Best Air Coolers in India under Rs. 10000 Reviews & Buyer’s Guide

Best Air Coolers in India under Rs. 10000

मित्रों आपका होम एण्ड किचिन एप्लायंसेस पर हार्दिक स्वागत है। इस लेख में आपके लिये एयर कूलर पर रिव्यू है। इसमें बायर्स गाइड के साथ साथ उपयोग हेतु टिप्स तथा आपके प्रश्नों के उत्तर भी शामिल किये गये हैं। हमेशा की तरह से उपकरण की सामान्य जानकारी भी है। आशा हैं आपको यह लेख पसंद आयेगा। लेख आपको पसंद का कूलर चुनने में सहायता करेगा। मित्रों आप पढ़ रहे हैं आलेख, Best Air Coolers in India under Rs. 10000.

Our best Picks

आइये शुरू करते हैं-

इस लेख को चार भागों में बांटा गया है–

उपकरण की सामान्य जानकारी

Table of Contant

उपकरण के प्रकार

कूलर सामान्यतः दो प्रकार के होते हैं। रूम कूलर तथा डेजर्ट कूलर। इस लेख में आपको रूम कूलर के संबंध में रिव्यू तथा सलाह दी गई है। आगामी लेख में आप डेजर्ट कूलर के संबंध में जानकारी प्राप्त करेगें। टावर कूलर तथा पर्सनल कूलर एक तरह से रूम कूलर के प्रकार ही हैं। इसलिये इन्हें अलग प्रकार नहीं माना जाना चाहिये।

एयर कूलर की विशेषताएं

यह आकार में डेजर्ट कूलर की अपेक्षा छोटा होता है। इसे कमरे के अंदर रखा जा सकता है। लेकिन उपयोग करने पर बड़े कूलर के समान कार्य करता है। इसलिये यह ना समक्षे की यह डेजर्ट कूलर से किसी मायने में कमतर है। कम पानी के द्वारा इससे कमरे को ठंडा किया जाता है। इसका बिजली खर्च भी बड़े कूलर की अपेक्षा कम होता है। दिखने में आकर्षक तथा बनावट सुंदर होती है। यह कमरे अथवा ड्राइंग रूम की शोभा बढ़ाने वाला उपकरण है।

इस उपकरण की कार्यप्रणाली

खस पर मोटर द्वारा पानी डाला जाता है। जिससे वह गीली हो जाती है। उसके अंदर बने हुये छेद में हवा भरी होती है। फैंन आन करने पर यह हवा को खींचता है। यह हवा पानी के कणों के साथ पंखे से होती हुई कमरे में जाती है। यह वाष्प मिश्रित वायु कमरे की हवा को भी ठंडा कर देती है। यह क्रिया लगातार चलती रहती है। जिससे कमरे का तापमान कम हो जाता है। इस स्थिति में कमरे में ठंडक अनुभव होती है तथा सुखद अहसास होता है। यही इसकी कार्यप्रणाली है।

कूलर की बनावट

इसकी बनावट आयाताकार होती है। यह प्रायः अच्छी क्वालिटी के एबीएस प्लास्टिक का बना होता है। अधिक बड़े आकार के कूलर विशेष प्रकार से एबीएस प्लास्टिक को मोल्ड कर बनाये जाते हैं। आजकल प्लास्टिक की बाडी वाले कूलर का ही अधिक चलन है। इनकी अपनी कुछ विशेषताएं तथा कमियां होती है। इसके संबंध में इस लेख में आप आगे पढ़ेेगें। मित्रों आप पढ़ रहे हैं आलेख, Best Air Coolers in India under Rs. 10000

आंतरिक पार्टस एवं विवरण

इसके अंदर पानी को चढ़ाने केे लिये पंप का उपयोग किया जाता है। बाड़ी के तीनों ओर खस अथवा लकडी के बुरादे की जाली लगी होती है। सामने की ओर हाई स्पीड फैन लगाया जाता है। इसके साथ ही अंदर की ओर बिजली के कनेक्शन होते हैं। इनका संबंध मोटर तथा पंप से होता है। आंतरिक रूप से यह कन्ट्रोल पेनल से जुड़े होते हैं।

स्विच तथा कन्ट्रोल हेतु पार्टस

कूलर के सामने की ओर किसी उचित स्थान पर पेनल लगाया जाता है। इसमें इंडीकेटर के साथ कुछ स्विच लगे होते हैं। फैन को अलग अलग स्पीड में आपरेट करने के लिये रोटरी अथवा प्यानों स्विच का उपयेाग किया जाता है। आप चाहें तो केवल कूलर के फैंन को ही चला सकते हैं। यह बाहर वातावरण में नमी होने पर किया जाता है। बरसात के दिनों में भी कूलर का केवल फैन उपयोग में लाया जाता है।

आवश्यक फीचर्स

आप इसे अलग अलग स्पीड में चला सकते हैं। अथवा पंप को आफ करके केवल फैन से ही हवा प्राप्त कर सकते हैं। आजकल कुछ अच्छे कूलर्स में रिमोट दिया जाता है। इसकी सहायता से आप कमरे में कहीं से भी कूलर को आपरेट कर सकते हैं। You are readingan article Best Air Coolers in India under Rs. 10000.

कुछ आधुनिकतम कूलर में अपने आप पानी भरने की सुविधा होती है। इसके लिये इसे घर के नल से कनेक्ट करना होता है। जैसे ही कूलर का टैंक निम्न स्तर तक खाली होता है, पानी स्वतः नल की सहायता से कूलर में निर्धारित लेवल तक भरने लगता है। कूछ कूलर्स में कन्ट्रोल पैनल पर तापमान इंडीकेटर भी लगे होते हैं। इन इंडीकेटर्स की सहायता से आप कमरे के अंदर कूलर से प्राप्त तापमान को ज्ञात कर सकते हैं।

बिजली का उपयोग

रूम कूलर में सामान्यतः कम बिजली की खपत होती है। इसे आपरेट करने के लिये केवल पंप तथा फेन के लिये ही बिजली खर्च होती है। यह 30 से 100 वाट तक हो सकती है। इसलिये इनका उपयोग करने पर बिजली के बिल पर अधिक भार नहीं आता है।

Best Air Coolers in India under Rs. 10000

कूलर हेतु पानी की आवश्यकता

रूम कूलर के अंदर विभिन्न क्षमताओं के वाटर टैंक लगाये जाते हैं। जितना बड़ा वाटर टैंक होता है वह कूलर उतने ही अधिक समय तक कूलिंग कर सकता है। इनमें सामान्यतः 30 लीटर से 150 लीटर क्षमता वाले वाटर टैंक लगाये जाते हैं। खरीदते समय टैंक की क्षमता के साथ साथ अन्य विशेषताओं पर भी अवश्य ध्यान दें।

एयर वितरण

Room कूलर हवा को पूरे कमरे में पहुंचा देते हैं। इसके लिये इनमें सामने की ओर चारों ओर घूम सकने वाले लूवर्स का उपयोग किया जाता है। यह लूवर्स मेनुअल आपरेटेड होते हैं। अर्थात आप इन्हें कमरे में ठंडक प्राप्त करने के लिये एडजेस्ट करते हैं। आधुनिक कूलर्स में मोटर से आपरेट होने वाले लूवर्स भी लगाये जाते हैं। जिन्हें एक बार सेट करने के पश्चात आवश्यक हवा कमरे में प्राप्त की जा सकती है।

उपयोग के पश्चात स्टोर करना

इनका उपयोग ग्रीष्म काल में किया जाता है। बरसात का मौसम प्रारभ होने पर इसे किसी सूखे तथा साफ स्थान में स्टोर किया जाता है। इसे आप खोलकर नहीं रख सकते हैं। क्योंकि यह रूम कूलर हैं। अन्य मौसम में भी इसपर ध्यान रखना आवश्यक होता हैं। क्योंकि चूहे आदि इनके प्लास्टिक को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

रिव्यू एवं बायर्स गाइड

(1) Bajaj Platini PX97 Room Air Cooler

अमेजन पर मूल्य

प्रसिद्ध भारतीय कम्पनी बजाज का यह एयर कूलर 36 लीटर टैंक क्षमता में उपलब्ध है। इसका पावर 100 वाट है। इसकी सहायता से आप 150 वर्ग फीट के कमरे को ठंडा कर सकते हैं। ठंडक के लिये इसमें तीन ओर हनीकोम्ब पैड लगाये गये हैं। नीचे की ओर केस्टर व्हील हैं जिनकी सहायता से इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैे।

कूलर का कन्ट्रोल पेनल सामने की ओर दिया गया हैं । जिसकी सहायता से इसे आप आपरेट कर सकते हैं। इसका पंप पावरफुल है तथा मोटर की बाइंडिंग कापर की है। यह लम्बे समय तक अच्छी सर्विस देगी। लूवर्स की सहायता से आप कमरे के प्रत्येक भाग में कूलिंग कर सकते हैं। कूलर की बाड़ी एबीएस प्लास्टिक की है। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : बजाज का यह कूलर आकर्षक है। अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक को इसे बनाने में उपयोग में लाया गया है। अच्छी कूलिंग प्राप्त करने के लिये आवश्यक है कि आपके कमरे में क्रास वेंटीलेशन हो। इससे 70 फीट तक एयर थ्रो मिलता है, यह काफी अधिक है। अच्छी खरीद है।

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
प्रसिद्ध ब्रांडछोटे कमरे के लिये उपयोगी
शानदार डिजाइनप्लास्टिक बाडी
हाई एयर थ्रो

(2) Symphony Jumbo Air Cooler

अमेजन पर मूल्य

भारतीय कम्पनी सिम्फनी का यह कूलर 41 लीटर टैंक क्षमता का है। यह कूलर शानदार डिजाइन तथा फिनिशिंग में उपलब्ध है। इसका पावर खर्च 110 वाट है। इसे आप 250 वर्गफीट के कमरे में अच्छी तरह से उपयोग में ले सकते हैं। इसका एयर थ्रो बहुत अधिक होने के कारण यह बड़े कमरे को अच्छी तरह से ठंडा कर सकता है। यह ट्राली के साथ उपलब्ध है।

कूलर में सामने की ओर स्विच लगे हुये हैं। जिनकी सहायता से इसके ब्लोअर को आप 3 स्पीड में आपरेट कर सकते हैं। साइड में तीनों ओर हनीकोम्ब पैड लगे हुये हैं। यह पंप के द्वारा पानी के प्रवाह से गीले बने रहते हैं। कूलर में पानी भरने के लिये सामने नीचे की ओर व्यवस्था है। इसी के साथ वाटर लेबल इंडीकेटर दिया गया है। कूलर की बाड़ी हाई क्वालिटी एबीएस प्लास्टिक की बनी है। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : सिम्फनी का यह कूलर मध्यम आकार के कमरे के लिये काफी उपयोगी है। यदि कमरे में अच्छा वेंटीलेशन हो तो यह तेजी से कूलिंग करता हैं। यह अवश्य है कि इसमें कुछ अधिक शोर होता है। लेकिन यह शोर केवल रात के शांत वातावरण मे ंही महसूस होगा। इस शानदार कूलर को अवश्य खरीदें।

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
स्थापित ब्रांडकुछ शोर करता है
ट्राली उपलब्ध है।मध्यम आकार के कमरे के लिये उपयोगी
आकर्षक बनावट

(3) Bajaj PCF 25DLX Room Air Cooler

अमेजन पर मूल्य

बजाज का यह दूसरा माडल है। कम्पनी ने इसमें 24 लीटर का टैंक लगाया है। यह टैंक अपेक्षाकृत छोटा है। कूलर का पावर 80 वाट है। कम्पनी ने इसे सफेद आकर्षक कलर में बाजार में उतारा है। इसकी सहायता से 150 वर्ग फीट के कमरे को ठंडा किया जा सकता है। कूलर की टब्रो फैन टेक्नालाजी तेज एयर प्रवाह देती है। मोटर की वाइंडिग कापर की है तथा पंप भी बिना आवाज के काम करता है। कूलर के तीन ओर हनीकोम्ब पैड लगाये गये हैं। यह हवा को ठंडा करके कमरे में पहुंचाते हैं।

नीचे की ओर वाटर लेबल इंडीकेटर दिया गया है, जिससे टैंक में वाटर के संबंध में जानकारी मिलती है। इसे आसानी से ले जाने लाने के लिये केस्टर व्हील हैं। नाब सामने की ओर है, जिनकी सहायता से आप कूलर को तीन स्पीड में चला सकते हैं। अथवा आवश्यकता ना होने पर पानी का प्रवाह बंद भी कर सकते हैं। सामने की ओर लगे लूवर्स को आप मेनुअली उपयोग में ले सकते हैं। कम्पनी इस प्रोडेक्ट पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही हैं।

खरीदने के लिये सलाह : कम्पनी का यह उपकरण किसी छोटे कमरे के लिये है। कम्पनी के अनुसार इसे 150 वर्गफीट में उपयोग में लाया जा सकता हैं। लेकिन वास्तव में यह 120 वर्गफीट के कमरे के लिये अधिक प्रभावी है। टैंक छोटा होने के कारण हो सकता है रात को इसे भरना पड़े। इतने अच्छे माडल में रिमोट का ना होना अखरता है। आपका कमरा छोटा हो तो खरीदें। यह अवश्य ध्यान रहे कि कमरे में सही वेन्टीलेशन हो।

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
शानदार बनावटछोटा वाटर टैंक
उपयोगी फीचर्सछोटे कमरे के लिये उपयोगी
हाई क्वालिटी केस्टर व्हील

(4) Orient Electric Smartcool-DX CP1601H Air Cooler

अमेजन पर मूल्य

भारतीय कम्पनी ओरियंट का यह कूलर 16 लीटर टैंक क्षमता का है। इसका पावर 140 वाट है। कम्पनी के अनुसार यह कूलर 150 वर्ग फीट के कमरे के लिये उपयोगी है। कम्पनी ने इसे पर्सनल कूलर के तौर पर बाजार में उतारा है। यहइसे स्मार्ट कूलर नाम दिया गया है। इसकी एयर डिलेवरी 1300 घनमीटर प्रति घण्टा है। यह काफी अच्छी डिलेवरी है। जिसका अर्थ है इस कूलर से कमरे के प्रत्येक भाग में हवा पहुंचेगी। कूलर की बाडी एबीएस प्लास्टिक की बनाई गई है। इसमें नीचे की ओर बड़े आकार के केस्टर व्हील लगाये गये हैं।

कूलर में नीचे की तरफ वाटर लेबल इंडीकेटर तथा टाप पर नाब लगाये गये हैं। जिनकी सहायता से आप कूलर को आपरेट कर सकते हैं। कूलर की मोटर वाइंडिंग कापर की है। पंप भी कूलर के आकार के अनुसार ठीक हैं। आइस कम्पार्टमेंट तथा आटो लूवर्स इसकी अन्य विशेषताएं है। कम्पनी इस पर1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : कम्पनी का यह कूलर निश्चित तौर पर छोटे कमरे के लिये हैं। इतने छोटे कूलर से 150 वर्ग फीट को कूल करना लगभग कठिन है। इसकी सहायता से आप अधिकतम 90 से 100 वर्ग फीट के कमरे को कूलर कर सकेगें। लेकिन उसके लिये भी कमरे में प्रापर वेंटीलेशन होना अनिवार्य है। हनी कोम्ब भी छोटेे हैं, इसलिये अधिक से अधिक इस कूलर से 6 घण्टा तक कूलिंग की जा सकती है। उसके पश्चात इसमें पानी भरना पड़ेगा। यदि आप अपने स्टडी रूम अथवा बच्चों के खेलने पढ़ने के कमरे के लिये कूलर तलाश रहे हैं तो अवश्य खरीदें

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
प्रतिष्ठित ब्रांडछोटा वाटर टैंक
आधुनिक आटो लूवर्सछोटे कमरे के लिये
एबीएस प्लास्टिक बाडी

(5) iBELL COOLPLUS Air Cooler

अमेजन पर मूल्य

iBELL कम्प्यूटर क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी हैं कम्पनी ने भारतीय बाजार में 22 लीटर टैंक क्षमता के साथ कूलर पेश किया है। यह इनवर्टर पर भी कार्य कर कसता है। इसे दो कलर में एबीएस प्लास्टिक से बनाया गया है। सामने की ओर आटो लूवर्स तथा नीचे वाटर लेबल इंडीकेटर दिया गया है। इसके व्हील उतने हेवी नहीं है, जितने की एक अच्छे कूलर में अपेक्षा की जाती है।

तीन ओर से हवा शोखने के लिये हनीकोम्ब पैड लगाये गये हैं। उपकरण की 3 स्पीड मोटर हेवी डयूटी है, इसकी बाइंडिंग कापर की है। यह लम्बे समय तक अच्छी सर्विस देगी। कूलर से अच्छा परर्फोमेंस प्राप्त करने के लिये कमरे में प्रापर वेंटीलेशन होना जरूरी है। कम्पनी इस पर 18 माह की वारंटी दे रही है। You are readingan article Best Air Coolers in India under Rs. 10000.

खरीदने के लिये सलाह : कम्पनी का यह कूलर छोटे कमरे के लिये हैं। इससे आप 100 वर्ग फीट तक के कमरे को ठंडा कर सकते हैं। लेकिन यह कूलर डेजर्ट कूलर का स्थान नहीं ले सकता है। बाड़ी आकर्षक है तथा मजबूत है। कूलर को रात भर चलाया जा सकता है। फिर भी इसमें पानी कम नहीं होगा। यदि रिमोट तथा आटो वाटर फिल सिस्टम दिया होता तो यह सर्वश्रेष्ट कूलर होता। पहले से आपके पास कूलर हो तो अन्य कूलर के रूप में खरीदें।

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
बड़ा वाटर टैंकनया ब्रांड
मजबूत बाडीसीमित सर्विस सेन्टर
आइस बाक्स उपलब्ध

Best Air Coolers in India under Rs. 10000

(6) Kenstar Double Cool Dx 50-Litre Air Cooler

अमेजन पर मूल्य

भारतीय घरेलु उपकरण निर्माता केनस्टार का यह रूम कूलर 50 लीटर क्षमता में उपलब्ध है। कम्पनी ने इसे पोर्टेबल कूलर के रूप में पेश किया है। यह बाजार में बिना ट्राली के ही मिल रहा है। आपको अलग से ट्राली खरीदना होगा। कूलर की एयर डिलेवरी 1750 फीट प्रति घण्टा है। इससे लगभग 20 फीट तक हवा प्राप्त की जा सकती है। कूलर बहुत ही कम पावर पर आपरेट होता है। इसमें बूड बूल के पैड लगाये गये हैं।

कूलर को आप तीन स्पीड में आपरेट कर सकते हैं। इसके आटो लूवर्स पूरे कमरे में ठंडक पहुुचाने में समर्थ है। इसके लिये प्रापर वेंटीलेशन होना आवश्यक है। अन्यथा आपको इसका सही परफार्मेस नहीं मिलेगा। कूलर की बाडी उतनी मजबत नहीं है जिसकी अपेक्षा की जाती है। इस उपकरण पर कम्पनी 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। You are readingan article Best Air Coolers in India under Rs. 10000.

खरीदने के लिये सलाह : केनस्टार का यह कूलर छोटे कमरे के लिये उपयोगी है। यदि आप घर में अंदर किसी कमरे को कूल करना चाहते हैं तो यह उपकरण अच्छा काम देगा। बाडी अवश्य साधारण है लेकिन काम्पेक्ट होने के कारण लम्बी सर्विस देगी। घर में प्रापर वेंटीलेशन हो तो अवश्य खरीदें।

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
स्थापित ब्रांडअंदर के कमरों के लिये उपयोगी
बड़ा वाटर टैंकट्राली उपलब्ध नहीं
पोर्टेबल डिजाइन

(7) Cello Swift 50 Ltrs Window Air Cooler

अमेजन पर मूल्य

सेलो कम्पनी का यह कूलर 50 लीटर वाटर टैंक क्षमता में उपलब्ध है। इसे कम्पनी ने बाजार में ट्राली के साथ उतारा है। यह 200 वाट के पावर में उपलब्ध है। इसकी सहायता से आप लगभग 700 वर्ग फीट के कमरे को ठंडा कर सकते हैं। यह आकार में काफी बड़ा है, दिखने में डेजर्ट कूलर के समान है। इसकी विशेषताएं भी लगभग डेजर्ट कूलर जैसी ही है। कूलर की एयर डिलेवरी 2000 घनमीटर प्रति घण्टा है। यह काफी अच्छी डिलेवरी है।

बाडी अच्छी क्वालिटी के एबीएस प्लास्टिक की बनाई गई है। इसमें लकड़ी के कूलिंग पेड दिये गये हैं, यह अच्छी तरह से पानी खोखकर ठंडक देने में पूरी तरह से सक्षम है। कूलर के लूवर्स भी बड़े तथा एयर डिलेवर करने में सक्षम है। कूलर पर कम्पनी 1 वर्ष की अच्छी वारंटी दे रही है। You are readingan article Best Air Coolers in India under Rs. 10000.

खरीदने के लिये सलाह : सेलों भारत का जाना पहचाना नाम है। यह कम्पनी फर्नीचर के लिये जानी जाती है। यह कूलर बड़े आकार के हाल अथवा कमरे के लियेे हैं। लेकिन यह आवश्यक है कि कमरे में अच्छा वेंटीलेशन हो। अन्यथा हाई क्लास कूलिंग नहीं मिलेगी। इसकी ट्राली को आप सेन्ट्रल टेबिल के जैसा उपयोग में ले सकते हैं। आपके बड़े कमरे अथवा हाल के लिये अच्छी खरीद है।

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
जाना पहचाना नामबड़ा आकार
ट्राली उपलब्ध हैपरंपरागत डिजाइन
बडे हाल के लिये उपयोगी

(8) Havells Fresco I Personal Air Cooler

अमेजन पर मूल्य

यह एयर कूलर अपेक्षाकृत नये ब्रांड का है। इसका टैंक 24 लीटर का है। कम्पनी ने इसे दो कलर में बाजार में उतारा है। यह पोर्टेबल एयर कूलर है। कूलर के सामने की ओर बड़े आकार के लूवर्स दिये गये हैं। आपरेट करने हेतु बटनें सामने की ओर अपर साइड में है। इनकी संख्या तीन है तथा यह सुविधाजनक स्थान पर लगी है। टैंक को फिल करने के लिये स्थान सामने की ओर दिया गया है। बाड़ी साधारण दिखाई देती है, यह परंपरागत लुक है। लेकिन कूलर कमरे के अंदर ठंडक उत्पन्न करने में पूरी तरह से सक्षम है। उपकरण के तीनों ओर बड़े आकार के हनी कोम्ब लगाये गये हैं।

खरीदने हेतु सलाह : यह अपेक्षाकृत नया ब्रांड है। कूलर कमरे के अंदर केवल 35 से 40 डिग्री के तापमान के लिये उपयेागी है। इससे अधिक तापमान पर इसे आपरेट करने पर अपेक्षाकृत कूलिंग नहीं मिलेगी। बाडी भी परंपरागत है। कूलर मटेरियल हलका दिखाई देता है। कम कीमत मे कूलर खरीदना चाहते हैं तो खरीदें।

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
बड़ा आकारपरंपरागत लुक
मध्यम आकार के कमरे लिये उपयोगीसीमित सर्विस सेन्टर
बड़े लूवर्स

(9) Crompton Marvel PAC201 Air Personal Cooler

अमेजन पर मूल्य

भारतीय ख्यात ब्रांड क्राम्फटन का यह पर्सनल कूलर 20 लीटर टैंक के साथ उपलब्ध है। इसका पावर 130 वाट है। इस उपकरण की सहायता से आप 150 वर्ग फीट के कमरे को ठंडा कर सकते हैं। लेकिन इसके लिये प्रापर वेंटीलेशन आवश्यक हैं। कूलर की एयर डिलेवरी 1250 घनमीटर प्रति घण्टा है। यह इस वर्ग में काफी अच्छी एयर डिलेवरी है।

उपकरण की बाडी हाई क्वालिटी एबीएस प्लास्टिक की बनी है। सामने की आरे आटो लूवर्स कमरे के प्रत्येक भाग में ठंडक पहुंचाते हैं। कन्ट्रोल के लिये स्विच अपर साइड मे तथा वाटर लेवल इंडीकेटर नीचे दिया गया है। हनीकोम्ब अच्छी तरह से पंप से प्रवाहित पानी शोखकर हवा को ठंडा करते हैं। कम्पनी इस पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। You are readingan article Best Air Coolers in India under Rs. 10000.

खरीदने के लिये सलाह : क्राम्फटन भारत का प्रसिद्ध ब्रांड है। यह कूलर केवल छोटे कमरे के लिये है। लेकिन वहां भी पर्याप्त वेंटीलेशन होना चाहिये। इसकी सहायता से आप अधिकतम 120 वर्ग फीट के एरिया को कूल कर सकते हैं। नीचे की ओर लगे व्हील इसे कहीं भी ले जाने में सुविधा प्रदान करते हैं। खरीद सकते हैं

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
जाना पहचाना नामछोटे कमरे के लिये उपयोगी
काम्पेक्ट डिजाइनपरंपरागत डिजाइन
हाई क्वालिटी पार्टस

Best Air Coolers in India under Rs. 10000

(10) Hindware Air Cooler

अमेजन पर मूल्य

यह भारत का अपेक्षाकृत नया ब्रांड है। इस कूलर का वाटर टैंक 36 लीटर क्षमता का है। कम्पनी ने इसे बाजार में डबल कलर में उतारा है। यह कूलर 150 वर्ग फीट के कमरे के लिये उपयोगी है। इसका एयर डिलेवरी 1450 घनमीटर प्रतिघण्टा है। यह काफी अच्छा है। कन्ट्रोल के लिये बटनें सामने की ओर दी गई है।

नीचे की ओर बड़े आकार के सुविधाजनक केस्टर व्हील लगाये गये हैं। हनीकोम्ब पैड काफी देर तक गीले बने रहते हैं, जिससे कमरे में ठंडी हवा का प्रवाह लगातार बना रहता है। कूलर को बंद करने के पश्चात आप लूवर्स को पूरी तरह से बंद कर सकते हैं। कम्पनी इस पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : नई कम्पनी हिंद वेयर का यह कूलर आकर्षक है। यह मजबूत तथा हाई क्वालिटी एबीएस प्लास्टिक से बना है। इसके लिये पर्याप्त वेंटीलेशन की आवश्यकता है। जिससे यह काफी अच्छी कूलिंग कर सकेगा। इसमें वाटर लेवल इंडीकेटर नीचे की ओर दिया गया है। जिससे टैंक में पानी के संबंध में जानकारी मिलती रहती है। कूलर का आइस चेम्बर ठंडी हवा के प्रवाह को और भी बढ़ा देता है। इस आकर्षक कूलर को खरीदें।

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
शानदार डयूल कलर डिजाइनअपेक्षाकृत नया ब्रांड
आइस चेम्बर उपलब्ध हैसीमित सर्विस सेन्टर
मजबूत बाडी

Best Air Coolers in India under Rs. 10000

क्या आप अपने परिवार के लिये शानदार डबल डोर रेफ्रिजेटर खरीदना चाहते हैं? पढ़े आलेख Best Double Door Refrigerator under 30000 in India

उपयोग के लिये टिप्स

  • कूलर में यदि पानी नही है तो पंप को बंद कर दें।
  • उपकरण का चयन कमरे के नाप के अनुसार करें।
  • कूलर को खिड़की के पास रखें।
  • कमरे में पर्याप्त वेन्टीलेशन होना चाहिये।
  • हमेशा ब्रांडेड एयर कूलर का चुनाव करें।
  • सस्ते की अपेक्षा क्वालिटी तथा डयूरेबिलिटी को महत्व दें।
  • आधुनिकतम फंक्शन का उपकरण पहले चुनें। भले ही यह कुछ महंगा हों।
  • आपके कूलर में वाटर लेबल इंडीकेटर तथा आइस वाक्स हो तो अतिरिक्त सुविधा होगी। अतः इन सुविधाओं वाले कूलर को प्राथमिकता दें।
  • आयरन बाडी वाले कूलर आउटडेटेड हो गये हैं, अतः अच्छी क्वालिटी के एबीएस प्लास्टिक के कूलर को प्राथमिकता दें।

आपके महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर

प्र. क्या एबीएस प्लास्टिक बाडी कूलर खरीदना अच्छा होता है?
उ. आजकल इसका चलन है। यह करंट आदि से बचाव करता है, अत इसे खरीदें।
प्र. क्या ब्रांडेड कूलर ही खरीदना चाहिये?
उ. ब्रांडेड कूलर में खराबी प्रायः कई वर्षो तक नहीं आती है। वहीं इनके सर्विस सेन्टर से रिपेरिय अथवा सर्विसिंग की सुविधा मिल जाती है।
प्र. क्या आधुनिक सुविधा व तकनीक वाले कूलर बेहतर हैं?
उ. हां।

प्र. यह कूलर क्यों खरीदना चाहिये?
उ. यदि आपका कमरा छोटा है तो उसकी कूलिंग के लिये इसे खरीद सकते हैं।
प्र. क्या यह ब्रांडेड ही खरीदना चाहिये?
उ. हां।
प्र. कूलर फैंन फिट किया हुआ खरीदें अथवा ब्लोअर युक्त?
उ. दोनों में से केाई भी पसंद कर सकते हैं।
प्र. एयर थ्रो अधिक होने का क्या लाभ है?
उ. अधिक एयर थ्रो होने पर आपका कमरा जल्दी कूल होगा बर्शते की उसमें पर्याप्त वेन्टीलेशन हो।
प्र. बडे कमरे में इसे उपयोग में लेने पर क्या होगा?
उ. अपेक्षित कूलिंग नहीं मिलेगी। आपके धन का अपव्यय होगा।
प्र. क्या आइस चेम्बर होने पर अतिरिक्त कूलिंग मिलती है?
उ. हां मिलती है।

coolers

श्रीमती सुचेता शुक्ला

Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of this article. आप   Best Air Coolers in India under Rs. 10000. से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com

%d bloggers like this: