10 Best Steam Iron in India Review and Buying Guide

10 Best Steam Iron in India

मित्रों पुनः इस साइट पर आपका स्वागत है। यह लेख आपको स्टीम आयरन के बारे में वह सब कुछ बतायेगा जो आप जानना चाहते हैं। आपमें से अधिकांश लोगों ने स्टीम आयरन का उपयोग किया होगा। लेख में स्टीम आयरन की सामान्य जानकारी, रिव्यू एवं ब्रांड। साथ ही अच्छी तरह से उपयोग के लिये सलाह तथा आपके प्रश्नों के उत्तर इसमें हैं। आप पढ़ रहे हैं आलेख 10 Best Steam Iron in India.

Our best Tips

स्टीम आयरन की सामान्य जानकारी

Table of content

आप पढ़ रहे हैं आलेख 10 Best Steam Iron in India

क्या आप ड्राय आयरन के बारे में जानना चाहते हैं? साइट पर पढ़ें, 10 Best Dry Iron with buyers guide.

स्टीम आयरन की तकनीक

स्टीम आयरन की तकनीक बहुत सरल है। the best steam iron में एक इलेक्ट्रिक क्वाइल लगी होती है। इस क्वाइल का संबंध थर्मोस्टेट से होता है। जिससे उपकरण को सही तापमान दिया जाता है। जैसा की आप जानते हैं, प्रत्येक कपड़े को प्रेस करने के लिये अलग अलग तापमान की जरूरत पड़ती है।

क्वाइल के उपर की ओर विशेष प्रकार का मैकेन्जिम लगाया जाता है। यह मैकेन्जिम भाप उत्पन्न करता है। जिससे आपके कपड़े सही ढंग से प्रेस हो जाते हैं। इसकी वर्किग तथा आंतरिक पार्टस के अंतर्गत आपको best iron in india की अन्य जानकारी मिलेगी।

उपकरण की बनावट

इसकी बनावट सीधी सादी है। मोटे तौर पर कहें तो यह त्रिकोण आकार का उपकरण होता है। आज शायद ही ऐसा कोई घर हो जिसमें इलेक्ट्रिक प्रेस ना हो। इसमें नीचे की ओर भाप निकलने के लिये छिद्र होते हैं। उपर का हिस्सा प्लास्टिक का बनाया जाता है। जिसपर हेडिंल लगा होता है। प्रेस का मटेरियल हीट रजिस्टेंस होता है। आप पढ़ रहे हैं आलेख 10 Best Steam Iron in India

10 best steam iron in india

क्वालिटी तथा लुक

स्टीम आयरन क्या है? जैसा कि उपर बताया गया है। यह उपकरण अच्छी क्वालिटी के एबीएस प्लास्टिक का बनाया जाता है। इसमें नीचे की ओर लगी प्लेट धातु की बनी होती है। आजकल सामान्यतः एल्यूमीनियम की प्लेट लगाई जाती है। जिससे यह जल्दी ही गर्म हो जाती है।

बाजार में मिलने वाली स्टीम आयरन का लुक आकर्षक होता है। जिसमें आपको सभी आवश्यक फंक्शन मिल जाते है। इसकी सहायता से आप घर पर ही लान्र्डी क्वालिटी की प्रेस कर सकते हैं।

10 Best Steam Iron in India

आंतरिक पार्टस

इसमें निम्नलिखित आंतरिक पार्टस होते है –
क्वाइल : इसे फिलामेंट भी कहा जाता है। यह टंगस्टन धातु की बनी होती है। यह धातु की क्वाइल बिजली सप्लाई करने पर गर्म होकर आयरन को गर्म करती है।
थर्मोस्टेट : यह क्वाइल से मिलने वाले तापमान को कन्ट्रोल करता है। इसे प्रायः कपड़ों के अनुसार एडजेस्ट किया जा सकता है। सूती, उनी, रेशमी आदि कपड़ों पर आयरन करने के लिये इसमें व्यवस्था होती है।

सोल प्लेट : यह छिद्रयुक्त त्रिकोण आकार की प्लेट होती है। इसमें से होकर स्टीम कपड़ों तक जाती है। जिससे कपड़ो की सलवटें पूर्णतः दूर हो जाती है।
वाटर मेकेनिज्म : स्टीम आयरन के अंदर पानी भरने के लिये छोटा सा फलास्क होता है। यह प्लास्टिक का बना होता है। इसकी क्षमता 150 से 200 मिलीलीटर तक होती है। इसका संबंध स्पे्र सिस्टम तथा प्लेट से होता है।

बाहरी पार्टस

आयरन के बाहरी पार्टस निम्नानुसार हैं-
हेडिंल : यह प्लास्टिक का बना होता है, जिसे पकड़कर आप इस्त्री करते हैं।
इंडीकेटर : यह उपकरण को मिलने वाले पावर की जानकारी देता है। आयरन के आवश्यक तापमान पर गर्म हो जाने पर यह स्वतः ही आफ हो जाता है।

स्प्रे होल : यह आयरन केे सामने की ओर लगा हुआ विशेष प्रकार का जेकेट होता है। इसकी सहायता से कपड़ों के सलवाट वाले भाग पर पानी फुआर के रूप में डाला जाता है।

थर्मोस्टेट स्विच : यह विशेष प्रकार की नाब होती है। जिसमें कपड़ों के अनुसार मार्क बने होते हैं। आप इसे कपड़ों के अनुसार सेट कर सकते हैं।
उपकरण की बाड़ी : बाड़ी के संबंध में उपर भी बताया गया है। यह एबीएस प्लास्टिक की बनी होती है। जिसका संबंध हेडिंल से होता है।

थ्रस्ट बटन : यह प्रायः हेडिंल के उपर लगाया जाता है। यह एकसाथ लगी हुई दो बटनें होती है। जिसे प्रेस करके आप स्टीम को कपड़ों पर गिराते हैं। इसके साथ लगे दूसरे बटन की सहायता से कपड़ों पर फुआर के रूप में पानी डाला जाता है।

10 Best Steam Iron in India

विभिन्न फंक्शन

आप इसके फंक्शन का उपयोग करके घर पर ही लान्ड्री के समान प्रेस कर सकते हैं। तापमान को आवश्यकतानुसार सेट करके कपड़ों पर स्टीम गिराकर उन्हें प्रेस कर सकते हैं। जहां सलवटें अधिक हों उन स्थानों पर आप स्पे्र करके उन्हें दूर कर सकते हैं।

यह कहा जा सकता है कि इसमें दो ही प्रमुख फंक्शन होते हैं। पहले फंक्शन की सहायता से कपड़ों पर भाप डाली जाती है। दूसरे फंक्शन की सहायता से कपड़ों पर पानी की बौछार डालकर सलवटें दूर की जाती है।

वाटेज तथा वाटर कैपेसिटी

यह उपकरण अधिक वाटेज का होता है। भारत में मिलने वाले स्टीम आयरन 1200 वाट से लेकर 2200 वाट तक होते हैं। क्योंकि भाप उत्पन्न करने के लिये अधिक बिजली खर्च होती है। भाप बनाने का कार्य भी सोल प्लेट की उपर की ओर लगी हुई क्वाइल करती है।

टैंक 150 से 350 मिलीलीटर क्षमता का हो सकता है। यह टैंक एक बाटल के आकार का होता है, जिसमें आप उपकरण के साथ दिये गये फलास्क से पानी भर सकते हैं।

बिजली खर्च

जैसा की आपको बताया गया है, इस उपकरण में काफी हाई पावर की क्वाइल का उपयोग किया जाता है। अतः यह उपकरण बिजली की खपत अधिक करता है। लेकिन वही दूसरी ओर इससे मिलने वाली क्वालिटी बहुत अच्छी होती है।

क्वालिटी को देखें तो आप पायेगे कि बिजली खर्च बहुत अधिक नहीं हैं। आप घर पर ही लान्ड्री से लगभग 60 प्रतिशत कम खर्च में प्रेस कर सकते हैं।

मेन्टेंनेस तथा साफ सफाई

इसका मेन्टेंनेस आसान हैं, उपयोग करने के पश्चात आपको इसका टैंक सुखाकर रखना है। इसके लिये आयरन करने के पश्चात आप खुले हवादार स्थान पर रखे। उसके पश्चात स्टोर करें। नीेचे की सोल प्लेट को भी सूखे कपड़े से साफ रखें।

आपको यह उपकरण बरसों बरस अच्छी सर्विस देगा। आप पढ़ रहे हैं आलेख 10 Best Steam Iron in India.

आपके परिवार के लिये बेस्ट राइस कुकर खरीदें।

उपकरण के रिव्यू

(1) Morphy Richards Super GlideSteam Iron

अमेजन पर मूल्य

मरर्फी रिचडर्स की यह स्टीम आयरन 2000 वाट क्षमता की है। इसका वाटर टैंक 350 मिलीलीटर क्षमता का है। इसमें आपको 11ग्राम सटीम लगातार मिलेगी। इसका पावर स्टीम शाट 150 ग्राम प्रति मिनिट है। यह इस श्रेणी का उत्तम शाट है। इसकी सिरेमिक कोटेड सोल प्लेट बड़ी बनाई गई है। सोल प्लेट पर 46 होल है। यह कपड़ों के अधिक भाग पर स्टीम डालती है। जिससे आप बड़े कपड़े भी अच्छी तरह से इस्त्री कर सकते हैं।

अधिक सलवटें दूर करने के लिये वाटर spray फंक्शन भी इसमें दिया गया है। हेडिंल की पकड़ मजबूत है, साथ ही कार्ड को 360 डिग्री घुमाया जा सकता है। इसका थर्मोस्टेट सभी तरह के कपड़े इस्त्री करने की सुविधा देता है। कम्पनी इस प्रोडेक्ट पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है। अच्छी खरीद है। Morphy Richards is best iron company in india

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
प्रसिद्ध ब्रांडअधिक मूल्य
बड़ी सोल प्लेटसीमित सर्विस सेन्टर
पावरफुल स्पे्र सिस्टम

(2) Crompton Greaves ACGSI-PYRO Steam Iron

अमेजन पर मूल्य

क्राम्फटन ग्रीव्ज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। इसके प्रोडेक्ट भारतीय बाजारों में अच्छी क्वालिटी तथा गुणवत्ता के लिये जाने जाते है। कम्पनी का यह स्टीम आयरन 1600 वाट का है। इसे कम्पनी ने दो खुबसूरत कलर में बाजार में पेश किया है। इसका थर्मोस्टेट बड़ा व फंक्शन सलेक्ट करने में सुविधाजनक है। इसमें कपड़ों पर स्पे्र के तथा स्टीम थ्रस्ट के लिये अलग अलग बटन दिये गये हैं।

सोल प्लेट नान स्टीक हैं तथा वाटर टैंक 350 मिलीलीटर का है। एक बार में आप इससे 6 कपड़े प्रेस कर सकते हैं। इसका सेल्फ क्लीनिंग फंक्शन इसे आकर्षक बनाता है। कम्पनी प्रोडेक्ट पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है। मूल्य भी आपकी पहुंच में है। अवश्य खरीदें। This is best electric iron .

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
ट्रस्टेड ब्रांडकमजोर हेडिंल ग्रिप
पावरफुल थर्मोस्टेट परंपरागत बनावट
लाइटवेट

(3) Singer Sapphire Steam Iron

अमेजन पर मूल्य

सिंगर भारत की मुख्य सिलाई मशीन बनाने वाली कम्पनी है। इसने भारतीय बाजारों में स्टीम आयरन बिक्री के लिये उतारा है। कम्पनी की यह स्टीम आयरन 1600 वाट की है। यह आईएसआई युक्त आयरन है, जिसकी सोल प्लेट टेफलान कोटेड हैं, इससे कपड़े चिपकते नहीं है। इंडीकेटर लाइट सुविधाजनक स्थान पर दिया गया है। जिसे देखने में कोई परेशानी नहीं होती है।

कार्ड स्वाइवल है, इसे चारों तरफ घुमाया जा सकता है। इसका आटो क्लीन फंक्शन अलग से सफाई करने से छुटकारा दिलाता है। कूल टच बाड़ी से आपको पेे्रस करने में सुविधा होगी। कम्पनी इस प्रेस पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है। singer is best iron box .

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
आईएसआई मार्क युक्त सामान्य डिजाइन
टेफलान कोटेड सोल प्लेटसीमित सर्विस सेन्टर
पावरफुल ब्रस्ट सिस्टम

(4) Havells Fabio Steam Iron

अमेजन पर मूल्य

Havells is best iron company in india यह स्टीम आयरन 1250 वाट का है। बड़े कपड़े तथा जींस के लिये इसे अच्छा नहीं कहा जायेगा। लेकिन महिलाओं बच्चों के वस्त्र के लिये यह उपयोगी है। इसे सरलता से उपयोग में लाया जा सकता है। इसकी वनाबट काफी आकर्षक है। बाड़ी पारदर्शी प्लास्टिक की बनाई गई है। वाटर टैंक 250 मि.ली. का है, इसे प्रेस करते समय आपको दो बार भरना पड़ सकता है।

सोल प्लेट के होल से पानी बाहर नहीं आता है। आयरन का थर्मोस्टेट सभी तरह के कपड़ों पर पे्रस करने की सुविधा प्रदान करता है। कम्पनी इस पर 2 वर्ष की अच्छी खासी वारंटी दे रही है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
फेमस ब्रांडकेवल 1250 वाट पावर
आकर्षक पारदर्शी डिजाइन230 मि.ली. वाटर टैंक
नान स्टीक कोटेड सोल प्लेट

(5) Bajaj MX 16 Watt Steam

अमेजन पर मूल्य

भारतीय कम्पनी बजाजा का यह आयरन 1400 वाट का है। यह पिंक तथा ब्लैं डयूल कलर में है। इसमें स्टीम ब्रस्ट फंक्शन कपड़ों की सलवटें मिटाने के लिये दिया गया है। आयरन का वाटर टैंक 280 एमएल का है। अतः इसकी सहायता से आप 6 से 7 कपड़ें एकसाथ इस्त्री कर सकते हैं। यह आयरन बहुत जल्दी गर्म हो जाता है, इसकी सोल प्लेट से पानी रिसने की भी समस्या नहीं है। थर्मोस्टेट पावरफुल है।

सोल प्लेट बड़ी तथा नानस्टीक है। जिसमें भाप निकलने के लिये पर्याप्त होल दिये गये हैं। वाटर स्पे्र सिस्टम प्रभावशाली ढंग से काम करता है। इंडीकेटर सुविधाजनक स्थान पर दिया गया हैं हेडिंल की ग्रिप भी अच्छी है। कार्ड 360 स्वाइवल है, इसे चारों तरफ घुमाया जा सकता है। अच्छा तथा बजट में मिलने वाला प्रोडेक्ट है। कम्पनी उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
स्थापित ब्रांडआईएसआई प्रोडेक्ट नहीं है
स्वाइवल कार्डआयरन का वेट केवल 910 ग्राम है
वर्टीकल आयरिन के लिये उपयुक्त

(6) Usha Steam Pro 3820 Steam Iron

अमेजन पर मूल्य

भारतीय कम्पनी उषा का यह स्टीम आयरन 2000 वाट का है। इसका डिजाइन बहुत आकर्षक है। वाटर टैंक भी 280 मि.ली. का है जो 40 ग्राम भाप देता है। स्पे्र स्विच तथा इंडीकेटर सुविधाजनक स्थान पर दिये गये हैं। सोल प्लेट काफी बडी तथा वैज्ञानिक ढंग से डिजाइन किये होल से बनी है। थर्मोस्टेट सभी तरह के कपड़ो के लिये एडजेस्ट करने में कोई परेशानी नहीं होगी। इसका सेल्फ क्लीनिंग फंक्शन इसे लांग लाइफ उपकरण बनाता है। You are reading an article 10 Best Steam Iron in India.

हेडिंल का डिजाइन बहुत सुविधाजनक नहीं है, लेकिन उपयोग में परेशानी नहीं होती है। 360 डिग्री से घूमने वाली कार्ड लम्बी है, जिससे आपको बड़े कपड़े प्रेस करने में सुविधा होगी। बाड़ी का प्लास्टिक बहुत अच्छी क्वालिटी का नहीं दिखता है, लेकिन कूल टच होने के कारण हाथों में गर्मी का एहसास नहीं होने देता है। कम्पनी इसपर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है। मूल्य कुछ अधिक लगता है। लेकिन 2000 वाट पावर को देखते हुये इसे उचित ही कहा जायेगा। Usha is best iron brand in india .

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
पावरफुल 2000 वाटअपेक्षाकृत नया ब्रांड
अच्छी सोल प्लेटसाधारण बाड़ी प्लास्टिक
असुविधाजनक ग्रिप

(7) Black+Decker BD BXIR2202IN Steam Iron

अमेजन पर मूल्य

ब्लेक एण्ड डेकोर अपने हाई क्वालिटी होम प्रोडेक्ट के लिये जानी जाती है। इसके प्रोडेक्ट बाजार में कम ही स्थानों पर बिक्री के लिये उपलब्ध है। क्योंकि इनकी कीमतें बेहतर क्वालिटी की होने के कारण सबके बस में नहीं होती है। लेकिन यदि आप एक बार खरीद लें तो बरसों बरस देखने की जरूरत नहीं पडेगी। कम्पनी की यह आयरन 2200वाट की है। वाटर टैंक 380 मि.ली. का है।

इसकी सोल प्लेट एंटी डिप्र फंक्शन युक्त है। जिससे press करते समय कपडों पर पानी नहीं आता है। प्रेस बहुत जल्दी गर्म होकर तैयार हो जाती है। अन्य कम्पनियों के सभी फीचर्स इसमें उपलब्ध है। बस इसकी कीमत अन्य की अपेक्षा अधिक है। You are reading an article 10 Best Steam Iron in India.

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
क्वालिटी ब्रांडअधिक कीमत
2200 वाट पावरसीमित सर्विस सेन्टर
शानदार हेडिंल ग्रिप

(8) Pigeon by Stovekraft Modern Casa 2.0 Steam Iron

अमेजन पर मूल्य

दक्षिण भारतीय कम्पनी पीजन का यह आयरन 1600 वाट का है। इसमें वाटर स्पे्र तथा ब्रस्ट सिस्टम बहुत पावरफुल है। इसके द्वारा आप हेगर पर लटके कपड़े भी आसानी से प्रेस कर सकते हैं। भाप बहुत ही तेजी से निकलकर सलवटें दूर कर देती है। थर्मोस्टेट काफी बड़ा व दिखने में आकर्षक है, जिससे आप सही तापमान चुन सकते हैं।

प्रेस का बड़ा स्वाइवल कार्ड बड़ा है। यह दूर रखे तथा हेंगर पर ढंगे कपड़ों को प्रेस करने में सुविधा प्रदान करता है। कम्पनी इसपर 2 वर्ष की अच्छी खासी वारंटी दे रही है। This is best iron with steamer .

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
आईएसआई मार्क युक्त ब्रांडसामान्य डिजाइन
बड़ा स्वाइवल कार्डकमजोर हेडिल ग्रिप
हेंगर के कपड़े इस्त्री कर सकते हैं

(9) Philips EasySpeed GC1028 Steam Iron

अमेजन पर मूल्य

भारत की जानी मानी कम्पनी फिलिप्स का यह स्टीम आयरन 2000 वाट का है। यह कपड़ों पर 25 ग्राम/मि. भाप डालने में सक्षम है। जिससे बड़ी और पुरानी सलवटे भी दूर हो जाती है। डिजाइन बहुत आकर्षक है। हेडिंल ग्रिप सुविधाजनक है। इंडीकेटर बहुत अच्छे स्थान पर लगाया गया है। उपकरण की सोल प्लेट सिरेमिक कोटेड है। इसके होल से पानी गिरने की संभावना नहीं रहती है।

Spray तथा स्टीम फंक्शन भी अच्छी तरह से डिजाइन किये गये हैं। बड़े कपड़े चादर, शाल तथा जींस पर आसानी से प्रेस की जा सकती है। यह हर तरह की सलवटें मिटाने में कुशलता से काम करने वाली आयरन हैं। इसका स्वाइवल बड़ा कार्ड कपड़े के दूर वाले छोर तक आसानी से पहुच जाता है। जिससे आपको आसानी होगी। कम्पनी इस उपकरण पर 2 वर्ष की अच्छी वारंटी दे रही है। Philips is best iron brand in india .

फिलिप्स के अन्य स्टीम आयरन के संबंध में जानकारी के लिये पढ़ें, Philips steam Iron with reviews & buyer’s guide.

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
2000 वाट पावर अधिक मूल्य
बडी स्वाइवल कार्ड
आकर्षक डिजाइन

अमेजन पर मूल्य

(10) Eveready SI 1410 Steam Iron

एवररेडी टार्च बनाने वाली यह कम्पनी जानी पहचानी है। लेकिन इसके स्टीम आयरन के संबंध में ग्राहक कम ही जानते हैं। कम्पनी ने इस माडल को 1400 वाट पावर के साथ मार्केट में लांच किया है। इसका वाटर टैंक 360 मि.ली. का है। यह अपनी श्रेणी में बड़ा कहा जायेगा। एक बार इसे भरने पर आप अधिक कपड़े इस्त्री कर सकते हैं।

थर्मोस्टेट हर तरह के कपड़ों के सलेक्टर के साथ लगाया गया है। सोल प्लेट साधारण है, लेकिन आपका काम इससे रूकेगा नहीं। इसमें ओवर हीट प्रोटेक्शन सिस्टम तथा ड्राय आयरन फंक्शन दिया गया है। जिससे आप बिना भाप के भी इस्त्री कर सकते हैं। यह बाजार में 2 वर्ष की वारंटी के साथ उपल्बध है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
ओवर हीट सेफटीकमजोर हेडिंल ग्रिप
ड्राय आयरन फंक्शन युक्त साधारण बनावट
क्वालिटी स्टीम spray सिस्टम युक्त

खरीदने हेतु सलाह

This is an article on 10 Best Steam Iron in India.

स्टीम आयरन के ब्रांड

सामान्यतः जब हम बाजार से कोई उपकरण खरीदते हैं तो ब्रांड पर ध्यान नहीं देते हैं। इस मामले में कभी भारतीय खरीददार मात खा जाते हैं। क्योकि जो उपकरण विक्रेता बताता है हम वहीे खरीदते हैं। लेकिन आप इस बात का ध्यान रख्े कि हमेशा ब्रांडेड आयरन ही खरीदें। आयरन ही नहीं अन्य उपकरणों के मामलेमे भी आपको सावधानी रखना चाहिये।

वैसे तो बाजार में अनेक लोकल ब्रांड के आयरन बिक्री के लिये उपलब्ध है। लेकिन उनकी क्वाििलटी पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। इसलिये हमेशा आनलाईन खरीदने की आदत डाल लें। वहां जाकर रिव्यू पढ़े, जानकारी तथा रेटिंग देखें उसके पश्चात मांडल का चुनाव करें। Irons to buy with full features.

आयरन के मांडल

भारतीय बाजार में अनेक प्रकार के स्टीम आयरन उपलब्ध है। आप यदि स्टीम आयरन लेना चाहते हैं तो आपने ब्रांड का चुनाव कर लिया होगा। लेकिन हम लोग ब्रांड चुनने की अपेक्षा अनेक उपकरण देखते हैं। उसके पश्चात सलाह मशविरे का दौर शुरू होता है। जिसमें हम अक्सर उलझ कर रह जाते हैं। अतः जब आप एक बार ब्रांड का चुनाव कर ले तो फिर मांडल चुनना सरल हो जाता है।

बड़ी तथा नई कम्पनियां सभी स्टीम आयरन के दो या चार मांडल ही बनाती है। क्योंकि यह उपरकण कुछ महंगा होने के कारण कम ही लोग इसे खरीद पाते हैं। जो खरीद लेते हैं, वह कभी भी साधारण आयरन को पसंद नहीं करते हैं। आप हमेशा अच्छे ब्रांड के उपयोगी मांडल पर ध्यान दें तभी इसे खरीदें। मित्रों आप पढ़ रहे हैं आलेख 10 Best Steam Iron in India.

उपयोग की सहजता

किसी भी irons steam के उपयोग में सरलता एक अनिवार्य बिंदु है। इसके बिना हम स्टीम आयरन से अच्छी तरह से कार्य नहीं ले पायेगें। अतः देखे कि वह आयरन सरल है अथवा नहीं। इसके लिये आप सरल सा प्रयोग कर सकते हैं। उसे पैकिंग में से निकाल कर देखे? क्या सभी फंक्शन बिजीबल हैं अथवा नहीं? इंडीकेटर, spray, ब्रस्ट बटन आदि सरलता से दिखाई देना चाहिये। हेडिंल पकड़कर देखें, वह कैसा फील होता हैं?

आपका आयरन भारी तो नहीं हैं। यह भी देखें अन्यथा घर के अन्य सदस्य तथा बच्चे उसका उपयोग सही ढंग से नहीं कर सकेगें। सोल प्लेट के नीचे पर्याप्त होल दिये गये है, आप जिस क्षमता का उपकरण चाहते है। क्या वह उस क्षमता का हैं। नहीं है तो कृपया ना खरीदें। आनलाईन खरीद के संबंध में आयरन प्राप्त होते ही उसे अच्छी तरह से चेेक कर लें। जिससे बदलने में कोई परेशानी ना हो।

उपयोग में सहजता एवं सरलता गारमेंट स्टीमर में भी है। आप चाहें तो इन्हें भी खरीद सकते हैं। आजकल यह भारत में लोकप्रिय हो रहे हैं।

10 Best Steam Iron in India, please read & give your opinion.

आयरन के विभिन्न उपयोगी फीचर्स

आपके आयरन में कुछ उपयोगी फीचर्स होना ही चाहिये। जैसे थर्मोस्टेट, तथा इंडीकेटर, इसके बिना आप स्टीम आयरन का उपयोग नहीं कर सकेगें। उसके अतिरिक्त ब्रस्ट तथा spray भी होना चाहिये। सोल प्लेट की बनावट अच्छी हो तथा उसमें पर्याप्त होल हों। जिससे भाप आसानी से उससे बाहर निकलकर कपड़ों पर गिर सके। भाप की मात्रा कम या अधिक करने के लिये भी उपकरण में नाब होना चाहिये। आयरन की बाड़ी मजबूत कूल फील हो। वह दिखने में भी आकर्षक होना चाहियें। हेडिंल की बनावट अच्छी हो जिसे पकड़कर आसानी से इस्त्री की जा सके। थर्मोस्टेट पर सभी तरह के कपड़ों के लिये फीचर्स होना भी आवश्यक है। अन्यथा आप भारी कपड़े इस्त्री नहीं कर सकेगें।

प्रेस और आईएसआई मार्क

आईएसआई मार्क किसी भी बिजली के उपकरण का मानक है। जिस उपकरण पर यह मार्क होता है वह विश्वसनीय होता है। उसकी बनावाट तथा मजबूती कार्यकुशलता स्वयं प्रमाणित हो जाती है। अतः यदि आपको आईएसआई मानक का आयरन मिले तो अवश्य खरीदें। फिर भले ही वह कुछ कीमती ही क्यों ना हो। इस तरह के उपकरण अधिक सर्विस देते हैं। उनके पार्टस कम ही खराब होते हैं। आईएसआई मानक होने पर आपको अधिक देखने की आवश्यकता नहीं रह जाती है। अतः मेरा सुझाव है कि हमेशा आईएसआई मानक को ही प्राथमिकता दें। लेकिन यदि कम कीमत में अच्छी क्वालिटी की आयरन उच्च गुणवत्ता के साथ मिल रही है तो उसे लेने में कोई हर्ज नहीं है।

प्रेस के पावर की आवश्यकता

आयरन के पावर का आपको ध्यान रखना है। जब भी खरीेदें कम से कम 1400 वाट से अधिक का आयरन ही खरीदें। क्योंकि कम पावर आपको भारी कपड़ों पर press करने में सुविधाजनक नहीं होगा। कम पावर होने पर जींस, साड़ियां, चादरें तथा पर्दे इस्त्री करना मुश्किल होगा। इसके अतिरक्ति सोल प्लेट के होल से पानी निकलने की समस्या भी हो सकती है। अतः उपरोक्त दर्शाये गये वाटेज की स्टीम आयरन का चुनाव ही करें। यह आपके लिये बेहतर होगा। आप घर पर ही लांड्री की क्वालिटी की इस्त्री कर सकेगें।

बाड़ी पर डिसप्ले

आपके आयरन में बाड़ी पर समस्त डिसप्ले हैं अथवा नहीं? इसे अवश्य देख लें। अन्यथा आपको परेशानी होगी। विशेष रूप से वाटर स्पे्र फीचर्स, ब्रस्ट फंक्शन तथा हाई डिसप्ले युक्त थर्मोस्टेट होना ही चाहिये। हेडिंल की ेपकड़ अच्छी हो तथा कार्ड स्वाइवल भी हो। यह अवश्य देखें। बाड़ी अच्छी क्वालिटी के एबीएस प्लास्टिक की बनी होने पर वह कूल फील होगी। आपके हाथों को गमी का अहसास नहीं होगा। कुछ स्टीम आयरन में भरा हुआ पानी दिखाई देता है। यह अच्छा है। इससे आपको यह पता लगता रहेगा कि अब फिर टैंक को फिल करना है अथवा नहीं।

बिजली का खर्च

आज बाजार में जितने भी स्टीम आयरन उपलब्ध हैं वे 1200 वाट से अधिक के हैं। अतः इस उपकरण में बिजली का खर्च अधिक होता है। लेकिन यह लान्ड्री में कपड़े इस्त्री करवाने से सस्ता ही पडे़गा। घर पर ही आप अपनी सुविधा के अनुसार इसका उपयोग कर सकेगें। आपको लान्ड्री आपरेटर का इंतजार भी नहीं करना पडे़गा। इसलिये खर्च की अपेक्षा सुविधा पर ध्यान दें। वैसे भी आजकल आम लोगों की आय को देखते हुये इसकी कीमत इतनी अधिक भी नहीं है कि कोई इसे खरीद ना सके।

वारंटी तथा सर्विस पीरियड

स्टीम आयरन बहुत जल्दी खराब होने वाला उपकरण नहीं है। इसे आप सफाई करके रखे तथा इस्त्री करने के पश्चात सुखा ले तो कभी दिक्कत नहीं होगी। यह आपको बरसों बरस अच्छी सर्विस देगी। अधिकांश भारतीय तथा पाश्चात्य कम्पनियां इस पर दो वर्ष की वारंटी दे रही है आप वारंटी पीरियड में खराबी आने पर ससर्विस सेन्टर पर ही जायें। किसी भी हालत में इसे खोलकर रिपेरिंग का प्रयास ना करें। इसका मैकेनिज्म हमेशा के लिये खराब हो सकता है। आपको फिर वारंटी की सुविधा नहीं मिलगी। उसके पश्चात प्रत्येक स्थान पर बिजली मैकेनिक उपलब्ध हैं, आप उनसे इसे ठीक करायें। यदि आप अच्छा ब्रांड तथा मांडल चुनेेगें तो कम से कम चार पांच वर्ष तक आपको देखना नहीं पडे़गा।

ई मार्केट से खरीदने के लाभ

आनलाईन मार्केट से खरीदने पर आपको वह सभी लाभ मिलेगें जो बाजार से खरीदने पर मिलते हैं। अतः देख भाल कर आनलाईन खरीदें। उपकरण् रिव्यू पढ़लें। उसके संबंध में समस्त जानकारी पं्राप्त कर लें। आनलाईन खरीदने पर आपको पसंद ना आये तो बदल सकते हैं अथवा अपना धन वापस ले सकते हैं। वहीं दूसरी ओर आपको अनेक प्रकार के पेमेंट आप्शन भी मिल जायेगें। You are reading an article 10 Best Steam Iron in India.

Our best picks

उपरोक्त सभी स्टीम आयरन बहुत अच्छी है। आप उनमें सेे कोई भी चुन सकते हैं। लेकिन हमारे अनुसार निम्न पर ध्यान अवश्य दें

(1) आप यदि बजट के अंदर अच्छी स्टीम आयरन खरीदना चाहते हैं? आप Koryo Steam Iron खरीदें। इसका मूल्य 699 रूपये है

(2) आप लम्बी सर्विस तथा अच्छा परफार्मेस देने वाली आयरन खरीदना चाहते हैं? तब Black+Decker Steam Iron खरीदें। इसका मूल्य 2199 रूपये है

(3) बेहतर इस्त्री के लिये आप Philips EasySpeed GC1028 Steam Iron खरीदें। यह भारत का प्रसिद्ध ब्रांड है। इसका मूल्य 1898 रूपये है

आप पढ़ रहे हैं आलेख 10 Best Steam Iron in India.

अच्छी तरह से उपयोग के लिये टिप्स

  • जिन कपड़ों के लिये ड्रायक्लीनिंग अनिवार्य है, उन्हें आप घर पर इस्त्री ना करें।
  • उपयोग करने के पहले स्टीम आयरन सोल प्लेट को अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • आयरन को हमेशा पावर साकेट में लगायें।
  • आयरन का टैंक कम से कम 25 मि.ली. खाली रहने दें।
  • इस्त्री करने के पूर्व थर्मोस्टेट से सही तापमान का चयन करें।
  • आवश्यकतानुसार स्टीम ब्रस्ट का उपयोग करें।
  • वाटर spray फंक्शन को तब उपयोग में लें जब कपड़ों पर पुरानी सलवटें हों।
  • वाटर टैंक में पानी भरने के पश्चात आयरन को फुल गर्म होने दें। उसके पश्चात कपड़ों के अनुसार तापमान का चयन करें।
  • गर्म सोल प्लेट को हाथों से टच ना करें।
  • आयरन किसी सूती कपड़े पर घुमाकर जांच लें कि वह पूर्णतः गर्म हो गई है अथवा नहीं।
  • खरीदने के पश्चात वाटर कप सहित मिलने वाली प्रत्येक एसेसरीज को देख लें। उनके उपयोग के संबंध में समुचित जानकारी प्राप्त कर लें।

10 Best Steam Iron in India is article for your valuable cloth Ironing.

आपके संभावित प्रश्नों के उत्तर

प्र. क्या घर के लिये यह उपयोगी है?
उ.: हां, यह प्रत्येक घर के लिये उपयोगी है। इससे आपका श्रम व धन बचेगा।
प्र. मेरे पास पहले से ड्राय आयरन है, मुझे क्यों स्टीम आयरन खरीदना चाहिये?
उ. आपका ड्राय आयरन केवल सिथेटिंक कपडों के लिये ठीक है। जींस, चादरें, साडियां आदि आयरन करने के लिये यह जरूरी है। You are reading 10 best steam iron in india

प्र. इसकी कीमत बहुत अधिक है।
उ. इसकी कीमत अधिक ना होकर आपके बजट में हैं। आप चाहे तो कम कीमत में अच्छा स्टीम आयरन खरीद सकते हैं। लिंक हमने दिया ही है।
प्र. किसी प्रकार की दुर्घटना अथवा करंट का डर तो नहीं रहेगा?
उ. आप पावर आन करने से पहले ही टैंक में पानी भर लें। उसके पश्चात प्लग साकेट से प्रेस को कनेक्ट करें।
प्र. क्या इसका मेन्टेंनेस बहुत अधिक है?
उ. जी नहीं, यह irons in india मेनटेंन करने में आसान है। बस आपको इसे उपयोग में लेने के पश्चात सुखाकर रखना है। बाड़ी को किसी साफ सूखे कपड़े से साफ करके स्टोर कर लें।

Home & kitchen appliance adviser, Modern cooking expert

श्रीमती सुचेता शुक्ला

Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of this article. आप 10 Best Steam Iron in India से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com

Read following article on Home & Kitchen Appliances

Leave a Comment