिये ताजी स्लाइस ब्रंेड लें, उन पर देशी घी अथवा मक्खन लगा दें। किसी प्लेट में दो ब्रेड को रखे उसके उपर गाजर, मूली, टमाटर, ककडी जैसे अन्य सब्जियों के टुकड़े रखें। इसपर जीरा पाउडर, आवश्यकतानुसार नमक तथा गरम मसाला बुरक दें। उसके पश्चात इस बे्रड पर दूसरा बे्रड का पीस रखें।

इसी तरह से जिसते आवश्यक हो उतने पेयर तैयार कर लें। अब Sandwich maker की प्लेट पर घी अथवा मक्खन लगाये। दोनों प्लेट पर इन bread के पेयर को रख दें। उसके पश्चात Sandwich maker का ढक्कन लगाकर लांक कर दें।

अब पावर आन करें। कुछ देर बार लाल इंडीकेटर आफ हो जायेगा। जब ग्रीन इंडीकेटर भी आफ हो जाये तो सेंडविच चेक करें। आपके गर्मागरम sandwich तैयार हैं। इन्हें जरूरत के अनुसार कुछ और बेक किया जा सकता है। परिवार के सदस्यों तथा मेहमानों को टमाटर सास तथा आचार के साथ सर्व करें।

आप अपने परिवार के लिये जूसर खरीदना चाहते हैं। पढ़े आलेख Best double door refrigerator under rs. 30000 in India.

Read about best Roti Maker in India.

आपके संभावित प्रश्नों के उत्तर

प्र. मुझे कितने पावर का Sandwich maker खरीदना चाहिये?
उ. आप हमेशा 700 वाट का उपकरण खरीदें।
प्र. लेकिन मेरा काम 500 वाट से चल जायेगा, क्या खरीदना चाहिये?
उ. हां, अवश्य खरीद सकते है। लेकिन कुकिंग की क्वालिटी से समझौता करना पड़ सकता है।
प्र. क्या इसकी रिपेरिंग घर पर की जा सकती है?
उ. जी नहीं।
प्र. क्या वारंटी होना आवश्यक है?
उ. हां, कुकिंग की शुरूआत में आपको वारंटी की आवश्यकता पड सकती है।
प्र. क्या स्थानीय बाजार से खरीदना चाहिये?
उ. यदि आपको खरीद पश्चात सेवा, सभी एसेसरीज तथा वारंटी मिलती है तो अवश्य खरीदें।
प्र. मुझे हमेशा क्या ब्रांडेड Sandwich maker ही खरीदना चाहिये?
उ. हां, इससे आपको लम्बे समय तक किसी खराबी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

10 best sandwich maker in india

श्रीमती सुचेता शुक्ला

Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of this article. आप 10 best sandwich maker  से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com

साइट पर निम्न दो लेख अवश्य पढ़ें —