Best Electric Kettle Price in India 2022 with Reviews & Buying Guide

Best Electric Kettle Price in India 2022

Best Electric Kettle Price आपका किचन एण्ड होम एपलायंसेस पर सादर अभिवादन है। यह रिव्यू एवं बाइंग गाइड इलेक्ट्रिक केटल जैसे महत्वपूर्ण उपकरण पर है। आजकल इसे भारत में बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है। लेख में इलेक्ट्रिक केटल की सामान्य जानकारी, रिव्यू तथा खरीदने के लिये सलाह है। इसके साथ ही खरीदने एवं उपयोग के लिये टिप्स तथा आपके संभावित प्रश्नों के उत्तर हैं। फिर भी यदि आपको कोई प्रश्न पूछना है अथवा किसी अन्य तरह की जानकारी उपकरण के संबंध में प्राप्त करना चाहते हैं तो अवश्य मेल करें। मेंल आइडी इस लेख के अंत में दी गई है। आपकी शंका समाधान तथा प्रश्नों के उत्तर देने में प्रसन्नता होगी। आपकी अपनी मातृ भाषा हिंदी में हमारा यह प्रयास कैसा लग रहा है? आपके अमूल्य विचारों से अवश्य अवगत करायें। मित्रों आप पढ़ रहे हैं आलेख, इलेक्ट्रिक केटली प्राइज/Best Electric Kettle Price in India 2022.

आइये शुरू करते हैं–

लेख को चार प्रमुख भागों में बांटा गया है-

क्या आपके किचन में हेंड मिक्सर है? यदि नहीं तो अवश्य होना चाहिये। आजकल इसके बर्गर किचन के कार्य अधूरे हैं। जानकारी के लिये पढ़े आलेख, Best Electric Hand Mixers for Home.

इलेक्ट्रिक केटल की सामान्य जानकारी

Table of content

Type of Kettle

यह भारतीय परिवारों का पसंदीदा उपकरण रहा है। बरसों से घरों में इसका उपयोग होता रहा है। प्रायः प्रत्येक घर में यह मिल जायेगी। परंपरागत केटली धातु से बना उपकरण है जिसका उपयोग दूध, चाय अथवा काफी को सर्व करने एवं गर्म रखने में किया जाता है। यदि इसे बिजली से आपरेट किया जाये तो यह इलेक्ट्रिक केटली कहलाने लगती है। अतः हम मौटे तौर पर कह सकते हैं कि यह दो प्रकार की होती है। नान इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रिक। you are reading Best Electric Kettle Price in India 2022.

Technic of appliance

यह उपकरण बिजली की क्वाइल से तरल सामग्री को गर्म करता है। यह क्वाइल नाइक्रोम तार की बनी होती है। जब निकल-क्रोमियम मिश्र धातु से बने तार में धारा प्रवाहित होती है तो यह गर्म हो जाता है। जिससे इसके सम्पर्क में आने वाली तरल सामगी भी गर्म होने लगती है। जब एक निश्चित तापमान पर पदार्थ गर्म हो जाता है तब क्वाइल कटआफ होकर आफ हो जाती है। यह कार्य इस उपकरण में लगा थर्मोस्टेट करता है। अतः इस उपकरण के लिये बिजली की आवश्यकता पड़ती है। हेंड ब्लेंडर की तकनीक भी कुछ अलग नहीं है। आप इसे भी खरीद सकते हैं।

Internal parts

इस उपकरण में निम्नलिखित आंतरिक पार्टस होते हैं-
क्वाइल : जैसा की बताया गया हैै यह नाइक्रोम मिश्र धातु की बनी क्वाइल होती है। जिसमें धारा प्रवाहित होने पर यह लाल गर्म हो जाती है।
थर्मोस्टेट : यह क्वाइल के अपेक्षित तापमान पर गर्म होने पर इसे बंद करता है। यह एक तरह का धारा नियंत्रक होता है।
आंतरिक भाग : यह भाग धातु का बना होता है। सामान्यतः स्टेनलैस स्टील अथवा किसी अच्छे सुचालक से इसे बनाया जाता है।

External parts

इस उपकरण के बाहर की ओर प्लास्टिक का बना हुआ आवरण होता है, जिसके अंदर तरल सामग्री गर्म करने वाला बर्तन फिट होता है। यह अच्छी क्वालिटी के एबीएस प्लास्टिक से बनाया जाता है। इस पर अपर साइड में ढक्कन लगाया जाता हैं। बाड़ी पर ही इंडीकेटर लगा होता है, यह उपकरण से संबंधित सूचनाएं देता है। आजकल सभी अच्छे इलेक्ट्रिक केटली में नीचे का भाग डिटेचेबल होता है। जिसमें कार्ड लगी होती हैं इसी के अंदर क्वाइल लगायी जाती है। तरल पदार्थ के गर्म हो जाने के पश्चात इस पर से केटली को हटाकर अलग किया जाता है।

आप पढ रहे है आलेख, Best Electric Kettle Price in India 2022

Different function

इस इलेक्ट्रिक केटली में बहुत अधिक फंक्शन नहीं होते हैं। आप इसे निश्चित तापमान पर सेट कर सकते हैं। यह उस तापमान पर सामग्री गर्म करने के पश्चात आफ हो जाती है। इसके अतिरिक्त सामग्री के भार एवं तापमान के अनुसार भी यह अपेक्षित तापमान पर आफ होती है।

Power & Capacity

यह उपकरण भारतीय बाजार में विभिन्न पावर में उपलब्ध है। इसके पावर को वाट में मापा जाता है। सामान्यतः 1000 वाट से 2000 वाट तक के इलेक्ट्रिक केटली बाजार में मिल जाती है। इसकी क्षमता को लीटर में मापते हैं। प्रायः घरों में 1 लीटर से 2 लीटर क्षमता वाले उपकरण पसंद किये जाते हैं। फिर भी 1500 वाट पावर तथा 1.5 लीटर क्षमता की इलेक्ट्रिक केटली अधिक पसंद की जाती है।

Electricity consumption

यह उपकरण 1500 वाट से 2000 वाट पावर को होता है। लेकिन इसे आप अधिक से अधिक 15 से 25 मिनिट तक उपयोग में लेते हैं। इस स्थिति में अधिक पावर होते हुये भी यह कम बिजली की खपत करती है। इसका कारण यह है कि यह कम समय के लिये वर्किग में रहती है।

Maintainance & storage

इसका मेन्टेनेंस बहुत आसान है। उपयोग के पश्चात अंदर से गर्म पानी से इसे साफ किया जाता है। बाहरी भाग को सूखे कपड़े से साफ कर इसे सूखे स्थान पर स्टोर करना चाहिये। कभी भी इसे पानी से ना धोयें और ना ही धूप अथवा अधिक नमी के सम्पर्क में आने Best Electric Kettle Price in India 2022.

रिव्यू तथा खरीदने के लिये सलाह

1. Prestige Electric Kettle

अमेजन पर मूल्य

प्रसिद्ध ब्रांड प्रेस्टीज की यह इलेक्ट्रिक केटली 1.5 किलोवाट की है। इसकी क्षमता 1.5 लीटर है। यह स्टेनलैस स्टील से बनाई गई है। इसमें कंसील्ड एलीमेंट का उपयेाग किया गया है। इसका इंडीकेटर पानी के बायल हो जाने के पश्चात अपने आप आफ हो जाता है। इसके नीचे का बेस अलग किया जा सकता है। यह 360 डिग्री पर घूम सकता है। केटल में सुविधाजनक हेडिल लगाया गया है। उपकरण का एक्सट्रा फास्ट बायलर इसे और भी उपयोगी बनाता है। क्योंकि यह 1500 वाट का है। अपर साइड में दिया गया लिंड आपरेट करने में आसान है। केटली की टोंटी इस तरह से डिजाइन की गई है कि यह सरलता से लिक्विड को बाहर निकाल सकती है। इस उपकरण की बनावट शानदार तथा आकर्षक है। कम्पनी इस पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : प्रेस्टीज के उपकरण बनावट तथा अच्छी क्वालिटी के लिये जाने जाते है। स्टेनलैस स्टील का बना यह उपकरण लम्बे समय तक अच्छी सर्विस देगा। कम्पनी ने डिजाइन करने में आकर्षण के साथ साथ सुविधा का भी ख्याल रखा है। prestige electric kettle price is high. लेकिन अच्छी क्वालिटी के कारण अवश्य खरीदें। आप पढ रहे है आलेख, Best Electric Kettle Price in India 2022.

उपकरण की विशेषताएं

  • स्टेनलैस स्टील डिजाइन
  • हाई पावर उपकरण
  • डिटेचेबल बेस
  • एक्सट्रा फास्ट बायलर

2.Pigeon by Stovekraft Amaze Plus Electric Kettle

अमेजन पर मूल्य

भारतीय बाजार के उभरते हुये ब्रांड Pigeon की यह electric kettle 1500 वाट पावर की है। इसकी क्षमता 1.8 लीटर है। धातु से बनी मिरर फिनिशिंग वाली यह केटली आटो कट आफ के साथ उपलब्ध है। इसका बेस डिटेचेबल है, साथ में लम्बी डोरी का उपयोग किया गया है। हेडिंल को सुविधाजनक तथा बड़ा बनाया गया है। अच्छे रिजल्ट के लिये इसमें कंसील्ड एलीमेंट लगाया गया है। केटली के बेस को 360 डिग्री पर घुमाया जा सकता है। यह 1.8 लीटर पानी को 5 से 7 मिनिट में गर्म कर देती है। इससे इसकी उपयोगिता का पता चलता है। नीचे के भाग को अलग करके इसे साफ करना आसान है। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : यह electric kettle 1.8 लीटर क्षमता की है। इसलिये बड़े परिवार की जरूरतें इससे पूरी हो जाती है। शानदार मिरर फिनिशिंग तथा डिजाइन इसे खरीदने के लिये प्रेरित करते हैं।

उपकरण की विशेषताएं

  • 1.8 लीटर केपेसिटी
  • आकर्षक मिरर फिनिशिंग
  • सुविधाजनक हेडिंल
  • सफाई करना आसान है

Best Electric Kettle Price in India 2022 for Indian kitchen.

3. Kitchoff Automatic Stainless Steel Electric Kettle

अमेजन पर मूल्य

की यह इलेक्ट्रिक केटल 1500 वाट पावर तथा 1.8 लीटर क्षमता की है। इसे बनाने में स्टेनलैस स्टील का उपयोग किया गया है। इसमें डिटेचेबल बेस है जिसके अंदर कंसील्ड एलीमेंट लगाया गया है। इसमें आटो शटआफ इंडीकेटर लगाया गया है। यह आटोमेटिक सेंसर टेक्नालाजी के कारण अच्छी तरह से कार्य करता है। हेडिंल बड़ा मजबूत तथा स्विच के साथ है, इससे केटली को आपरेट करना सरल है। केटल का 360 डिग्री स्वाइवल बेस सरलता से अलग हो जाता है। लेकिन इसके ढक्कन को अलग नहीं किया जा सकता है। केटल की सफाई करना सुविधाजनक है। कम्पनी इस पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।


खरीदने के लिये सलाह : हाई पावर तथा अच्छी केपेसिटी वाली यह केटल आकर्षक तथा सूबसूरत है। इसका हेडिंल स्विच के साथ लगाया गया है। इसलिये इसे आवश्यकता पड़ने पर आफ किया जा सकता है। अच्छी खरीद है।

उपकरण की विशेषताएं

  • हाई पावर तथा केपेसिटी
  • स्वाइवल बेस
  • शानदार डिजाइन
  • बड़ी टोंटी

घर पर लांड्र्री जैसी शानदार स्त्री करने के लिये आपक पास अच्छी ड्राय आयरन होना आवश्यक है। आपके पास यह पहले से होगी ही।

4. Kent Vogue Electric Kettle

अमेजन पर मूल्य

केट कम्पनी की यह इलेक्ट्रिक केटली 1.2 लीटर क्षमता की है। इसका पावर 1500 वाट है। इसकी बाडी तथा टोंटी स्टेनलैस स्टील से बनाई गई है। उपकरण के बड़े आकार के हेडिंल में स्विच दिया गया है। नीचे की ओर इंडीकेटर है। जिसके ठीक नीचे की तरफ डिटेचेबल प्लेट है। जिसमें कंसील्ड एलीमेंट लगाया गया है। इसका आटो कट आफ अच्छी तरह से काम करता है। यह पानी को जल्दी उबाल देता है। पावर अधिक होने के कारण इसमें यह संभव है। इस उपकरण की साफ सफाई करना बहुत आसान है। इसे डिटेचेबल प्लेट से हटाकर साफ किया जा सकता है। डिजाइन आकर्षक तथा फिनिशिंग काफी अच्छी है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : केंट का यह इलेक्ट्रिक केटली अच्छी फिनिशिंग के साथ उपलब्ध है। लेकिन इसकी क्षमता केवल 1.2 लीटर है। जिससे यह बड़े परिवार के लिये बहुत उपयोगी नहीं है। यदि आपका परिवार तीन अथवा चार सदस्यों का है तो अवश्य खरीदें। Food processor is complete kitchen appliance. Read buyers guide & reviews.

उपकरण की विशेषताएं

  • 1500 वाट पावर
  • शानदार बनावाट
  • लम्बी कार्ड
  • सुविधाजनक हेडिंल

5. Inalsa Electric Kettle

अमेजन पर मूल्य

इनाल्सा का यह इलेक्ट्रिक केटली 1.8 लीटर क्षमता का है, इसका पावर 1.5 वाट है। यह हाई क्वालिटी ग्लास की बनी है। यह पूरी क्षमता का पानी 3 से 4 मिनिट में बायल करती है। इसमें डिटेचेबल बेस के साथ कंसील्ड फिलामेंट का उपयोग किया गया है। जिससे अच्छा परिणाम मिलता है। बाडी पर पानी के लिये इंडीकेटर दिया गया है। जिससे केटली के अंदर पानी की मात्रा का पता चलता है। इसमें कम्पनी ने ओवर हीटिंग प्रोटेक्शन का उपयोग किया है। जिससे उपकरण खराब होने से बच जाता है। आटो कट आफ भी पावरफुल तथा उपयोगी है। कम्पनी इस शानदार केटली पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : इनाल्सा भारत का स्थापित ब्रांड है। यह कांच का बना हुआ केटल है, जिसमें प्लास्टिक के बड़े हेडल का उपयोग किया गया है। कांच का होने के कारण टूटने का डर हमेशा बना रहेगा। यह अवश्य है कि यह कांच अनब्रेकेबल है। फिर भी यदि आपको पारदर्शी बाड़ी वाला केटल चाहिये तो अवश्य खरीदें। read Best Electric Kettle Price in India 2022.

उपकरण की विशेषताएं

  • स्थापित ब्रांड
  • हाई पावर
  • बाड़ी पर इंडीकेटर है
  • कंसील्ड क्वाइल

Best Electric Kettle Price in India 2022

Please read review on Single burner Gas stove.

6. HAVELLS Aqua Plus Kettle

अमेजन पर मूल्य

हेवल्स का यह मल्टीपरपज इलेक्ट्रिक केटल काले खूबसूरत कलर में बाजार में पेश किया गया है। इसका पावर 1500 वाट तथा केपेसिटी 1.2 लीटर है। अतः यह उपकरण 3,4 लोगों के परिवार के लिये अधिक उपयोगी है। इसमें इंटीगे्रटेड स्टील फिल्टर लगाया गया है। इसका बेस डिटेचेबल है इसे अलग किया जा सकता है। बाडी को कम्पनी ने कूल टच बनाया है, क्योंकि यह दोहरी दीवार का बना है। इसके साथ ही हेडिंल को सुविधाजनक ढंग से डिजाइन किया गया है। लिंड भी स्टेनलैस स्टील से बनाया गया है। आटो कट आफ तथा ओवर हीट प्रोटेक्शन भी इसमें है। जिससे आप इसे सुरक्षित ढंग से उपयोग में ले सकते हैं। कम्पनी इस उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : हेवल्स भारत का जाना पहचाना ब्रांड है। यह केटली पीमियम फीचर के साथ उपलब्ध है। इसमें डबल बाडी का उपयोग किया गया है। अंदर की बाडी को स्टील से बनाया गया है। इसलिये यह कूल टच बाड़ी वाला उपकरण है। टोंटी को भी काफी अच्छे तरीके से लगाया गया है। इससे आउटपुट की बर्बादी नही होती है। अधिक कीमत होते हुये भी आप इसे खरीद सकते हैं। You are reading Best Electric Kettle Price in India 2022.

उपकरण की विशेषताएं

  • कूल टच बाडी
  • हाई पावर
  • 2 वर्ष की वारंटी
  • हेवल्स की तकनीक तथा सविसिंग सुविधा

Best Electric Kettle Price in India 2022 is useful for your kitchen.

7. iBELL SEK15L Premium Electric Kettle

अमेजन पर मूल्य

उभरते हुये ब्रांड आईबाल का यह केटल 15 लीटर क्षमता का है। इसका पावर 1.5 किलो वाट है। इसे कम्पनी ने आकर्षक चमकदार फिनिश के साथ पेश किया हैं इसमें बड़ा तथा सुविधाजनक हेडिंल तथा ढक्कन लगाया गया है। बाडी को स्टेनलैस स्टील से बनाया गया है। यह आटो शटआफ तथा डिटेचेबल बेस के साथ उपलब्ध है। जिसमें कंसील्ड क्वाइल का प्रयोग किया गया है। इंडीकेटर को बाडी के ठीक नीचे की ओर दिया गया है। यह वर्किग के पश्चात आफ होकर उपकरण की सुरक्षा करता है। कम्पनी उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : आईबाल इस क्षेत्र में नया ब्रांड है। लेकिन कम्पनी ने शुरू से ही क्वालिटी तथा डिजाइन पर ध्यान दिया है। जिसके परिणामस्वरूप यह अच्छी केटली आपके खरीदने के लिये उपलब्ध है। बजट के अंदर उपलब्ध इस उपकरण को खरीदा जा सकता है।

उपकरण की विशेषताएं

  • चमकदार फिनिशिंग
  • स्टेनलैस स्टील बाडी
  • डिटेचेबल बेस
  • बड़ी लीड

8. Greenchef Automatic SS Electric Kettle

अमेजन पर मूल्य

अपेक्षाकृत नये ब्रांड Greenchef की यह केटली स्टेनलैस स्टील से बनी है। इसकी क्षमता 1.5 लीटर तथा पावर 1 किलोवाट है। कम्पनी ने इसमें बड़े आकार का सुविधाजनक हेडिंल लगाया है। जिसके साथ ही upper side में स्विच है। बाडी पर नीचे की ओर इंडीकेटर दिया गया है। इस केटली का बेस डिटेचेबल है, जिसमें बड़ी डोरी लगाई गई है। बेस को चारों तरफ 360 degree घुमाया जा सकता है।

केटली में पानी गर्म हो जाने पर यह स्वतः आफ हो जाती है। इसी तरह से इसमें पावर कट आफ दिया गया है। जिससे उपकरण की सुरक्षा होती है। चमकदार फिनिशिंग तथा डिजाइन आकर्षित करती है। पार्टस की क्वालिटी ठीक ठाक है। उपकरण को ग्लास फिनिश में बनाया गया है। कम्पनी इस पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : यह केटली बड़े 3 अथवा 4 लोगों के परिवार के लिये उपयोगी है। इसमें बेस के साथ ही कार्ड बाइंडर दिया गया है। जिससे कार्ड को लपेटने व उपकरण के स्टोरज में सुविधा हो जाती है। पार्टस बहुत अच्छी क्वालिटी के नहीं दिखाई देतेे हैं। कम कीमत में उपलब्ध होने के कारण इसे खरीद सकते हैं।

उपकरण की विशेषताएं

  • 3 अथवा 4 लोगों के परिवार के लिये उपयोगी
  • कार्ड बाइंडर के साथ डिटेचेबल बेस
  • Glass finish डिजाइन
  • केवल रूपये 499 में उपलब्ध

9. Philips HD9306/06 Electric Kettle

अमेजन पर मूल्य

फिलिप्स ब्रांड से हर भारतीय परिचित है। इसके उपकरण क्वालिटी तथा डयूरेबिलटी के लिये जाने जाते हैं। यह केटली बहुत आकर्षक डिजाइन तथा क्वालिटी मटेरियल से बनाई गई है। इसकी क्षमता 1.5 लीटर तथा पावर 1800 वाट है। केटली में सुविधाजनक हेडिंल लगाया गया है, यह बड़े आकार का है। जिसमें स्विच दिया गया है। बाडी में नीचे की ओर इंडीकेटर है, यह अच्छी तरह से वर्क करता है। उपकरण के बेस को अलग किया जा सकता है। जिसमें लगभग 1.5 मीटर लम्बी कार्ड लगाई गई है।

केटली पानी गर्म हो जाने के पश्चात स्वतः आफ हो जाती है। इसमें आटो कट आफ भी दिया गया है। जिससे उपकरण खराब होने से बच जाता है। अपर साइड में लगाया गया ढक्कन तथा टोंटी सहीं बहुत अच्छे तरीके से फिट की गई है। यह आउटपुट को बर्बाद होने से बचाती है। उपकरण की फिनिशिंग तथा बिल्ड क्वालिटी सर्वेश्रेष्ठ है। कम्पनी इस उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लियेे सलाह : यदि आपका परिवार बड़ा है तो यह आपके काम का उपकरण है। यह केटली लम्बे समय तक अच्छी सर्विस देगी, इसमें कोई दो मत नहीं है। यह अवश्य है कि की ब्रांड की प्रसिद्धि को देखते हुये इसकी कीमत अधिक है। लेकिन अधिक कीमत में भी यह अच्छा सौदा है। This is Best Electric Kettle Price in India 2021.

उपकरण की विशेषताएं

  • शानदार डिजाइन
  • देश भर में सर्विस सेन्टर
  • अधिक पावर
  • स्टेनलैस स्टील डिजाइन

10. Bajaj Majesty KTX 15 Electric Kettle

अमेजन पर मूल्य

बजाज भारत की प्रमुख तथा स्थापित होम एपलायंसेस कम्पनी है। कम्पनी का यह उपकरण काले शानदार फिनिशिंग युक्त कलर में उपलब्ध है। इसकी क्षमता 1.7 लीटर है तथा पावर 1500 वाट है। इसका कनेक्टर कार्ड लेस है। इसे चारों ओर घुमाया जा सकता है। नीचे की ओर बडा तथा स्पष्ट दिखाई देने वाला इंडीकेटर लगाया गया है। इसमें Auto cut off दिया गया है। जिससे पानी गर्म हो जाने पर उपकरण का स्विच आफ हो जाता है। ढक्कन को खोलने के लिये प्रेस नाब बटन भी उपलब्ध है। जिससे अंदर रखे द्रव का तापमान लम्बे समय तक बना रहता है। Bajaj Immersion Rod is also famous. Pl read buying guide.

बाहर की बाडी प्लास्टिक की है यह आकर्षक है। इसे ब्लेक एण्ड सिल्वर फिनिश में बनाया गया है। इसके अंदर स्टेलैस स्टील का बर्तन है। जिससे बाडी कूल टच फील होती है। उपकरण के साथ केवल 1.5 मीटर की कार्ड लगाई गई है। कम्पनी उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : बजाज की यह केटली बड़े परिवार के लिये उपयेागी है। इसका पावर तथा क्षमता अधिक लोगों की आवश्यकता पूरा करती है। दोहरी सतह का उपकरण होने के कारण यह कूल टच है। जिसमें बड़ा तथा सुविधाजनक हेडिंल लगाया गया है। कीमत काफी अधिक है लेकिन क्वालिटी व डिजाइन को देखते हुये इसे खरीदा जा सकता है। Read our another article on Bajaj Appliances.

उपकरण की विशेषताएं

  • 1.5 किलो वाट पावर
  • 1700 एमएल केपेसिटी
  • दोहरी बाडी तथा कूल टच
  • देश भर में सर्विस सेन्टर की उपलब्धता

Best Electric Kettle Price in India 2022

खरीदने तथा उपयोग हेतु टिप्स

  • जब भी खरीदें, डिटेचेबल बेस वाले केटली ही खरीदें।
  • उपकरण में कंसील्ड फिलामेंट होना चाहिये, यह अवश्य देखें।
  • इलेक्ट्रिक केटली की क्षमता 1.5 लीटर तथा पावर 1 किलो वाट से अधिक होना चाहिये।
  • हमेशा ब्रांडेड प्रोडेक्ट को ही महत्व दें।
  • आटो कट आफ फंक्शन उपकरण को खराब होने से बचाता है। इसे होना ही चाहिये।
  • केटली साफ सफाई करने में सुविधाजनक हो यह अवश्य ध्यान रखें।
  • इसे साफ करने के लिये गर्म पानी का उपयोग करें। किसी केमीकल अथवा डिटरर्जेट का उपयोग ना करें।
  • निर्धारित हाइट से अधिक पानी ना भरें।
  • रिपेरिंग के लिये हमेशा सर्विस सेन्टर पर जायें। अथवा आपके शहर में सुविधा ना हो तो कुशल मिस्त्री से रिपेरिंग करायें।

आपके संभावित प्रश्नों के उत्तर

प्र. क्या आजकल इसे खरीदना आवश्यक है?
उ. जल्दी एवं क्वालिटी वर्क के लिये इसे खरीदें।
प्र. यह कम स कम कितनी क्षमता की होना चाहिये?
उ. आप कम से कम 1.5 लीटर क्षमता का उपकरण खरीदें।
प्र. क्या ब्रांडेड उपकरण ही खरीदना चाहिये?
उ. हां, क्योंकि सस्ते केटल जल्दी ही खराब हो जायेगें इसलिये ब्रांडेड पर ध्यान दें।
प्र. आप किस ब्रांड की सलाह दे रहे हैं?
उ. उपरोक्त दस रिव्यू इस साइट पर किये गये हैं। सभी अच्छे हैं । आप बजट, आवश्यकता तथा पसंद के आधार पर कोई भी खरीदे सकते हैं।
प्र. क्या आनलाईन खरीदना बेहतर होगा?
उ. हां, आपको सभी आवश्यक सुविधाएं एवं लाभ मिलेगे।

Q. How to clean electric kettle?

Ans. इलेक्टिक केटली को साफ करना बहुत आसान है। इस उपयोग करने के पश्चात केवल अंदर के भाग को साफ करें। इसके लिये किसी डिटरर्जेट का इस्तेमाल ना करें। केवल गर्म पानी को केटली के अंदर डालकर उसे हिलायें। उसके पश्चात पानी बाहर निकालें। केटली के बाहर के भाग को सूखे कपड़े से साफ करें। केटली का ढक्कन खोलकर उसे थोडी देर हवा में रख दें।

अंदर के भाग को साफ करने के लिये आप 1 भाग विनेगर सिरका में 5 भाग पानी मिलाकर भी साफ कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, सिरके की मात्रा अधिक ना हो। इससे आपकी केटली अंदर से खराब भी हो सकती है। ऐसिड, लिक्विड डिटरर्जेट का प्रयोग भूलकर भी ना करें।
उसके पश्चात इसे स्टोर करने के लिये बाक्स में रख दें।

केटली की सफाई करते समय यह अवश्य ध्यान रखे कि इलेकिट्रक पार्टस पर पानी ना लगे। किसी तरह की खराबी आने पर स्वयं रिपेयर करने का प्रयास ना करें। यदि वारंटी पीरियड में है तो सर्विस सेन्टर पर ले जायें। अन्यथा किसी अच्छे कुशल मैकेनिक की सेवाएं लें।

पुनः एक बार आपके स्मरण के लिये —

https://www.product365day.com/best-electric-kettle-price/
prestige

श्रीमती सुचेता शुक्ला

Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of article. आप Best electric kettle in india for 2022 से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com

Read, Best Whirlpool Washing Machine in India-Review (Semi Automatic)

Leave a Comment

%d bloggers like this: