Best Cake Decorating Tools in India 2022 – Buying Guide & Review

Best Cake Decorating Tools in India/केक सजाने के लिये टूल्स सेट

मित्रों आपका स्वागत है। इस बार लेखों की श्रेणी में केक डेकोरेशन के लिये विभिन्न टूल्स। यह टूल्स केक सजाने के लिये जरूरी है। आजकल प्रत्येक परिवार स्वास्थ्य के प्रति अधिक चितिंत है। जन्मदिन,समारोह आदि के लिये केक घर पर ही बनाये जाने लगे हैं। लेकिन इन्हें सजाने के लिये कुछ टूल्स जरूरी है। इनकी चर्चा लेख में की गई है। मित्रों, आइये जानते हैं, Best Cake Decorating Tools in India.

क्या आप अन्य विषयों पर लेख पढ़ना चाहते हैं? आजकल प्रत्येक को अच्छी, सटीक जानकारी चाहिये। जानकारी का स्त्रोत विश्वसनीय भी होना चाहिये। कृपया विजिट करेंFirst View & Opinion

Best Cake Decorating Tools in India कृपया लेख शेयर करें।

आइये शुरू करते हैं –

लेख को निम्न भागों में बांटा गया है —

हमारा लिखा एक अन्य लेख पढ़ें – Best Kitchen Tools in India

केक सजावट के लिये टूल्स

1. EKRON 12 PC Cake Decorating

यह 12 पीस क सेट है। जिसमें स्टेनलैस स्टील का 7 इंच का चम्मच दिया गया है। उपकरण के सेट में दही को फैंटन के लिये 3 टूल्स हैं। किट के साथ मेजरिंग कप सेट दिया गया है। जिससे आप किसी भी तरह के किचन मटेरियल का उचित नाप ले सकते हैं।

केक स्टेण्ड बड़ा है, जिसे केक बननके के पश्चात सजाने के लिये उपयोग में लाया जाता है। किट के साथ दिये गये सभी टूल्स अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक से बने हैं। यह फूड गे्रड प्लास्टिक है।

सलाह : किचन में केक सजाने के लिये टूल्स अवश्य होना चाहिये। आजकल संक्रमण से बचने के लिये प्रत्येक परिवार घर पर बनाई गई खाद्य सामग्री पसंद करते हैं। यह लम्बे समय तक चलेगें। अमेजन पर इन सेट की कीमत केवल रूपये 579 है। इस कीमत में यह अच्छी खरीद है।
12 पीस सेट है।

टूल्स की विशेषताएं

  • 12 पीस सेट है।
  • बड़ा केक स्टेण्ड
  • मेजरिंग कप के साथ है
  • दही फैंटन के लिये अलग से टूल्स है

2. Bulfyss Cake Baking and Decoration Tools

यह केक डेकोरटिंग किट 51 विभिन्न प्रकार के टूल्स के साथ उपलब्ध है। कम्पनी ने उपकरण के साथ किचन स्केल दिया गया है। किट के साथ दिया गया मेजरिंग कप सेट ब्लेक कलर का है। यह अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक से बना है। 23 विभिन्न प्रकार के नोजल केक पर आइसिंग आपकी जरूरत के अनुसार करेंगें। सिलिकान ब्रश तथा स्पेचुला दिये गये हैं। यह केक को अच्छी सेप देने के लिये जरूरी है। यह किट केक सजाने तथा बनाने के लिये जरूरी है।

सलाह : आप घर पर ही केक बनाना तथा सजाना चाहते हैं तो इसे अवश्य खरीदें। अमेजन पर यह रूपये 1299 में उपलब्ध हैं।

टूल्स की विशेषताएं

  • 51 टूल्स का सेट
  • मेजरिंग स्केल दिया गया है
  • विभिन्न प्रकार के 23 नोजल
  • मेजरिंग कप के साथ उपलब्ध

3. Earth Cake Decoration and Baking Tools

इस किचन टूल्स में कुछ कम आइटम है। लेकिन यह केक सजाने के लिये जरूरी है। इसकी सहायता आप किसी केक को शेप दे सकते हैं। किट के साथ 3 चाकू तथा 3 स्के्रपर दिये गये हैं। केक डेकोरेशन के लिये जरूरी टेबिल दिया गया है।

सलाह : यह किट केवल केक सजाने के लिये जरूरी है। मेजरिंग के लिये आपको अपने घर के कप उपयेाग में लेना होगा। अमेजन पर यह रूपये 395 में उपलब्ध है।

टूल्स की विशेषताएं

  • कम कीमत में उपयोगी टूल्स
  • स्क्रेपर तथा चाकू किट के साथ है
  • डेकोरेशन टेबिल है।
  • 10 नोजल दिये गये हैं।

Best Cake Decorating Tools in India कृपया लेख शेयर करें।

4. Vaisag house Cake Baking and Making Tools

यह डेकोरेशन किट अच्छी क्वालिटी के मटेरिल से बना है। सभी उपयोगी टूल्स किट के साथ है। कलर्ड मेजरिंग कप प्रायः सभी तरह के मेजरमेंट के लिये है। स्के्रपर 3 है, लेकिन एक ही चाकू है। आपको घर के चाकू का उपयोग करना होगा। डेकोरेशन टेबिल को बड़ा बनाया गया है।

सलाह: यह किट कम टूल्स के साथ होते हुये भी उपयोगी है। अमेजन पर इसका मूल्य रूपये 499 है।

टूल्स की विशेषताएं

  • 11नोजल दिये गये हैं।
  • कलर्ड मेजरिंग कप है
  • 3 स्के्रपर किट के साथ है
  • अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक बनाया गया है

Please read, 10 Best Dry Iron for daily use.

5. Mforall Cake Baking and Making Tools

यह किट केक सजाने के साथ ही बनाने के लिये उपयोगी है। इसके साथ कम्पनी ने अच्छी क्वालिटी के नोजल दिये है। 3 चाकू तथा 3 स्क्रपर आपके केक बनाने के काम को आसान बनाते हैं। किट के साथ उपलब्ध हेंड ब्लेडर एक जरूरी उपकरण है। आपको अलग ब्लेडर की जरूरत नहीं पडे़गी। टेबिल तथा ब्रश भी काफी अच्छी तरह से बनाये गये हैं। यह उपयोगी हैं।

सलाह : कम्पनी का यह किट केक बनाने तथा सजाने के लिये काफी उपयोगी है। अमेजन पर यह रूपये 649 में उपलब्ध है। अच्छी खरीद है।

टूल्स की विशेषताएं

  • हेंड ब्लेडर दिया गया है
  • व्हिकर जैसा टूल्स किट के साथ है
  • बड़ा डेकोरेशन टेबिल
  • उपयोगी ब्रश तथा स्क्रेपर

6. Vizora 15 Piece Cake Decorating Setl

अमेजन ब्रांड सोलिमों के इस सेट में नोजल दिये गये हैं। इसके साथ ही केक डेकोरेशन के लिये स्टेनलैस स्टील का बना आइसिंग टूल्स है। यह केक को सजाने के लिये उपयोगी है। किट में इसके अतिरिक्त और कोई टूल्स नहीं है।

सलाह: यदि आप केक सजाने के लिये कोई टूल्स ढूंढ रहे है तो यह काफी उपयोगी है। अमेजन पर इसका मूल्य रूपये 389 है। खरीदें।

टूल्स की विशेषताएं

  • प्लास्टिक के नोजल
  • स्टेनलैस स्टील किट
  • अच्छी फिनिशिंग
  • अमेजन का प्रोडेक्ट

7. MAFAHH Combo Cake Decoration Tools

यह हाई क्वालिटी केक मेकिंग एवं डेकोरेशन टूल्स है। इसके साथ कम्पनी ने राउंड सेप केक माउंड दिये हैं। यह प्लास्टिक के बने हुये हैं। सेट के साथ अच्छा मेजरिंग कप तथा स्पेचुला सेट भी दिया गया है। 3 स्क्रपेर तथा व्हिलर केक बनाने में सहायता करते हैं ।जिससे आपका काम अच्छी फिनिशिंग के साथ ही जल्दी भी हो जाता है।

12 अलग अलग साइज के कुकी कटर बहुत उपयोगी है। जिससे आप अच्छी एवं अलग अलग आकार की कुकीज बना सकते हैं। अच्छी क्वालिटी की मेटल की बनी हुई केक टे्र तथा बेकिंग के लिये टूल्स भी हमेशा काम में आने वाले उपकरण हैं।

सलाह : कम्पनी की यह किट प्रत्येक घर के लिये उपयोगी है। इसके साथ प्रायः सभी तरह के केक बनाने तथा सजाने के टूल्स दिये गये हैं। अमेजन पर यह सेट रूपये 1299 में उपलब्ध है। अच्छी खरीद है।

टूल्स की विशेषताएं

  • राउंड सेप केक माउंड 3
  • केक बेकिंग Trey 2
  • 3 scraper
  • व्हीलर 1 दिया गया है।

8. Xacton Combo Cake Decoration Tools

यह सेट 3 अलग अलग प्रकार के केक माउंड के साथ उपलब्ध है। इसके साथ ही बे्रड बनाने के लिये माउंड अलग से दिय गया है। 1 मफिंग ट्रे है, यह छोटे केक बनाने के काम में आती है। यह अच्छी क्वालिटी के कार्बन स्टील से बनी है। हाई क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मेेजरिंग कप का सेट है। यह आपके केक के हर तरह के मेजरमेंट के काम आयेगा।

अन्य सेट की भांति टर्न टेबिल, स्पेचुला तथा ब्रश है ही। यह आपके काम को सुविधाजनक बनाते हैं। जिससे केक बनाने में समय कम लगता है। 3 स्के्रपर केक पर क्रीम सेट करने तथा अन्य कार्य के लिये हैं। नोजल के 2 पीस से आप केक की आइसिंग अच्छी तरह से कर सकते हैं। इससे आपके काम में फिनिशिंग भी काफी अच्छी आयेगी।

सलाह : यह हाई क्वालिटी कम्पलीट किट है। जिसमें केक बनाने तथा सजाने के प्रायः सभी टूल्स है। अमेजन पर यह सेट रूपये 1499 में उपलब्ध है। यदि अभी तक आपके पास केक डेकोरेशन की कोई किट नहीं है तो इसे ही खरीदें। आपके काम की क्वालिटी की तारीफ होगी।

टूल्स की विशेषताएं

  • शानदार क्वालिटी
  • हाई क्वालिटी फूड गे्रड प्लास्टिक मटेरियल
  • 12 उपयोगी नोजल
  • केक के लिये कम्पलीट किट

Best Cake Decorating Tools in India कृपया लेख शेयर करें।

9. Inditradition Cake Icing Decoration Tool

यह 12 पीस का केक डेकोरेशन किट है। जिसके साथ कम्पनी ने अच्छी क्वालिटी के नोजल दिये है। किट के साथ आइसिंग कपलर बेग है। यह सेट केक सजाने के लिये उपयोगी है। विशेष रूप से आप इसकी सहायता से आइसिंग कर सकते हैं। किट छोटी होते हुय भी उपयोगी है।

सलाहः यह किट केक पर आइसिंग के लिये हैं। आपकी फिनिशिंग अनुभव पर निर्भर करेगी। इस किट से सुंदर कलात्मक आइसिंग कर लोगों को प्रभावित कर सकते हैं। अमेजन पर यह किट रूपये 159 में उपलब्ध है।

टूल्स की विशेषताएं

  • शानदार 11 नोजल
  • आइसिंग पाइप 1 दिया है
  • फूड Gread प्लास्टिक से निर्मित किट
  • केक पर आइसिंग के लिये उपयोगी

10. Aworld Cake Decorating Tools (Big Combo)

यह केक डेकोरेशन की काम्बो किट है। इसकी सहायता से आप केक बनाने तथा सजाने का काम अच्छी तरह से कर सकते हैं। किट के साथ अनेक टूल्स दिये गये हैं। यह सभी उपयोगी है। इस किट के टूल्स के अतिरिक्त आपको अन्य किसी केक मेकिंग टूल्स की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सेट के साथ 1 टर्न टेबिल तथा 3 केक माउंड है। 1 मफिंग टे्र तथा क्रमश 1,1 स्पेचुला तथा ब्रश हैं। यह अच्छी फिनिशिंग के साथ है। इसके अतिरिक्त सेट में 12 नोजल तथा 12 मफिंग कप दिये गये हैं। जिससे आप कभी भी छोटे केक बना सकते हैं। इलेक्ट्रिक ब्लेडर तथा व्हिसकर भी किट के साथ है। यह केक के मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करने के लिये हैं।

मेजरिंग कप, कुकीज कटर, स्क्रेपर तथा चाकू भी सेट में है। कुल मिलाकर यह एक कम्पलीट किट है। जिसमें वह सभी सामग्री है जिसकी जरूरत पड़ती है।

सलाह: यह कम्पलीट किट किसी भी घर मे ंहोना चाहिये। इसे खरीदनें पर आपको किसी अन्य टूल्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इसकी सहायता से केक बनाने तथा सजाने का काम अच्छी तरह से कर सकते हैं।

अमेजन पर यह काम्बो सेट रूपये 3489 में उपलब्ध है। आपके केक मेकिंग के लिये इससे अच्छी कोई किट नहीं हो सकती है। अतः इसे अवश्य खरीदें।

टूल्स की विशेषताए

  • शानदार काम्बो सेट
  • सभी उपयोगी टूल्स हैं।
  • केक सजाने की टूल्स दिये हैं
  • आप केक बना सकते हैं।

Best Cake Decorating Tools in India कृपया लेख शेयर करें।

उपयोग के लिये टिप्स

  • केक बनाने से पूर्व सामग्री तैयार रखें।
  • केक की सामग्री का नाप बिलकुल ठीक रखें।
  • सामग्री नापने के लिये मेजरिंग कप का उपयोग करें।
  • मिश्रण को सही ढंग से फैंटने के लिये इलेक्ट्रिक ब्लेंडर का उपयोग करें।
  • ओवन में निर्धारित समय तक केक पकायें।
  • सजाने के लिये केक डेकोरेटिंग टूल्स का उपयोग करें।
  • आइसिंग के लिये आइसिंग बैग तथा नोेजल काम में लें।
  • क्रीम को केक पर लगाने के लिये स्पेचुला का उपयोग करें
  • Extra क्रीम को Scraper से फिनिश करें।
  • केक सजाने के लिये आपको अनुभव होना जरूरी है। यह काम करते हुये आता है।
  • सजाने के लिये आपकी कल्पनाशीलता बहुत मायने रखती है।
  • हमेशा अच्छी क्वालिटी के केक डेकोरेटिंग टूल्स का उपयोग करें।
  • टूल्स का उपयोग करने के पश्चात हलके गर्म पानी से उन्हें साफ करें।

केक बनाने के लिये ओवन

अच्छी क्वालिटी का केक बनाने के लिये निम्न किचन उपकरण खरीदें। इनके बिना आपको केक तैयार करने में कठिनाई होगी।

1. Prestige POTG 19 PCR 19 Liters Oven Toaster Grill

प्रसिद्ध भारतीय कम्पनी प्रेस्टिज का यह ओवन शानदार उपकरण है। इसमें आप केक अच्छी तरह से तैयार कर सकते हैं। अमेजन पर इसकी कीमत रूपये 4905 है। Prestige के अन्य दूसरे ओवन की जानकारी के लिये पढ़े, Top 5 Prestige OTG Review.

अन्य किसी ब्रांड के OTG खरीदनें के लिये हमारा लिखा लेख Best OTG Oven in india under Rs. 5000 पढ़ें।

2. IFB 20 L Convection Microwave Oven

आप शानदार लजीज केक कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन में भी बना सकते हैं। अमेजन पर प्रसिद्ध ब्रांड IFB का यह Convection Microwave Oven रूपये 9483 में उपलब्ध है।

दूसरे प्रमुख ब्रांड के माइक्रोवेव ओवन की जानकारी हमारे लेख Best Convection Microwave Oven in India से मिल जायेगी।

निष्कर्ष

हमने लेख में विभिन्न प्रकार के 10 केक डेकोरेेटिंग टूल्स की जानकारी दी है। वास्तव में यह टूल्स के सजाने के साथ ही बनाने में भी सहायक हैं। आप इनमें से कोई भी चुन सकते हैं। आपका चुनाव आपकी जरूरत पर निर्भर करेगा। हां, यह अवश्य है कि इन्हें उपयोग के पश्चात अच्छी तरह से साफ अवश्य करें।

लेख कैसा लगा? आपके सुझाव एवं विचारों से अवश्य अवगत कराये। हमें उम्मीद है कि आप इन टूल्स की मदद से अच्छी तरह से केक डेकोरेट कर पायेगें।

Best Cake Decorating Tools in India

श्रीमती सुचेता शुक्ला

Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of this article. आप Best Cake Decorating Tools in India से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com

Please read following article –

क्या आपकी रूचि हिंदी साहित्य में है? क्या आप भारत सहित विश्व में प्रकाशित पत्रिकाओं की जानकारी चाहते हैं? हमारे Katha Chakra ब्लाग पर विजिट करे।

क्या आप भी बढ़ते हुये पेट्रोल के मूल्यों से परेशान हैं? पढ़े हमारी अन्य साइट पर लेख, Best 5 Electric Scooter in India 2021

Best 5 Electric scooter in India

Please read another article, LG water purifier in India.

Read about best Daikin AC in India.

Leave a Comment