Best LG Water Purifier in India 2022 विश्वप्रसिद्ध ब्रांड एलजी के वाटर प्यूरीफायर
मित्रों आपने वाटर प्यूरीफायर पर हमारे लिखे अन्य रिव्यू पढें होगें? उनमें हमने प्यूरीफायर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी है। आजकल अनेक ब्रांड वाटर प्यूरीफायर बना रहे हैं। लेकिन क्वालिटी के मामले में कुछ ही हैं जिन पर विश्वास किया जा सकता है। उन्हीं में से एक है एलजी। यह भारत का जाना पहचाना ब्रांड है। इसने कुछ वर्ष पूर्व ही वाटर फिल्टर/RO filter (water filter) का निर्माण शुरू किया है। आइये हम जानते हैं, Best LG Water Purifier in India 2022.
आप यदि किसी अन्य ब्रांड के वाटर फिल्टर खरीदना चाहते हैं तो पढे़ लेख, Best water purifier in India withreviews& guide.
Best LG Water Purifier in India 2022 विश्वप्रसिद्ध ब्रांड एलजी के वाटर प्यूरीफायर। कृपया लेख पर आपके अमूल्य विचारों से अवगत करायें। इसे मित्रों, परिचितों को शेयर करें।
लेख को निम्न भागो में बांटा गया है-
- एलजी के वाटर प्यूरीफायर
- वाटर प्यूरीफायर की सामान्य जानकारी
- वाटर प्यूरीफायर Reviews & Advice
- उपयोग हेतु टिप्स
- आपके प्रश्नों के उत्तर
- अन्य वाटर प्यूरीफायर ब्रांड
- निष्कर्ष
Please read, Best Aquaguard Water Purifier in India.
एलजी के वाटर प्यूरीफायर
विश्वसनीय ब्रांड
यह कम्पनी देश की जानी मानी कम्पनी है। इसके उपकरण भारतीय घरों में पसंद किये जाते हैं। कम्पनी एलजी ने कुछ वर्ष पूर्व ही वाटर फिल्टर का निर्माण शुरू किया है। कम्पनी के फिल्टर अपनी क्वालिटी के लिये जाने जाते हैं। इसमें लगाये गये पार्टस हाई क्वालिटी के हैं। आरओ फिल्टर, यूवी फिल्टर तथा यूएफ फिल्टर को कम्पनी ने इस तरह से बनाया है कि यह लम्बे समय तक सर्विस दे।
हाई क्वालिटी बाडी
एलजी के प्रायः सभी फिल्टर की बाडी हाई क्वालिटी एबीएस प्लास्टिक से बनाई गई है। यह सभी फिल्टर मजबूत, शानदार तथा किचन की शोभा बढ़ाने वाले हैं।
इंडीकेटर की उपयोगिता
उपकरण पर कम्पनी ने सभी आवश्यक इंडीकेटर दिये हैं। एलजी वाटर फिल्टर की सबसे बड़ी विशेषता इसके वाटर टैंक है। अन्य किसी दूसरे प्यूरीफायर में शायद ही स्टेनलैस स्टील टैंक हो? लेकिन कम्पनी ने डयूल लेयर वाले स्टील टैंक लगाकर उपकरण की आयु बढ़ाई है।
फिल्टर की कीमत
यह अवश्य है कि भारत में उपलब्ध अन्य फिल्टर की अपेक्षा इनकी कीमत कुछ अधिक प्रतीत होती है। लेकिन उपकरण की क्वालिटी, कम्पनी की बिक्री पश्चात सेवा तथा डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क को देखते हुये यह अधिक नहीं है।
फिर सबसे बड़ी बात, स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ नहीं है। आप जानते ही हैं कि खराब पानी पीना अनेक बीमारियों को आमंत्रण देता है।
पेयजल एवं स्वास्थ्य
अतः हमेशा गुणवत्तापूर्ण वाटर प्यूरीफायर खरीदें। फिर भले ही कुछ अधिक कीमत ही क्यो ना चुकानी पड़े। यह आपके स्वास्थ्य पर किये जाने वाले खर्च को अवश्य कम करेगा।
क्या आप अन्य दूसरे उपयोगी विषयों पर शानदार लेख पढ़ना चाहते हैं? अधिक जानकारी के लिये विजिट करें, First view & opinion.
Best LG Water Purifier in India 2022 विश्वप्रसिद्ध ब्रांड एलजी के वाटर प्यूरीफायर। कृपया लेख पर आपके अमूल्य विचारों से अवगत करायें। इसे मित्रों, परिचितों को शेयर करें।
वाटर प्यूरीफायर की सामान्य जानकारी
वाटर प्यूरीफायर अथवा वाटर फिल्टर से संबंधित सामान्य जानकारी हमने एक अन्य लेख में दी है। यह जानकारी आप निम्न लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।
उपकरण की सामान्य जानकारी
इसके पीछे हमारा उददेश्य यह है कि आपका कीमती समय नष्ट ना हो। आप जो जानकारी चाहते हैं वह आप तक पहुंचे।
वाटर प्यूरीफायर Reviews & Advice
1. LG RO Water Purifier
माॅडल: WW130NP
एलजी का यह वाटर प्यूरीफायर 8 लीटर क्षमता का है। कम्पनी ने इसे आकर्षक डिजाइन में तैयार किया है। यह water filter लाल रंग का खूबसूरत उपकरण है। यह RO वाटर फिल्टर है। अर्थात यह रिवर्स आसमोसिस पर कार्य करता है। This is LG water Purifier Reviews.
इस उपकरण में अन्य फिल्टर नहीं है। इसका अर्थ है यह पानी के सूक्ष्म कणों को रोकता है। इस कार्य के लिये उपकरण के RO सिस्टम में membrane लगी होती है। इस उपकरण की membrane बहुत ही हाई क्वालिटी की है। यह पानी की हांनिकारक अशुद्धियों को दूर करती है।
उपकरण का मिनरल बूस्टर पानी के स्वाद को बनाये रखता है। यह फिल्टर किसी भी उपकरण में होना आवश्यक है। आपकी सुविधा के लिये इसमें अनेक इंडीकेटर हैं। जैसे फिल्टर चेंज इंडीकेटर। इसके अतिरिक्त इसमें टैंक फुल इंडीकेटर तथा पावर इंडीकेटर भी है।
मशीन का टैक स्टेनलैस स्टील का है। यह लम्बे समय तक अच्छी सर्विस देगा। कम्पनी फिल्टर पर एक वर्ष की वारंटी दे रही है। टैंक पर अलग से 10 वर्ष की वारंटी है। This is not LG Water Purifier hot and cold.
सलाह : एलजी अपनी क्वालिटी तथा बिक्री पश्चात सेवा के लिये जानी जाती है। यह कम्पनी का शानदार उपकरण है। लेकिन यह केवल Reverse Osmosis तकनीक के द्वारा ही पानी फिल्टर करता है। इसमें अन्य फिल्टर नहीं है। यह उन स्थानों के लिये उपयुक्त है जहां पानी में अघुलनशील तथा अदृश्य अशुद्धियां रहती है। अमेजन पर इसका मूल्य रूपये 15954 है। अच्छी खरीद है। LG Water Purifier price is only Rs. 15954.
उपकरण की विशेषताएं
- रिवर्स आसमोसिस तकनीक पर आधारित
- शानदार फिनिशिंग
- आकर्षक बनावट
- स्टेनलैस स्टील टैंक
- टैंक पर 10 वर्ष की वारंटी
2. LG Reverse Osmosis Tank
माॅडल: WW151NPR
कम्पनी की यह मशीन RO तथा UV तकनीक पर कार्य करती है। यह 20 लीटर क्षमता का वाटर फिल्टर है। इसमें कम्पनी ने दो फिल्टर दिये है। पहला RO तथा दूसरा UV। यह अल्ट्रावायलेट किरणों के माध्यम से पानी शुद्ध करता है। इसका UV लैंम्प पानी पर अल्ट्रावायलेट किरणें डालता है। जिससे पानी के कीटाणु समाप्त हो जाते हैं LG water purifier Hot & Cold is also vilable.
water filter में पानी का स्वाद बढ़ाने के लिये अलग से मिनरल बूस्टर लगाया गया है। इसमें उपस्थित कैलिश्यिम एवं मैग्नीशियम हमारे शरीर के लिये आवश्यक मिनरल की पूर्ती करते हैं। इसका स्टेनलैस स्टील टैंक डबल लेयर के साथ है। यह टैंक प्लास्टिक टैंक की अपेक्षा अधिक हाइजेनिक है। जिस पर कम्पनी 10 वर्ष की वारंटी दे रही है। उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी है।
सलाह: कम्पनी का यह डबल फिल्टर है। अर्थात यह RO तथा UV तकनीक से पानी शुद्ध करता है। इसमें लगा मिनरल बूस्टर आवश्यक तत्वों के साथ है। यह आकर्षक फिल्टर पानी की अशुद्धियां तथा हांनिकारक बैक्टीरिया दूर करता है। अमेजर पर इसका मूल्य रूपये 20090 है। अवश्य खरीदें।
उपकरण की विशेषताएं
- RO तथा UV फिल्टर
- आकर्षक लाल रंग
- डबल लेयर स्टील वाटर टैंक
- मिनरल बूस्टर लगाया है
- एलजी का विशाल सर्विस नेटवर्क
3. LG Water Purifier with Dual Protection Stainless Steel Tank
माॅडल: WW172EP
यह वाटर फिल्टर 8 लीटर क्षमता का है। इसे कम्पनी ने स्टेनलैस स्टील टैंक में तैयार किया है। यह टैंक डयूल लेयर का है। यह आरओ तथा यूवी वाटर फिल्टर है। यह water filter पानी के हांनिकारक बैक्टीरिया तथा हेवी मेटल, कीटाणु को पूरी तरह दूर करता है। आरओ फिल्टर को वैज्ञानिक ढंग से डिजाइन किया गया है। इसमें पानी का वेस्टेज बहुत कम होता है। जिससे आपको शुद्ध पेयजल मिलता है।
मशीन को आकर्षक लाल रंग में डिजाइन किया गया है। जिसे हाई क्वालिटी एबीएस प्लास्टिक से बनाया गया है। उपकरण में आरओ इंडीकेटर दिया गया है। आप इसे आसानी से दीवार पर लटका सकते हैं। यदि आप चाहे तो किचन के किसी कोने में भी इसे रख सकते हैं। कम्पनी मशीन पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। इसके साथ ही टैंक पर 10 वर्ष की वारंटी है।
सलाह : कम्पनी की यह डबल water filter मशीन है। इसे मिनलर बूस्टर के साथ बनाया गया है। शानदार बिल्ड क्वालिटी तथा परफार्मेस इस मशीन की विशेषता है। यह बरसों बरस बिना किसी रूकावट के काम देगी। बस आपको समय समय पर इसे मेन्टेंन रखना है। अमेजन पर इसका मूल्य रूपये 26140 है। अवश्य खरीदें।
उपकरण की विशेषताएं
- डबल लेयर स्टील टैंक
- आरओ तथा यूवी तकनीक आधारित
- एबीएस प्लाटिक बाडी
- आकर्षक डिजाइन
- बिक्री के पश्चात 1 वर्ष फ्री मेन्टेनेंस
Best LG Water Purifier in India 2021 विश्वप्रसिद्ध ब्रांड एलजी के वाटर प्यूरीफायर। कृपया लेख पर आपके अमूल्य विचारों से अवगत करायें। इसे मित्रों, परिचितों को शेयर करें।
4. LG Mineral Booster filter
माॅडल: WW184EPB
एलजी का यह मल्टी स्टेज फिल्टर आकर्षक ब्लेक कलर में डिजाइन किया गया है। इसे अच्छी क्वालिटी के एबीएस प्लास्टिक से बनाया गया है। फिल्टर की क्षमता 8 लीटर है। LG Water Purifier Filter Kit Price in your range. This is available on LG service Center.
इसमें कम्पनी ने आरओ, यूवी तथा यूएफ फिल्टर लगाये हैं। जिससे यह एक कम्पलीट वाटर फिल्टर बन जाता है। इससे आपको पूरी तरह से शुद्ध जल मिलता है। क्योंकि यह विभिन्न स्टेज पर पानी को फिल्टर करता है।
यह उपकरण पानी की अघुलनशील अशुद्धियों को दूर करता है। इसके साथ ही यह हांनिकारक बैक्टीरिया, कीटाणु जीवाणु को भी पूरी तरह से हटा देता है। इस मशीन से आपको क्वालिटी शुद्ध जल मिलता है।
डयूल लेयर स्टेनलैस स्टील (LG water purifier stainless steel tank) के साथ ही इसमे मिनरल बूस्टर लगाया गया है। जिससे पानी का स्वाभाविक स्वाद बना रहता है। उपकरण में विभिन्न इंडीकेटर लगाये गये हैं। जिससे आपको फिल्टर की जानकारी मिलती है। कम्पनी इस मश्ीान पर 1 वर्ष की वारंटी ंदे रही है। इसके साथ ही टैंक पर 10 वर्ष की वारंटी भी है। Read also best Livpure Water purifier in India.
सलाह : यह कम्पलीट वाटर प्यूरीफायर है। क्योंकि इसमे ंमल्टीस्टेज फिल्टर लगाये गये हैं। आपको इस उपकरण से स्वास्थ्यवर्धक पेयजल मिलेगा। यह आकर्षक मशीन अनेक प्रकार के इंडीकेटर के साथ है। अमेजन पर इसका मूल्य रूपये 29850 है। यह कीमती water filter मशीन आपके परिवार को पेट संबंधी बीमारी से बचायेगी। इसलिये अवश्य खरीदें।
उपकरण की विशेषताएं
- मल्टी स्टेज फिल्टर
- आकर्षक ब्लेक कलर डिजाइन
- सभी आवश्यक इंडीकेटर के साथ
- मजबूत एबीएस प्लास्टिक बाडी
- बिक्री पश्चात अच्छी सेवा
- कीमती होते हुये भी खरीदनें योग्य
5. LG Water Purifier only RO UV
माॅडल: WW151NP
एलजी का यह वाटर प्यूरीफायर भी 8 लीटर क्षमता का है। यह कम्पनी का आरओ एवं यूवी वाटर फिल्टर है। LG RO Membrane Filter price is not high.इसे कम्पनी ने ब्लेक कलर में डिजाइन किया है। यह अच्छी क्वालिटी के एबीएस प्लास्टिक से बनाया गया है। इसमें मिनरल बूस्टर भी है। यह बूस्टर कैलिश्यिम तथा मैग्नीशियम के साथ है। पानी की क्वालिटी अच्छी बनी रहती है। वहीं दूसरी ओर वह पीने में भी स्वादिष्ट लगता है।
आरओ एवं यूवी फिल्टर पानी में प्रायः सभी अशुद्धियों को दूर करता है। वाटर टैंक स्टेनलैस स्टील का है। बरसों तक खराब नहीं होगा। उपकरण में उपयोगी इंडीकेटर दिये गये हैं। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष तथा टैंक पर 10 वर्ष की वारंटी दे रही है।
सलाह : यह कम्पनी का आरओ तथा यूवी फिल्टर है। यह पानी को अच्छी तरह से स्वच्छ करने में समर्थ है। अमेजन पर इसकी कीमत रूपये 21350 है। यह अधिक कीमत में उपलब्ध होते हुये भी उपयोगी है। अतः खरीदें।
उपकरण की विशेषताएं
- 8 लीटर क्षमता
- ब्लेक कलर डिजाइन
- आकर्षक बनावट
- डबल फिल्टर तकनीक
- स्टील टैंक
- मजबूत एबीएस प्लास्टिक बाडी
Best LG Water Purifier in India 2022 विश्वप्रसिद्ध ब्रांड एलजी के वाटर प्यूरीफायर। कृपया लेख पर आपके अमूल्य विचारों से अवगत करायें। इसे मित्रों, परिचितों को शेयर करें। LG Water Purifier spare parts Price List. Find in your areas.
उपयोग हेतु टिप्स
- एलजी के कीमती वाटर फिल्टर (water filter) खरीदें।
- इंस्टाल कराने से पहले स्थान का चयन कर लें।
- कीमत पर ना जाकर क्वालिटी पर ध्यान दें।
- आपके क्षेत्र में उपलब्ध पानी की क्वालिटी के आधार पर RO filter फिल्टर का चयन करें।
- इसे प्रोडेक्ट मेनुअल में दिये गये निर्देशानुसार उपयोग में लें।
- मशीन के साथ प्री फिल्टर अवश्य लगायें।
- उपकरण को स्वयं रिपेरिंग का प्रयास ना करें।
- फिल्टर के मेनुअल के अनुसार सर्विसिंग कराते रहें।
- प्री फिल्टर को जरूरत पड़ने पर बदल दें।
- बार बार स्विच को आॅन आफ ना करें।
आपके प्रश्नों के उत्तर
प्र. एलजी का वाटर फिल्टर क्यों खरीदें?
उ. यह water filter क्वालिटी में शानदार है। इसमें स्टील टैंक लगाया गया है, LG water purifier maintenance cost is low इसलिये।
प्र. लेकिन इनमें सभी फिल्टर नहीं है?
उ. आप अपने क्षेत्र के अनुसार चयन करें। LG water purifier Service isavilable near you.
प्र. क्या फिल्टर में पानी के स्वाद में कोई अंतर आता है?
उ. नहीं।
प्र. प्री फिल्टर की क्या उपयोगिता है?
उ. यह दिखाई देने वाली अशुद्धियों को दूर करता है।
प्र. इस उपकरण को कितने समय बाद सर्विसिंग के लिये देना चाहिये?
उ. इसे कहीं देना नहीं है। आप घर पर ही मेकेनिक बुलाकर सर्विसिंग करा लें।
प्र. एलजी ब्रांडे एवं नये कम्पनियों के उपकरण की कीमत में इतना अंतर क्यों है?
उ. यह क्वालिटी उपकरण है। इसके पार्टस आदि भी उच्च कोटि के होते है। इस कारण से इसकी कीमत अधिक है।
प्र. इस ब्रांड एवं अन्य ब्रांड के फिल्टर किये गये जल में क्या अंतर है?
उ. कोई अंतर नहीं होता है। यह अवश्य है कि एलजी के RO filter फिल्टर बरसों तक बिना किसी रूकावट के काम देते हैं।
अन्य वाटर प्यूरीफायर ब्रांड
भारत में एलजी के अतिरिक्त निम्न ब्रांड प्रसिद्ध हैं-
- Eureka Forbes
- Kent R O
- Livpure
- Havells
- HUL – Pureit
- Hindware
- Tata Swach
- A.O. Smith
- Blue Star
उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य अनेक ब्रांड हैं। यह अच्छे एवं उपयोगी वाटर फिल्टर का निर्माण करते हैं।
Best LG Water Purifier in India 2022 विश्वप्रसिद्ध ब्रांड एलजी के वाटर प्यूरीफायर। कृपया लेख पर आपके अमूल्य विचारों से अवगत करायें। इसे मित्रों, परिचितों को शेयर करें।
निष्कर्ष
हमने लेख में एलजी ब्रांड के 5 फिल्टर चुनें हैं। आप चाहें तो इस ब्रांड के अन्य फिल्टर भी चुन सकते हैं। अन्य ब्रांड की अपेक्षा इसके फिल्टर की क्वालिटी बहुत अच्छी है। यह लम्बे समय तक बिना किसी खराबी के अच्छी सर्विस देगें। बस आपको केवल समय समय पर मेन्टेंन करते रहना है। कोई खराबी आने पर स्वयं सुधारने का प्रयास ना करें। कम्पनी के सर्विस सेन्टर पर ही शिकायत दर्ज करायें।
आश है यह लेख आपको पंसद आया होगा? इसे अपने मित्रों, परिचितों को शेयर करें। आपके अमूल्य सुझावों से अवश्य अवगत करायें।

श्रीमती सुचेता शुक्ला
Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of this article. आप Best LG Water Purifier in India से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com
हमारे निम्न लेख अवश्य पढ़ें–
- LG Refrigerator in India with buying guide.
- Know all about Solar water heater.
- Are you interested to buy Window AC? Read article before buying.