Best Inverter Split AC in India– 1 Ton only
मित्रों इस साइट पर आपका हार्दिक स्वागत है। अभी तक आपने अनेक लेख इस साइट पर पढ़े होगें? यदि नहीं पढ़े हैं तो अवश्य पढ़ें व उपकरण खरीदें। यह आलेख 1 टन क्षमता वाले स्पिलिट इनवर्टर एसी पर आधारित है। इससे पूर्व आपने 1.5 टन क्षमता के स्पिलिट तथा विडो एसी पर रिव्यू पढ़ें हैं। यह लेख उपकरण की सामान्य जानकारी, रिव्यू तथा खरीदने के लिये सलाह, कुशल उपयोग के लिये टिप्स पर दिया गया है। इसमें आपके महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर का समावेश भी किया गया है। आप पढ़ रहे हैं आलेख, Best Inverter Split AC in India- 1 ton only.
क्या आप सिस्टोमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के संबंध में जानते हैं? पढ़िये लेख, Best Mutual Funds for Sip in India
आइये शुरू करते हैं —
इस लेख को चार प्रमुख भागों में बांटा गया है-
उपकरण की सामान्य जानकारी
1 टन इनवर्टर स्पिलिट एसी के सभी पार्टस 1.5 टन के एसी के समान होते है।
दोनों में केवल क्षमता का क्षमता का अंतर है।
1 टन एसी की इनडोर यूनिट का आकार 1.5 टन यूनिट की अपेक्षा कुछ छोटा होता है।
यह क्षमता में 1 टन होता है। इसलिये यह बिजली की खपत कम करता है।
इनवर्टर एसी की अन्य सामान्य जानकारी के लिये निम्न लिंक पर क्लिक करें।
इनवर्टर स्पिलिट एसी की सामान्य जानकारी
आपके परिवार के लिये शानदार 1.5 टन इनवर्टर एसी खरीदें व बेहतर कूलिंग का लाभ लें।
रिव्यू एवं बायर्स गाइड
(1) Whirlpool 1 Ton WiFi Inverter Split AC
अमेजन पर मूल्य
Whirlpool का यह इनवर्टर स्पिलिट एसी 1 टन क्षमता का है। इसकी स्टार रेटिंग 3 है।
यह 100 से 120 वर्गफीट के कमरे के लिये उपयुक्त है। जिसका अर्थ है यह बिजली की अच्छी खासी बचत करने में सक्षम है। यदि बाहर तापमान 55 डिग्री हो तो भी आपको कमरे के अंदर मनमाफिक कूलिंग मिलेगी। यह इस एसी की विशेषता है।
कम्प्रेशर की विशेषता एवं अन्य
यह उपकरण कमरे के अंदर की धूल तथा नमी दूर करने में पूरी तरह से सक्षम है। एसी का कंडेशर कापर का है, कम्प्रेशर भी काम्पेक्ट तथा हाई क्वालिटी है। इससे आपको शुद्ध साफ वातावरण के साथ कूलिंग मिलेगी। एसी का रिमोट काफी नये फंक्शन युक्त है।
एयरकंडीशनर के विभिन्न मोड
इनर्जी सेवर मोड, स्लिप मोड आदि उपयोगी फंक्शन हैं।
इस एसी की इनडोर यूनिट काफी अच्छी तरह से डिजाइन की गई है। यह आकार में छोटी होते हुये भी कूलिंग में किसी तरह की कमी नहीं करती है। सिक्सथ सेंस टेक्नालाजी इसे आधुनिक उपकरण बनाती है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष तथा कंडेशर पर 10 वर्ष की वारंटी दे रही है।
खरीदने के लिये सलाह : यह एसी टब्रो कूल टेक्नालाजी से लैस हैं, जिससे आप तुरंत कमरे के अंदर मनमाफिक कूलिंग प्राप्त कर सकते है। स्लीप फंक्शन आपको अच्छी नींद लेने में सहायता करता है। इसकी एमपीएफआई टेक्नालाजी से आपको स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं पडेगी। आर 32 जैसा रेफ्रीजरेंट इसे हाई क्षमता की कूलिंग करने में सहायता करता है।
Pros (सुविधा) | Cons (असुविधा) |
स्थापित ब्रांड | परंपरागत लुक |
हाई क्वालिटी कम्प्रेशर | छोटे कमरे के लिये उपयोगी |
काम्पेक्ट डिजाइन |
(2) Daikin 0.8 Ton 3 Star Inverter Split AC
अमेजन पर मूल्य
ख्यात कम्पनी डायकिन का यह एसी 3 स्टार रेटिंग युक्त है। यह लगभग 100 वर्ग फीट के कमरे के लिये उपयुक्त है। यह उपकरण वर्ष भर में 700 के आसपास यूनिट खर्च करता है। यह खपत काफी किफायती है। एसी का कापर कंडेशर लम्बी सर्विस तथा हाई क्वालिटी कूलिंग देने के लिये उपयुक्त है।
आउटडोर यूनिट
कम्पनी ने आउटडोर यूनिट में जंगरोधी पेटिंग का उपयोग किया है। जिससे यह हर मौसम में लगातार अच्छी सर्विस देता है। एसी का मेन्टेनेंस लो है। इसमें आर32 रेफ्रिजरेंट का उपयोग किया गया है, यह एसी की उपयोगिता बढ़ाता है।
सेल्फ डायग्नोस एवं रिमोट
रिमोट के फंक्शन तथा फीचर्स उपयोगी है। कम्प्रेशर की क्वालिटी बहुत अच्छी है।
उपकरण में लगा सेल्फ डायग्नोस सिस्टम किसी खराबी के होने पर तुरंत इसे बंद कर देता है। स्लीप मोड, इनर्जी सेवर मोड तथा आटो स्विच आफ जैसी सुविधायें इसे अन्य एसी से बेहतर बनाती है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष तथा कम्प्रेशर पर 5 वर्ष की वारंटी दे रही है। आप पढ़ रहे हैं आलेख, Best Inverter Split AC in India– 1 Ton only
खरीदने के लिये सलाह : यह इनवर्टर टेक्नालाजी युक्त शानदार मजबूत बनावट युक्त उपकरण है। कम्पनी अच्छी क्वालिटी तथा आधुनिक फीचर्स के लिये जानी जाती है। इसके लिये अलग से स्टेबलाइजर की आवश्यकता नहीं है। एसी की इनडोर यूनिट में तापमान डिसप्ले नहीं होता है।
यह केवल रिमोट में दिखाई पड़ता है।
इनडोर यूनिट
एसी की इनडोर यूनिट में तापमान डिसप्ले नहीं होता है। यह केवल रिमोट में दिखाई पड़ता है, जिससे आप रिमोट देखे बगैर कूलिंग टेम्परेचर के बारे में नहीं जान सकेगें। खरीदने के लिये डायकिन नाम ही काफी है।
Pros (सुविधा) | Cons (असुविधा) |
प्रसिद्ध मल्टी नेशनल ब्रांड | सीमित सर्विस सेन्टर |
मजबूत बनावट | अधिक इंस्टालेशन कास्ट |
शानदार डिजाइन |
(3) LG 1 Ton Inverter Split AC
अमेजन पर मूल्य
प्रसिद्ध कम्पनी एलजी का यह इनवर्टर स्पिलिट एसी 5 स्टार रेटिंग के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसे 120 वर्ग फीट के कमरे में आसानी से पूरी क्षमता से उपयोग में लाया जा सकता है। यह वर्ष भर में लगभग 572 यूनिट बिजली की खपत करता है। इससे आप काफी अधिक बिजली की बचत कर सकते हैं।
वाई फाई फंक्शन
इसमें 100 प्रतिशत कापर के कंडेशर का उपयोग किया गया है। इनडोर यूनिट छोटी होने के साथ साथ काम्पेक्ट है, जिसमें अच्छा डिसप्ले दिया गया है। कम्प्रेशर बिना किसी शोर के अच्छी तरह से कार्य करने में पूर्णतः सक्षम है।
स्मार्ट डायग्नोस सिस्टम
AC का स्मार्ट डाइग्नोस सिस्टम खराबी आने पर सूचित कर देता है। जिससे आपका एसी और अधिक खराब ना हो। इसे उपयोग मं लेने में स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं है। क्योंकि यह काफी अधिक वोल्टेज के परिवर्तन को सहन कर सकता है। रिमोट बेहतरीन फंक्शन से लैस है। प्रोडेक्ट पर 1 वर्ष तथा कम्प्रेशर पर 5 वर्ष की वारंटी उपलब्ध है।
भविष्य के अन्य एयकंडीशनर
इसका वाई फाई वाइस कन्ट्रोल सिस्टम नया फीचर है। जिसे कम्पानी ने हाल ही में एसी में प्रयोग में लिया है। इसके संबंध में अभी अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन भविष्य में अन्य एयरकंडीशनर निर्माता भी इसी तरह के खास फीचर्स देना प्रारंभ करेगें।
परफेक्ट कूलिंग के लिये आर32
इसका आर32 रेफ्रीजरेंट कंडेशर तथा कम्प्रेशर से अच्छी तरह से मेच करता है। जिससे काफी अच्छी कूलिंग मिल जाती है। यह लम्बे समय तक एसी को परफेक्ट कूलिंग देने में सहयोग करता है।
खरीदने के लिये सलाह : एलजी भारतीय बाजार में काफी प्रसिद्ध है। कम्पनी का यह एसी यद्यपि कम प्रसिद्ध है, लेकिन इसकी 4 स्टार रेटिंग इसे विशिष्ट उपकरण बनाती है। ओसन फिन तथा रिमोट के आटो मोड, स्लिप मोड तथा इनर्जी सेवर मोड काफी उपयोगी है। इसे खरीदने में बिजली के बिल में अच्छी खासी बचत होगी।
Pros (सुविधा) | Cons (असुविधा) |
प्रसिद्ध ब्रांड | नया प्रयोग |
आधुनिक वाई फाई फीचर | अधिक इंस्टालेशन कास्ट |
विशिष्ट फिन |
(4) Lloyd 1.0 Ton 3 Star, Wi-Fi, Inverter Split AC
अमेजन पर मूल्य
जापानी कम्पनी सेन्यो का यह इनवर्टर एसी 1 टन क्षमता का है। इसकी स्टार रेटिंग 3 है। यह वर्ष भर में लगभग 380 यूनिट बिजली की खपत करता है। यह खपत 5 स्टार रेटिंग वाले एसी की अपेक्षा कुछ अधिक है। इसे 110 वर्ग फीट तक के कमरे में अच्छी तरह से उपयोग में लिया जा सकता है।
बनावट एवं मजबूती
लेकिन एसी की बनावट तथा मजबूती प्रभावित करती है। काम्पेक्ट डिजाइन इसे अन्य एसी से अलग बनाते है। इस इनवर्टर एसी का कापर कंडेशर काफी अच्छी कूलिंग देगा। इसमें आर 32 उपयोग में लाया गया हैै। यह रेफ्रीजरेंट आजकल बहुत पापुलर है।
रिमोट एवं उसके फंक्शन
एसी का रिमोट भी अच्छा है। इसके फंक्शन आसानी से उपयोग में लाये जा सकता है। यह कमरे को पूरी तरह से बेक्टीरिया फ्री करने में सक्षम है। जिससे आपको कमरे का वातावरण शुद्ध व साफ मिलेगा।
आउटडोर यूनिट की विशेषताएं
एसी की आउटडोर यूनिट आकर्षक तथा जंगरोधी पेटिंग से युक्त है। यह कुछ अधिक भारी है, लेकिन मजबूत है। एसी पर कम्पनी 1 वर्ष तथा कम्प्रेशर पर 5 वर्ष की वारंटी दे रही है।
खरीदने के लिये सलाह : सेन्यो जापान की जानीमानी कम्पनी है। इसके प्रोडेक्ट मजबूती तथा आकर्षक डिजाइन के कारण पसंद किये जाते है। इसका ग्लेसियर मोड 35 प्रतिशत तेजी से कूलिंग करने में सक्षम है। यह फुल इनवर्टर टेक्नालाजी युक्त एसी है, जिससे बचत के साथ साथ अच्छी कूलिंग भी मिलती है। यह अपनी खराबी का खुद पता लगाकर आपको बता देता है।
आटो स्टार्ट फंक्शन
एसी का आटो स्टार्ट फंक्शन लोड शट डाउन होने के बाद इसे फिर से स्टार्ट करने में समर्थ है। एसी के स्लीप मोड से रात भर अच्छी नीदं ली जा सकती है।
जापानी तकनीक की लोकप्रियता
एसी के टाइमर फंक्शन से आप निश्चित समय के लियेे इसे आपरेट कर सकते हैं। इनडोर यूनिट अन्य 1 टन एसी के समान छोटी हैं, इसमे हिडन डिसप्ले दिया गया है। जिससे रात में कूलिंग टेम्परेचर का पता चल जाता है। मजबूत बनावट, आकर्षक फीचर, आधुनिक जापानी तकनीक इसे खरीदने योग्य उपकरण बनाती है।
Pros (सुविधा) | Cons (असुविधा) |
प्रख्यात जापानी ब्रांड | छोटा इनडोर यूनिट |
आटो स्टार्ट फंक्शन | सीमित सर्विस पाइंट |
मजबूत डिजाइन |
Best Inverter Split AC in India– 1 Ton only
(5) Voltas 1 Ton Inverter Split AC
अमेजन पर मूल्य
वोल्टाज भारतीय कम्पनी है, इस के उपकरण भारत में जाने पहचाने हैं। यह एसी 110 वर्गफीट के कमरे के लिये उपयोगी है। यह 775 यूनिट प्रतिवर्ष खपत करता है। इसका अर्थ है कि यह अन्य 4 या 5 स्टार रेटिंग वाले एसी की अपेक्षा अधिक खर्चीला है।
लेकिन इसकी बनावट तथा मेन्टेनेंस रहित डिजाइन इसे आकर्षक वा उपयोगी एसी बनाती है।
सेल्फ डायग्नोस एवं आटो स्टार्ट
इसका मल्टी स्टेज फिल्टर तथा वातावरण को नमी तथा धूल मुक्त रखने के फीचर्स इसे अन्य ब्रांड से आगे रखते हैं। आटो रिस्टार्ट तथा सेल्फ डायग्नोस सिस्टम आजकल कई एसी में आ रहे हैं। लेकिन इसका यह फीचर्स क्विक रिस्पांस देता है। टाइमर तथा आटो स्लिप मोड इसकी उपयोगिता बढा देते हैं।
इनडोर यूनिट के फीचर्स
इनडोर यूनिट का डिसप्ले प्रभावित करता है। इसका डिजाइन भी आधुनिक है। आउटडोर यूनिट बड़ा होने के वाबजूद उपयोगी है। कापर कंडेशर क्वाइल तथा कम्प्रेशर भी आधुनिक तथा हाई एफीशियंट हैं। कम्पनी प्रोडेक्ट पर 1 वर्ष तथा कम्प्रेशर पर 5 वर्ष की वारंटी दे रही है। इसके कंडेशर पर केवल 1 वर्ष की वारंटी उपलब्ध है।
खरीदने के लिये सलाह : यह भारतीय ब्रांड है, अतः यदि आप देशी ब्रांड पसंद करते हैं तो यह आपके लिये उपयुक्त है। उपकरण का नाइस लेवल तथा रिमोट के फीचर आधुनिक तथा नये हैं। इसमें स्टेबलाहजर की आवश्यकता भी नहीं पडेगी। You are reading Best Inverter Split AC in India– 1 Ton only.
देशी ब्रांड
लूवर्स कमरे के चारों ओर अच्छी तरह से हवा का फैलाव कर कूलिंग करते हैं। यह उपकरण के रिमोट से आसानी से उपयोग में लाये जा सकते हैं। कम्प्रेशर में उपयोग में लायी गई विशेष तकनीक इसे हमेशा ठंडा रखती है। भारतीय उपकरण को पसंद करने वालो के लिये अच्छी खरीद है।
Pros (सुविधा) | Cons (असुविधा) |
भारतीय प्रसिद्ध ब्रांड | बड़ा आकार |
हेवी डयूटी प्रोडेक्ट | आउटडोर यूनिट का परंपरागत डिजाइन |
शानदार रिमोटं एवं फंक्शन |
(6) Panasonic 1 Ton Inverter Split AC
अमेजन पर मूल्य
पेनासानिक का यह इनवर्टर एसी 3 स्टार रेटिंग से युक्त है। इसमें कम्पनी ने वाई फाई तकनीक का प्रयोग किया है। एसी को आप 120 वर्ग फीट के कमरे में अच्छी तरह से उपयोग में ले सकते हैं। यह एसी वर्ष भर में 685 यूनिट की खपत करता है। यह खपत बिजली के बिल में अच्छी बचत करती है। कापर कंडेशर से अच्छी कूलिंग मिलती है। एसी को लम्बे समय तक बिना किसी अतिरिक्त मेन्टेनेंस के उपयोग में लाया जा सकता है।
अधिक तापमान में उपयोग
एसी को 52 डिग्री तापमान में भी उपयोग में लाया जा सकता है। यह उपकरण वोल्टेज के परिवर्तन को अच्छी तरह से सहन कर लेता है। इसलिये इसमें स्टेबलाइजर के उपयोग की जरूरत नहीं है। जिससे आपकी दो से तीन हजार रूपये की बचत हो जाती है।
लूवर्स, आउटडोर यूनिट एवं वारंटी
कमरे के अंदर धूल एवं बेक्टीरिया रहित वातावरण के लिये अच्छा डी हयूमेडीफायर का उपयोग एसी में किया गया है। लूवर्स अच्छे वा रिमोट से आपरेट कियेे जा सकते हैं। आउटडोर यूनिट भी बड़ी होने के बावजूद कूलिंग के लिये काफी अच्छी है। कम्पनी उपकरण पर 1 वष की वारंटी दे रही है। कम्प्रेशर पर 10 वर्ष की वारंटी मिलती है।
खरीदने के लिये सलाह : यह कम्पनी जापान की है। यहां तकनीक के साथ साथ मजबूती पर अधिक ध्यान दिया जाता है। भारतीय वातावरण में भी उपकरण का मजबूत होना महत्वपूर्ण कारक हैं। इस एसी में रेफ्रीजरेंट के रूप में आर32 का उपयोग किया गया है। यह आज की मांग है। अब फ्रीयान का जमाना नहीं रह गया है। अन्य कम्पनियां भी इस लिक्विड को कूलिंग के लिये उपयोग में ले रही है।
एसी के विभिन्न मोड
एसी का ड्राय मोड अन्य मौसम के लिये उपयोगी है। इस एसी को आप इनर्जी सेविंग मोड, स्लीप मोड तथा आटो मोड में भी उपयोग में ले सकते हैं। पावर मोड क्विक कूलिंग के लिये काफी अच्छा है। एसी कमरे की शोभा बढ़ाने में सहायक है।
पीएम 2.5 फिल्टर एवं सहायता
कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराये गये मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से तुरंत सर्विस प्राप्त की जा सकती है। एसी का पीएम 2.5 फिल्टर कमरे के अंदर लगभग शतप्रतिशत बेक्टीरिया हटा देता है। कम्पनी पीसीबी पर भी 5 वर्ष की वारंटी दे रही है, जिससे इसके खराब होने की चिंता दूर हो जाती है।
शोर रहित वर्किग
एसी शोर रहित वर्किंग करता है, जिससे अच्छी नींद में खलल उत्पन्न नहीं होगा। पेनासोनिक इंस्टालेशन के लिये केवल रूपये 700 चार्ज कर रही है, यह अन्य ब्रांड की अपेक्षा काफी कम है। शानदार विशेषताओं कोे देखते हुये इसे खरीदना बेहतर होगा।
Pros (सुविधा) | Cons (असुविधा) |
प्रसिद्ध जापानी ब्रांड | भारी आकार |
पीएम 2.5 फिल्टर | सीमित सर्विस सेन्टर |
मोबाइल एप से हेल्प |
(7) Amazon Basics 1 Ton Inverter Split AC
अमेजन वेसिक का यह एसी 3 स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध है। इसे आप अमेजन से ही प्राप्त कर सकते हैं। यह किसी अन्य ख्यात ब्रांडेड प्रोडेक्ट से किसी भी तरह कम नहीं है। एसी को 120 वर्ग फीट के कमरे में आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है।
बिजली की खपत एवं फिल्टर
यह एसी 707 यूनिट का प्रतिवर्ष उपयोग करता है। यह अन्य 5 स्टार रेटिंग वाले एसी की अपेक्षा अधिक है। लेकिन उपकरण की शुरूआती कीमत इसे एडजेस्ट करती है। इसकी इनवर्टर टेक्नालाजी हाई डेसिंटी फिल्टर के साथ उपलब्ध है। यह कमरे के अंदर शुद्ध वातावरण की शतप्रतिशत गारंटी देती है। 110 प्रतिशत कापर कंडेशर तथा जंगरहित फिन इस उपकरण को टिकाउ बनाते हैं।
एसी के विभिन्न मोड
उपकरण का आटो स्विग मोड, आटो रिस्टार्ट तथा अन्य फंक्शन इसे बेहतरीन उपकरण बनाते हैं। इनडोर यूनिट साधारण दिखाई देती है, लेकिन यह मजबूत है। इसमें हाई क्वालिटी पार्टस का उपयोग किया गया है। रिमोट के फीचर्स तथा लुक आकर्षक है। इसे उपयोग में लेना आसान है।
उपकरण का कम्प्रेशर
इस एसी का कम्पे्रशर भारतीय वातावरण को ध्यान में रखते हुये डिजाइन किया गया है। आउटडोर यूनिट का पेंट जंगरोधी तथा टिकाउ है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष तथा कम्प्रेशर पर 5 वर्ष की वारंटी दे रही है।
खरीदने के लिये सलाह : यह अमेजन का अपना प्रोडेक्ट है। कम्पनी ने इसे भारतीय बाजार की मांग में रखते हुये बाजार में उतारा है। यह उन सभी विशेषताओं से युक्त है, जिसे आप जरूरी समझते हैं।
फिल्टर की विशेषताएं
साधारण डस्ट फिल्टर की अपेक्षा इसका हाई डेसिंटी फिल्टर बहुत अच्छी तरह से कमरे की नमी तथा गंदगी दूर करता हे। इस उपकरण का सेल्फ डायग्नोस सिस्टम समय पर उपकरण में होने वाली खराबी की सूचना देता है। जिससे आप समय पर उपकरण ठीक करवा सकते हैं।
आर32 और एयरकंडीशनर
अन्य एसी की तरह इसमें भी आर 32 रेफ्रीजरेंट का उपयोग किया गया है। यह नलियों में जमता नहीं है, जिससे आपको मेन्टेनेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी। यदि इमें रेफ्रीजरेंट का लीकेज हो तो इंडीकेटर से आपको पता चल जायेगा। इस स्थिति में एसी कार्य करना बंद कर देगा। यह इसका विशेष फीचर है।
इलेक्ट्रीक बाक्स की विशेषताएं
इलेक्ट्रीक बाक्स को फायर प्रूफ बनाया गया है। जिससे कमरे के अंदर फायर से नुकसान का खतरा एकदम शून्य हो जाता है। अच्छीकीमत में मिलने वाला शानदार उपकरण है। आप बचत के साथ कूलिंग का आनंद लेना चाहते हैं, तो यह आपके लिये ही है। You are reading Best Inverter Split AC in India– 1 Ton only.
Pros (सुविधा) | Cons (असुविधा) |
शानदार फीचर्स | अपेक्षाकृत नया उपकरण |
आधुनिक फिल्टर | परंपरागत लुक |
काम्पेक्ट डिजाइन |
Best Inverter Split AC in India– 1 Ton only
(8) Godrej 1 Ton Inverter Split AC
अमेजन पर मूल्य
गोदरेज भारत की जानी मानी घरेलु उपकरण निर्माता कम्पनी है। यह 1 टन 3 स्टार एसी है। इसे आप 120 वर्ग फीट तक के कमरे में अच्छी तरह से उपयोग में ले सकते हैं। यह वर्ष भर में 611 यूनिट की खपत करता है। जिसका अर्थ है आपको अच्छी खासी बचत होगी।
उपकरण की डिजाइन
उपकरण की डिजाइन सामान्य होते हुये भी अच्छी कवालिटी के पार्टस का कम्पनी ने उपयोग किया है। आर 32 जैस आधुनिक तथा उपयोगी रेफ्रीजरेंट का उपयोग इसे बेहतर कूलिंग के लिये अच्छा उपकरण साबित करता है। आउटडोर यूनिट काफी अच्छी तरह से डिजाइन की गई है। इसकी बाडी जंगरोधी है, यह किसी भी मौसम में खराब नहीं होगी।
मशीन का कम्प्रेशर
इसमें कम्प्रेशर बिना किसी रूकावट के कार्य करता है। इसमे किसी प्रकार का शोर भी नहीं होता है। इसमें हाई क्वालिटी कापर क्वाइल का उपयोग किया गया है। जिससे लम्बे समय तक बिना किसी रूकावट के अच्छी कूलिंग मिलती है। इनडोर यूनिट की बनावट कमरे की सुदंरता में वृव्द्धि करती हैं। यह छोटी होते हुये भी पावरफुल है।
लूवर्स एवं अन्य विशेताएं
इसमें चारों तरफ घूमने वाले लूवर्स लगाये गये हैं। इन्हें रिमोट की सहायता से आपरेट किया जा सकता है। यह वातावरण को धूल तथा गंदगी से मुक्त रखकर अच्छी कूलिंग देने में पूर्णतः समर्थ है। कम्पनी इस एसी पर 1 वर्ष तथा कम्प्रेशर पर 10 वर्ष की वारंटी दे रही है।
खरीदने के लिये सलाह : यह भारतीय कम्पनी है, इसने भारतीय लोगों की जरूरत के अनुसार उपकरण बाजार में उतारे हैं। यह एसी 50 डिग्री से अधिक में कमरे को कूल कर सकता है। आप सुपर फास्ट कूलिंग भी इससे प्राप्त कर सकते हैं। जिससे कमरे को कम समय में ठंडा किया जा सकता है।
स्मार्ट डायग्नोस सिस्टम
स्मार्ट डायग्नोस सिस्टम काफी तत्परता से काम करता है। जिससे आपको सही समय पर इसे मेन्टेंन करने की सुविधा मिल जाती है। इस उपकरण का नाइस लेवल बहुत कम है, जिससे आपकी नींद में कोई खलल नहीं पडेगा। अच्छी खरीद है, भारतीय उपकरण पसंद करने वालों को खरीदना चाहियें।
Pros (सुविधा) | Cons (असुविधा) |
भारतीय ब्रांड | परंपरागत डिजाइन |
शानदार फिल्टर सिस्टम | अधिक इंस्टालेशन कास्ट |
विशेष लूवर्स |
(9) Blue Star 1 Ton Inverter Split AC
अमेजन पर मूल्य
भारतीय कम्पनी ब्लू स्टार जानी मानी कम्पनी है। इसके उत्पाद भारतीय घरों में वर्षो से उपयोग में लिये जा रहे हैं। 1 टन 5 स्टार रेटिंग युक्त यह एसी 120 वर्ग फीट के कमरे के लिये उपयुक्त है। कम्पनी ने इसमें कापर कंडेशर का उपयोग किया है।
बिजली की खपत
यह वर्ष भर में लगभग 600 यूनिट बिजली की खपत करता है। यह इस श्रेणी में अत्यधिक कम है।
एसी का कम्पे्रशर कम खपत करने में सहायक है। रिमोट शानदार है तथा विभिन्न फीचर युक्त है। इसकी ब्रशलेस डीसी मोटर इनवर्टर टेक्नालाजी पर आधारित है। यह लम्बे समय तक खराब नहीं होती है। बिजली की बचत करने में भी यह सहायक है। इनडोर यूनिट की डिजाइन काम्पेक्ट है, इसका कन्ट्रोल पेनल काफी अच्छा दिया गया है। जिसमें सभी सुविधाएं मिल जाती है।
आउटडोर यूनिट की विशेषताएं
आउटडोर यूनिट की फिन काफी अच्छी तरह से अंदर की गर्मी को बाहर निकाल देती है। मशीन का क्लाइमेट कन्ट्रोल सिस्टम अंदर की धूल तथा नमी को शतप्रतिशत दूर करता है।
उपयोग के लिये तापमान
उपकरण को आप 50 डिग्री तापमान में भी उपयोग में ले सकते हैं। यह इस तापमान पर भी कमरे के अंदर 21 डिग्री तक कूलिंग कर सकता है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष तथा कम्प्रेश पर 10 वर्ष की वारंटी दे रही है।
खरीदने के लिय सलाहः ब्लू स्टार का यह मजबूत डिजाइन युक्त हाई रेटिंग वाला एसी है। इसकी बनावट मजबूत है। लेकिन डिजाइन परंपरागत है। यह पुराने नान इनवर्टर एसी के समान दिखाई देता है। यह अवश्य है कि यह केुछ अधिक शोर करता है।
डयूल यूजर सेटिंग
दो यूजर इसे उपयोग में ले सकते हैं। इसमें इस तरह की व्यवस्था की गई है। यह कमरे के अंदर क्लाइनमेट कन्ट्रोल करने में समर्थ है। इसके डिसप्ले आपको दिखाई नहीं देगें। यह लम्बे समय तक अच्छी सविस देने वाला एसी है।
Pros (सुविधा) | Cons (असुविधा) |
ब्लू स्टार का विश्वास | भारी उपकरण |
हाई क्वालिटी फिन | परंपरागत लुक |
डबल यूजर सेटिंग |
(10) Carrier 1 Ton Inverter Split AC
अमेजन पर मूल्य
केरियर अमेरिका की जानी मानी कम्पनी है। इसके उपकरणों ने भारतीय बाजार में कुछ समय से पैठ बनाई है। यह एसी 5 स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध है। इसे आप 110 से 130 वर्ग फीट तक के कमरे में उपयोग में ले सकते हैं।
Best Inverter Split AC in India– 1 Ton only
बिजली की खपत
यह वर्ष भर में 594 यूनिट की खपत करता है। जिसका अर्थ है, यह किफायती है। इसकी मेन्टेंनेस कास्ट भी कम हैं। एसी की आउटडोर यूनिट बडी होतेे हुये भी शानदार कोटिंग से युक्त है। इस जंग नहीं लगती है। फैंन अवश्य रात के समय कुछ शोर करता है।
कम्प्रेशर का डिजाइन
इसका कम्प्रेशर विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। यह भारतीय वातावरण के लिये उपयुक्त है। एसी के डस्ट फिल्टर तथा एयर फिल्टर बहुत उच्च कोटि के हैं। यह कमरे के अंदर के वातावरण को शुद्ध करने में सक्षम है। इसमें भी आर32 रेफ्रीजरेंट का उपयोग किया गया है।
फिल्टर की विशेषताएं
उपकरण का 2.5 डबल फिल्टर इसे विशिष्ट बनाता है। इनडोर यूनिट काम्पेक्ट व सुडौल आकार की है। रिमोट में प्रायः सभी उपयोगी फीचर्स दिये गये हैं। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष तथा कम्पे्रशर पर 10 वर्ष की वारंटी दे रही है।
खरीदने के लिये सलाह : यह अमरीकन कम्पनी है। फिर भी एसी को भारतीय वातावरण को ध्यान में रखकर बनाया गया है। विशेष 2.5 फिल्टर तथा अन्य कन्ट्रोल विशिष्ट है। एसी का नाइस लेवल 40 है। इसलिये कुछ शोर करता है। लेकिन यह केवल रात में ही महसूस होगा।
स्टेबलाइजर फ्री आपरेशन
आप बिना स्टेबलाइजर के उपयोग में ले सकते हैं। विशिष्ट तथा पावरफुल डिजाइन आकर्षित करती है। रिमोट के सभी फीचर्स उपयोगी हैं। यह रात में भी दिखाई पड जाते हैं। अच्छी खरीद है।
Pros (सुविधा) | Cons (असुविधा) |
प्रसिद्ध अमरीकन ब्रांड | कुछ अधिक शोर |
डबल फिल्टर | सीमित सर्विस सेन्टर |
विशेष डस्ट फिल्टर |
Best Inverter Split AC in India– 1 Ton only
उपयोग के लिये टिप्स
- कमरा पूर्णतः एयरटाइट होना चाहिये।
- पंखे का उपयोग ना करें।
- कमरा बहुत अधिक ठंडा ना करें।
- बिजली की बचत ध्यान में रखते हुये कूलिंग करें।
- दरवाजा पूर्णतः बंद रखें।
- पूरे कमरे में कूलिंग के लिये लूवर्स का उपयोग करें।
- रूम में सामान कम होना चाहिये। इससे अच्छी कूलिंग मिलेगी।
- 1 टन एसी को 120 वर्गफीट से बड़े कमरे में उपयोग में ना लें।
- आप यदि ट्रांसफर जाब में है तो विडो एसी का चयन करें।
- आपके एसी को सही ढंग से मेन्टेंन करें।
- दोनों यूनिट कम्पनी द्वारा निर्धारित दूरी पर रखें।
आपने प्रश्नों के उत्तर
आप 1 टन एसी खरीदें अथवा 1.5 टन प्रश्न लगभग संभावित प्रश्न लगभग एकसमान होगें।
इसलिये हमने पूर्व के लेख से इन प्रश्नों को लिया है। आशा है आपको पसंद आयेगे।
प्र. विडो तथा स्पिलिट एसी में से कौनसा एसी अच्छा होता है?
उ. दोनों की कार्यप्रणाली में अंतर हैं। यह आपके निवास स्थान, कमरे में स्थान, एसी फिट करने केे लिये जगह पर निर्भर करता है।
प्र. क्या यह अधिक शोर उत्पन्न करता है?
उ. यदि आप कम रेटिंग युक्त निम्न गुणवता का उपकरण खरीदते हैं तो कुछ अधिक शोर उत्पन्न होगा।
सामान्यतः किसी अच्छे एसी का नाइस लेवल 50 डीबी के अंदर होता है।
प्र. क्या प्रत्येक सीजन में गैस बदलवाना आवश्यक होता है?
उ. नहीं, केवल गैस लीक हो जाने पर इसे फिर से भरवाना आवश्यक हो जाता है। अन्यथा एसी कूलिंग नहीं करेगा।
प्र. किस ब्रांड का एसी खरीदना चाहिये?
उ. यह आप पर निर्भर करता है। बजट, उपयोगिता, कमरे का आकार आदि का ध्यान रखते हुये एसी का चयन करें।
प्र. बाजार में मुझे नान इनवर्टर एसी कुछ सस्ता मिल रहा है, क्या खरीद लें?
उ. आज जो एसी सस्ता लग रहा है वह भविष्य में महंगा साबित होगा, क्योंकि वह अधिक बिजली की खपत करेगा।
अतः आधुनिक इनवर्टर एसी का चुनाव करें।
प्र. क्या 5 स्टार रेटिंग एसी ही खरीदना चाहिये?
उ. यह आवश्यक नही है कि आप 5 स्टार रेटिंग युक्त एसी ही खरीदें।
लेकिन किसी भी हालत में 3 स्टार रेटिंग से कम का एसी ना खरीदें।
Best Inverter Split AC in India– 1 Ton only

श्रीमती सुचेता शुक्ला
Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of this article. आप Best Inverter Split AC in India– 1 Ton only. से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com
हमारे अन्य साइट के लेख भी आपके लिये उपयोगी हैं। अवश्य पढ़ें –
- Best Work from Home Jobs in India 2021.
- Top 10 Personality Development Tips Hindi for Year 2021 व्यक्तित्व विकास के लिये 10 टिप्स
- How to Use PAYTM Wallet in Hindi पेटीएम वालेट का उपयोग कैसे करें?
1 thought on “Best Inverter Split AC in India 2022 Reviews & Buying Guide-1 ton only”
Comments are closed.