Best Aquaguard Water Purifier in India 2024 Reviews & Buying guide

Best Aquaguard Water Purifier in India

आज आपके परिवार के लिये एक खास उपकरण पर रिव्यू है। वाटर प्यूरीफायर से आप परिचित ही हैं। लेख में एक्वागार्ड वाटर प्यूरीफायर पर विस्तृत जानाकारी है। लेख को हमने केवल एक ब्रांड पर फोकस किया है। यदि आप अन्य ब्रांड के वाटर प्यूरीफायर के संबंध में जानना चाहते है तो उससे संबंधित लेख भी इस साइट पर है। आप उसे link पर जाकर पढ़ सकते हैं। लेख में उपकरण की सामान्य जानकारी, रिव्यू तथा खरीदने के लिये सलाह। उपयोग हेतु टिप्स तथा आपके प्रश्नों के उत्तर है। आप पढ़ रहे हैं एक्वागार्ड वाटर प्यूरीफायर आलेख, वाटर फिल्टर/ Best Aquaguard Water Purifier in India.

आइये शुरू करते हैं–

इस लेख को चार प्रमुख भागों में बांटा गया है-

उपकरण की सामान्य जानकारी

वाटर प्यूरीफायर की बनावट कैसी होती है। उपयोगिता क्या है। कार्यप्रणाली एवं अन्य जानकारी के संबंध में इस साइट पर पूर्व से ही लेख प्रकाशित है। आप उसे उपकरण की सामान्य जानकारी से पढ़ सकते हैं। आपको जानकारी देने के साथ साथ आपके समय की कीमत भी हम जानते हैं। इसलिये लेख में उन बातों को दोहराया नहीं गया है। Know about best instant geysers.

रिव्यू तथा खरीदनें के लिये सलाह

1. Aquaguard Maxima Water Purifier

अमेजन पर मूल्य

कम्पनी का यह एक्वाश्योर माडल है। एक्वागार्ड ने इसमें आरओ, यूवी एवं एमई फिल्टर दिये हैं। उपकरण की डिजाइन तथा बनावट आकर्षक व मजबूत हैं। कम्पनी द्वारा उपयोगी में ली गई तकनीक से घुलने वाली ठोस अशुद्धियों को दूर करती है। इसके कार्बन फिल्टर स्वादिष्ट एवं पीने योग्य पानी उपलब्ध कराते हैं। यह उपकरण 2000 पीपीएम तक के टीडीएस को दूर करता है। एमई फिल्टर ही पानी में स्वाद लाता है। इसे कम्पनी ने विशेष रूप से तैयार कर फिल्टर में लगाया है। Know about solar water heater.

उपकरण का वाटर टैंक 7 लीटर का है। यह किसी छोटे परिवार के लिये पर्याप्त है। आप इसे दीवार पर लगा सकते हैं। यदि आप चाहें तो इसे किचन में किसी कोने में रख भी सकते हैं। उपकरण का यूवी फिल्टर अल्ट्रावायलेट किरणों की सहायता से जल की अशुद्धियों को दूर करता है।


खरीदनें के लिये सलाह : कम्पनी का यह वाटर फिल्टर 7 लीटर केपेसिटी का है। यह एमई तकनीक के साथ उपलब्ध है। जिससे पेयजल में स्वाद बढ़ जाता है। अच्छा उपकरण है। यदि आपका परिवार 3-4 लोगों का है तो अवश्य खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • 7 लीटर टैंक केपेसिटी
  • हाई क्वालिटी यूवी फिल्टर
  • शानदार बनावट
  • 2000 तक पीपीएम टीडीएस वाले पानी के लिये उपयोगी
  • रिवर्स आसमोसिस फिल्टर भी लगाया गया है

2. AQUAGUARD REVIVA 50

अमेजन पर मूल्य

एक्वागार्ड का यह वाटर प्यूरीफायर आकर्षक डिजाइन में उपलब्ध है। यह एक्वागार्ड वाटर प्यूरीफायर रिवर्स आसमोसिस टेक्नालाजी पर कार्य करता है। इसका अर्थ है कि इसमें यूवी, एमआई तथा अन्य फिल्टर नहीं है। आप इसे प्री फिल्टर के साथ उपयोग में ले सकते हैं। यह पानी में घुलने वाली अशुद्धियों को दूर करता है। क्योंकि इसमें लगे फिल्टर की मेमरेन बालों से भी कई गुना छोटे डायामीटर की होती है। उपकरण का टैंक पारदर्शी है जिसकी क्षमता 8 लीटर की है। यह प्यूरीफायर 500 से 2000 पीपीएम टीडीएस के लिये अच्छा कार्य करता है। कम्पनी इस पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदनें के लिये सलाह : यह सीमित फंक्शन वाला वाटर फिल्टर है। इसमें यूवी, तथा कार्बन फिल्टर नहीं है। यह उन स्थानों के लिये उपयुक्त है जहां पानी की सप्लाई बहुत अच्छी होती है। यह पानी की उन अशुद्धियों को दूर करता है जो मेमरेन से दूर हो सके। अतः खरीदते समय इस बात का अवश्य ख्याल रखें।

उपकरण की विशेषताएं

  • आकर्षक बनावट व डिजाइन
  • बडे़ आकार का पारदर्शी टैंक
  • आरओ टेक्नालाजी पर आधारित
  • 1 वर्ष की वारंटी

3. Reviva 50 RO Water Purifier

अमेजन पर मूल्य

यह भी 15 लीटर क्षमता युक्त वाटर प्युरीफायर है। इसे कम्पनी ने आकर्षक नीले कलर में बाजार में उतारा है। इसके अंदर ही पम्प दिया गया है। टैंक बड़े आकार है। जिसमें सुविधाजनक नल लगाया गया है। यह भी उपरोक्त उपकरण के समान आरओ टेक्नालाजी पर कार्य करता है। इसमें भी यूवी तथा कार्बन फिल्टर नहीं है। कम्पनी इस पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदनें के लिये सलाह : यह एक्वागार्ड का बेसिक फिल्टर है। जिन स्थानों पर पानी में घुलनशील अशुद्धियां बहुत कम होती है उनके लिये यह उपयुक्त है। अतः उपकरण की क्षमताएं सीमित है। लेकिन अच्छा ब्रांड होने के कारण खरीद सकते हैं।

उपकरण की विशेषताएं

  • 15 लीटर क्षमता
  • आकर्षक नीला कलर डिजाइन
  • आरओ टेक्नालाजी पर आधारित
  • दीवार पर हेंग किया जा सकता है

Best Aquaguard Water Purifier in India

4. Hi-Flo UV Water Purifier

अमेजन पर मूल्य

कम्पनी एक्वागार्ड का यह फिल्टर सफेद एवं गे्र कलर में उपलब्ध है। इसका flow रेट 3 लीटर प्रतिमिनिट है। यह यूवी वाटर फिल्टर है। अर्थात इसमें अल्ट्रावायलेट किरणों के द्वारा पानी की अशुद्धियां दूर होती है। एक फिल्टर के अंदर अल्ट्रावायलेट लेम्प लगा होता है। जिससे किरणें पानी पर गिरती है। यह किरणें पानी की अशुद्धियों को दूर कर देती है। लेकिन इस फिल्टर में आरओ नहीं है। इसलिये इसकी क्षमताएं भी सीमित हैं। यह फिल्टर 35 वाट के बिजली लोड पर कार्य करता है। कम्पनी ने इस पर 1 वर्ष की वारंटी दी है।

खरीदनें के लिये सलाह : एक्वागार्ड का यह फिल्टर सीमित सुविधाओं के साथ है। अर्थात इसमें केवल यूवी फिल्टर है। यह आरओ टेक्नालाजी वाले फिल्टर अटेचमेंट के साथ नहीं है। खरीदते समय इस बात का ख्याल अवश्य रखे कि आपको केवल एक ही सुविधा मिल रही है। ठंड के दिनों में गैस गीजर अधिक उपयोगी रहते हैं। यह कम खर्च में अधिक गर्म पानी देते हैं। अधिक जानकारी के लिये पढ़े आलेख, Best Gas Geyser In India .

उपकरण की विशेषताएं

  • यूवी वाटर फिल्टर
  • 3 लीटर flow रेट
  • आकर्षक आकार
  • आरओ फिल्टर अटेचमेंट नहीं है

5. Eureka Forbes Aquaguard Marvel Water Purifier

अमेजन पर मूल्य

यही मायने में यह एक सम्पूर्ण वाटर फिल्टर है। यह आरओ, यूवी तथा टीडीएस वाटर फिल्टर होने के कारण बहुत उपयोगी है। यह किसी भी स्थान के पानी को साफ कर सकता है। कठोर, कोमल अथवा गंदगी युक्त पानी को साफ करने के लिये यह बहुत उपयुक्त है। इसमें आरऔ, तथा यूवी टेक्नालाजी का उपयेाग किया गया है। पहले पानी प्री फिल्टर के माध्यम से साफ होता है। उसके पश्चात यह आर ओ की मेमरेन से साफ होता है। बाद में यह पानी यूवी फिल्टर में जाता है जहां पानी में घुलनशील कीटाणु एवं अन्य अशुद्धियां दूर होती है।

कम्पनी ने इसे 8 लीटर क्षमता में बाजार में उतारा है। सामने की ओर बड़ा एवं सुविधाजनक नल दिया गया है। इसका टीडीएस एडजेस्टर आपको अपनी जरूरत के अनुसार पानी देता है। अर्थात आप इसे अपने अनुसार सेट कर सकते हैं। यह 500 से लेकर 2000 पीपीएम टीडीएस तक के पानी को साफ करता है। कम्पनी इस शानदार फिल्टर पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदनें के लिये सलाह : यह सम्पूर्ण वाटर फिल्टर है। जिसमें आरओ तथा यूवी टेक्नालाजी का प्रयोग किया गया है। किसी भी स्थान के पानी को आप इससे साफ कर सकते हैं। कीमत अपेक्षाकृत रूप से कुछ अधिक है लेकिन यह उपयोगी है। अतः अवश्य खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • कम्पलीट वाटर फिल्टर
  • 8 लीटर टैंक क्षमता
  • टीडीएस एडजेस्टर
  • 1 वर्ष की वारंटी

6. Reviva Nxt Ro Water Purifier

अमेजन पर मूल्य

यह वाटर प्यूरीफायर 8.5 लीटर क्षमता का है। कम्पनी ने इसे विशेष आकर्षक बनावाट के साथ बाजार में उतारा है। यह उपकरण रिवर्स आसमोसिस तकनीक पर कार्य करता है। इसके लिये मशीन में हाई क्वालिटी मेमरेन लगाई गई है। यह पानी में मिली हुई अशुद्धियों को दूर करता है। लेकिन इस फिल्टर में यूवी तकनीक नहीं है। जिसकी वजह से यह कीटाणुओं को नष्ट नहीं कर सकता है। अतः यह ऐसे स्थानों के लिये उपयोगी है जहां पर पानी कीटाणुमुक्त है। इसमें पानी का स्वाद बढ़ाने के लिये कार्बन फिल्टर लगाया गया है।

यह काले तथा सफेद कलर में डिजाइन किया गया हैं इसे दीवार पर लटकाया जा सकता है। अथवा आप चाहें तो इसे किचन के कोने में किसी स्टेण्ड पर भी रख सकते हैं। नीचे की ओर सुविधाजनक नल दिया गया है। यह पानी को व्यर्थ नहीं जाने देता है। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदनें के लिये सलाह : यह फिल्टर उन स्थानों के लिय उपयुक्त है जहां पर पानी कीटाणु रहित है। क्योंकि इसमे ंयूवी फिल्टर नहीं लगाया गया है। इसलिये इसकी क्षमता सीमित ही है। लेंकिन उपकरण की बनावट आकर्षक है। यह 8.5 लीटर क्षमता का आरओ फिल्टर है। अतः खरीदा जा सकता है।

उपकरण की विशेषताएं

  • आरओ फिल्टर तकनीक
  • 8.5 लीटर वाटर टैंक
  • मजबूत वा आकर्षक बनावट
  • 1 वर्ष की वारंटी

7. Aquaguard Water Purifier – 10 Liters

अमेजन पर मूल्य

एक्वागार्ड का यह वाटर फिल्टर एक शानदार उपकरण है। इसमें आरओ, यूवी यूएफ तथा टीडीएस तकनीक का प्रयोग किया गया है। यह फिल्टर 10लीटर केपेसिटी के साथ उपलब्ध है। इसे कम्पनी ने दो कलर ब्लेक तथा व्हाइट में बाजार में उतारा है। रिवर्स आसमोसिस की मेमरेन बहुत हाई क्वालिटी की है।

यह अशुद्धियों केे छोटे से छोटे कण को भी रोक सकती है। यह लाग लाइफ भी है। कम्पनी ने बड़ा तथा पावर फुल बूस्टर पम्प इसमें उपयोग मे ंलिया है। जिससे पानी तेज गति से साफ होता है। यूवी तकनीक का इन्फ्रारेड लेम्प बहुत ही अच्छी तरह से पानी के कीटाणुओं को समाप्त कर देता है। इस उपकरण के टीडीएस को मेन्टेंन किया जा सकता है। आप अपनी जरूरत के अनुसार 25 से 150 टीडीएस तक का शुद्ध पानी इससे प्राप्त कर सकते हैं। कम्पनी इस शानदार मशीन पर एक वर्ष की वारंटी दे रही हैं।

खरीदनें के लिये सलाह : कम्पनी का यह फिल्टर एक सम्पूर्ण वाटर फिल्टर है। इसका प्री फिल्टर भी प्रभावशाली है। यह दिखाई देने वाली अशुद्धियों को पहले ही दूर कर देता है। यह अवश्य है कि इसमें पानी का अपव्यय बहुत होता है। 10 लीटर शुद्ध जल प्राप्त करने में लगभग 60 से 80 लीटर जल खर्च होता है। लेकिन उपकरण की क्वालिटी तथा परफार्मेस को देखते हुये इसे अवश्य खरीदना चाहिये। स्टोरेज वाटर ग्रीजर बड़े परिवार के लिये एक जरूरी उपकरण है। यह वर्ष में कम से कम 8 माह काम में आता है। जानकारी के लिये पढ़ें, Best storage water geyser in india .

उपकरण की विशेषताएं

  • आरओ, यूवी, यूएफ वाटर फिल्टर
  • हाई क्वालिटी प्री फिल्टर
  • बड़ा पावर फुल बूस्टर पम्प
  • आकर्षक बनावट

8. Eureka Forbes Reviva Water Purifier

अमेजन पर मूल्य

एक्वागार्ड का यह वाटर फिल्टर यूवी तथा आरओ मशीन है। कम्पनी ने इसमें यूएफ तकनीक का प्रयोग नहीं किया है। लेकिन मशीन में आरओ तथा यूवी फिल्टर होने के कारण यह कारगर है। इसकी क्षमता 8 लीटर की है। इसे बाजार में नीले एवं सफेद कलर में उतारा गया है। इसका टैंक पारदर्शी है। हाई क्वालिटी की मेमरेन तथा इन्फ्रारेड लेम्प का प्रयोग किया गया है। मशीन का टेप बहुत अच्छी तरह से फिट किया गया है। इसमें किसी तरह का रिसाव नहीं होगा। इस एक्वागार्ड वाटर प्यूरीफायर पर 12 माह की वारंटी है। You are reading Best Aquaguard Water Purifier in India.

खरीदनें के लिये सलाह : एक्वागार्ड का यह यूरेका फोब्स फिल्टर शानदार क्वालिटी की मशीन है। इसे आप अपने घर में आसानी से इंस्टाल कर सकते है। इसे दीवार पर लटकाया जा सकता है। अथवा किचन के कोने में रखा जा सकता है। मशीन का पम्प भी अच्छी क्वालिटी का है। अच्छी मशीन है लेकिन कीमत कुछ अधिक है। फिर भी अवश्य खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • आरओ तथा यूवी फिल्टर
  • 8 लीटर टैंक क्षमता
  • 12 महिने की वारंटी
  • बड़ा टैंक

उपयोग हेतु टिप्स

  • खरीदते समय फंक्शन पर ध्यान दें।
  • आपके निवास स्थान के अनुसार एक्वागार्ड वाटर प्यूरीफायर/फिल्टर खरीदें।
  • अधिक कीमत में अच्छा एक्वागार्ड फिल्टर मिलेगा, कम कीमत में कुछ फिल्टर कम मिलेगें। इस बात का ध्यान अवश्य रखें।
  • आपके निवास स्थान के जल का टीडीएस अवश्य चेक करवा लें।
  • कम से कम दो फिल्टर होना चाहिये, यह अवश्य ध्यान रखें।
  • इसे बिना प्री फिल्टर के उपयोग मे ना लें।
  • 100 जीपीडी के पम्प वाले फिल्टर को चुनें।
  • फिटिंग किसी कुशल मैकेनिक अथवा कम्पनी के सर्विस इंजीरियर से ही करायें।
  • प्री फिल्टर को प्रत्येक 3 से 4 माह में बदलते रहें।
  • अनावश्यक रूप से बिजली के स्विच का आपरेट ना करें।

आपके संभावित प्रश्नों के उत्तर(FAQ)

प्र. एक्वागार्ड के फिल्टर को ही क्यों खरीदना चाहिये?
उ. एक्वागार्ड वाटर प्यूरीफायर भारत का जाना पहचाना नाम है। इसलिये खरीदें।
प्र. कितने फिल्टर वाला उपकरण अच्छा होता है?
उ. आरओ, यूवी, यूएस, टीडीएस, यूएफ होना पर वह फिल्टर सबसे अच्छा माना जाता है।
प्र. टीडीएस का क्या कार्य है?
उ. यह पानी में अशुद्धियों के संबंध में जानकारी देता है। इसे पीपीएम में मापा जाता है सामान्यतः पेजजल को 25 से 100 पीपीएस का होना चाहिये।
प्र. क्या प्री फिल्टर लगाना जरूरी है?
उ. हां, इससे पानी की सफाई हो जाती है।

प्र. प्री फिल्टर को कितने दिनों में बदलना चाहिये?
उ. इसे अधिकतम 3 से 4 माह में अवश्य बदल दें। यह अधिक महंगा भी नहीं है।
प्र. क्या फिल्टर की सर्विसिंग कराना आवश्यक है?
उ. यह आपके पानी के स्त्रोत पर निर्भर करता है।
प्र. एक्वागार्ड के फिल्टर अन्य ब्रांड से महंगे क्यों हैं?
उ. यह इसकी हाई क्वालिटी, लम्बी सर्विस तथा विशाल सर्विस नेटवर्क के कारण है।
प्र. क्या अन्य ब्रांड के फिल्टर अच्छे नहीं हैं?
उ. ऐसा नहीं है। लेकिन फिल्टर से समझोता करना जीवन से खिलवाड करना है। अतः कम से कम 3 फिल्टर वाला उपकरण खरीदें।

Reviews & buyers Guide written by – 

श्रीमती सुचेता शुक्ला

Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of this article. आप Best Aquaguard Water Purifier in India. से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com

Read another article, LG Water Purifier in India buying guide.