Best Espresso Coffee Machines in India (2021) reviews & buyer’s guide

Best Espresso Coffee Machines in India

आप सभी मित्रों का होम एण्ड किचिन एप्लायंसेस पर हार्दिक स्वागत है। हमें प्रसन्नता है कि आप इस साइट को पसंद कर रहे हैं। हम अपने उद्देश्य में सार्थक हैं यह हमारे लिये सुखद है। मित्रों एक बार फिर आप सामान्य बोलचाल की हिंदी में एस्प्रेसो काफी मशीन पर जानकारी प्राप्त करेगें। इस लेख में espresso coffee machine for home की सामान्य जानकारी, रिव्यू तथा ब्रांड, खरीदने हेतु सलाह बायर्स गाइड शामिल है। हमेशा की तरह आपके लिये espresso coffee machine के खास टिप्स तथा संभावित प्रश्नों का समावेश भी किया गया है। फिर भी आपकी कोई जिज्ञासा हो तो अवश्य शेयर करें। हमें उसे हल करने में बेहद प्रसन्नता होगी। आप पढ़ रहे हैं आलेख Best Espresso Coffee Machines in India.

Our best picks

आइये शुरू करते हैं –

इस लेख को पांच प्रमुख भागों में बांटा गया है —

उपकरण की सामान्य जानकारी

Table of Content

Type of Coffee machine

काॅफी मेकर निम्नलिखित चार प्रकार के होते हैं –
फ्रेच फेश : आप जल्दी ही काॅफी बनान चाहते है? आपके पास स्थान की कमी है तो यह विधि अधिक उपयोगी है। इससे आप घर, आॅफिस अथवा किसी भी स्थान पर काॅफी तैयार कर सकते हैं।
ड्रिप : अधिक मात्रा में काफी बनाने के लिये इसका उपयोग किया जाता है। यह वैवाहिक कार्यक्रम, समारोह आदि में अधिक उपयोगी है।
सिगल सर्विस मेकर : इसकी सहायता से किसी एक व्यक्ति की जरूरत पूरा होती हैं यदि आप स्वयं के लिये काफी चाहते हैं तो यह उपयोगी है।
एसप्रेसो मेकर : स्वादिष्ट, शीघ्र तथा उच्च कोटि की काॅफी बनाने के लिये इसका उपयोग किया जाता है।

आप इस लेख में एस्प्रेसो काॅफी मेकर पर रिव्यू पढ़ेगें। This is an article on espresso coffee machine for home .

Read about semi automatic washing machine.

Technology of coffee machine

इस लेख में हमने एस्प्रेसों काफी मशीन पर फोकस किया है। इसकी सहायता से काफी तथा पानी को गर्म करके अच्छी तरह से मिक्स किया जाता हैं यह कार्य जिस मशीन के द्वारा होता है उसे काफी मेकर कहते हैं। इसी मशीन की सहायता से Cappuccino काफी भी बनाई जा सकती है। इस तरह की काफी में गाढ़े दूध को गर्म करके पतली धारा के द्वारा मिलाया जाता है। यह कार्य प्रेशर के द्वारा होता है। जिससे काॅफी झागदार व स्वादिष्ट हो जाती है। बाजार में आप मशीन की बनी जो काॅफी पीते हैं वह Cappuccino काफी ही होती है। इस लेख में हमने इसी तरह की काॅफी बनाने की मशीन का रिव्यू एवं बायर्स गाइड लिखा है।

Parts of Coffee machine

काॅफी मेकर के निम्नलिखित पार्टस होते हैं –
मशीन की बाड़ी : यह एबीएस प्लास्टिक की बनी होती है। इसके अंदर काॅफी मशीन के अन्य पार्टस होते हैं।
ड्रिप tray : यह नीचे की ओर होती है। जिसमें काॅफी एकत्रित र्की जाती है।
फ्रोथिंग डिवाइस : यह झाग उत्पन्न करने के लिये काॅफी मेकर में लगाया जाता है।

हीटर : यह मशीन के बायलर में पानी को गर्म करने के लिये लगा होता है। यह विभिन्न वाटेज का हो सकता है।
स्टीम नाब : यह काफी में स्टीम प्रवाहित करने के लिये लगाया जाता है।
बायलर : यह एल्यूमीनियम अथवा किसी अन्य धातु का हो सकता है।
प्रेशर डिवाइस : काॅफी की क्वालिटी सुधारने के लिये प्रेशर डिवाइस का उपयोग किया जाता है।
स्विच : यह मशीन को आॅन आफ करने के लिये लगाया जाता है।
इंडीकेटर : यह मशीन के आॅन होने की सूचना देता रहता है।

Look & Quality

काफी मेकर की क्वालिटी बहुत हाई होती है। यह दिखने में दो अंड़ाकार बर्तन से जुड़ी दिखाई दे सकती है। लेकिन आजकल बाजार में अनेक प्रकार की espresso coffee machine for home उपलब्ध हैं। इनके पार्टस तथा क्वालिटी बहुत उच्च स्तर की होती है। वैसे यह महंगा किचिन एप्लायंसेस है। इसका प्रचलन भारतीय परिवारों में कुछ समय पूर्व ही हुआ है।आप पढ़ रहे हैं आलेख Best Espresso Coffee Machines in india.

Best Espresso Coffee Machines in India

Different function & features

काॅफी मेकर अनेक फंक्शन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें मिल्क फ्रोथिंग तथा काॅफी बनाने के लिये बायलर लगाया जाता है। दूध पर वाष्प के दवाब से मिल्क में झाग उत्पन्न होता है। इसके अतिरिक्त इसमें इंडीकेटर दिया जाता हैं जिससे काॅफी के तापमान का पता चलता है। काॅफी कलेक्टर सुविधाजनक हैडिल के साथ मशीन में लगा होता है। इसे आपरेट करना बहुत आसान है।

Power & capacity

काॅफी मशीन अनेक पावर में बाजार में उपलब्ध है। इसे वाट में नापा जाता हैं आजकल बाजार में 450 वाट से लेकर 1 किलो वाट तक की espresso coffee machine for home मिल जाती है। इसकी कैपेसिटी एमएल में नापी जाती है। यह काॅफी कलेक्टर का माप होता है। सामान्यतः यह उपकरण कप के अनुसार उपलब्ध है। जैसे 2, 3 अथवा 4 कप काॅफी बनाने के लिये काॅफी मेकर। You are reading an article Best Espresso Coffee Machines in india.

Consumption of Electricity

काॅफी मशीन का पावर यद्यपि सामान्य से कुछ अधिक होता है। जैसे 450 से 900 वाट आदि। लेकिन यह मशीन कुछ ही मिनिट के लिये आपरेट की जाती है। अतः इसमें अधिक पावर खर्च नहीं होता है। काॅफी मेकर के उपयोग से आपके बिजली के बिल पर सामान्य असर पड़ेगा। इसलिये इसे खरीदते समय अधिक पावर होने पर परेशान ना हों।

Maintenance & repairing

मशीन का उपयोग करने के पश्चात साफ सफाई करके रखना आवश्यक है। अन्यथा इसमें खराबी आ सकती है। इसे खराब होने पर सर्विस सेन्टर पर ही रिपेयर कराया जा सकता हैं अथवा किसी कुशल बिजली मैकेनिक से रिपेरिंग कराई जाना चाहिये। स्वयं किसी भी हालत में रिपेयर करने का प्रयास नहीं करना चाहिये। अन्यथा मशीन की सेटिंग बिगड़ सकती है। हो सकता है। मशीन हमेशा के लिये खराब हो जाये।

Fully automatic washing machine is useful in Indian family.

Best Espresso Coffee Machines in india

रिव्यू एवं ब्रांड

(1) Black + Decker BXCM0401IN Coffee Maker

अमेजन पर मूल्य

ब्लैक एण्ड डेकोर का यह काॅफी मेकर 4 कप स्वादिष्ट काॅफी बनाने के लिये उपयुक्त है। इस मशीन का पावर 870 वाट है। इसका नाब बहुत ही उचित स्थान पर लगा हुआ है। यह काफी तथा फ्रोथिंग के लिये उपयोगी है। इसका एल्यूमीनियम का बायलर लम्बे समय तक अच्छी सर्विस देगा। इस मशीन की डिटेचेबल ड्रिप टे्र उपकरण से निकालकर बहुत आसानी से साफ की जा सकती है। यह बहु उपयोगी घरेलु मशीन है, इससे कोई भी सरलता से क्वालिटी की काॅफी बना लेगा। इस मशीन पर कम्पनी 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
World famous brandIndicator not fitted
High wattageLimited service point
Useful detacable tray

(2) Morphy Richards Fresco Coffee Maker

अमेजन पर मूल्य

भारतीय बाजार में मरफी रिचर्डस जाना पहचाना नाम है। कम्पनी की यह मशीन 800 वाट की है। इसके द्वारा आप 4 कप हाई क्वालिटी की काॅफी आसानी से बना सकते हैं। इसका डायल तापमान को दर्शाता है। ड्रिप टे्र को आप सरलता से साफ कर सकते हैं। इसका ओवरहीट प्रोटेक्शन मशीन को खराब होने से बचाता है। espresso coffee machine for home का नोजल केप्चीनों काॅफी बनाने में मददगार है। यह तेजी से फ्रोट क्रियेट कर सकता है। जिससे काॅफी में अनोखा स्वाद आ जाता है। काॅफी स्ट्रेथ सलेक्टर से आप अपनी रूचि के अनुसार कड़क अथवा सामान्य काॅफी बना सकते हैं। कुल मिलाकर यह automatic coffee machine india भारतीय परिवारों के लिये काफी उपयोगी है। कम्पनी इस मशीन पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
Well knowb brand No auto switch off
800 watt power No water level indicator
Modern features

(3) Tecnora Caffe Gusto TCM 109M Coffee Machine

अमेजन पर मूल्य

टेक्नोरा काॅफी मशीन के क्षेत्र में जानी पहचानी कम्पनी है। यह मशीन 850 वाट की है। इसमें आप आसानी से 5 कप क्वालिटी काॅफी बना सकते हैं। इसका इटालियन पम्प बहुत पावरफुल है। जिसकी सहायता से फ्रोथिंग आसानी से किया जा सकता है। इसका फ्रंट पेनल स्टेनलैस स्टील का बना हुआ है। यह बहुत कम समय में हीट उत्पन्न करती है। जिससे कम समय में काॅफी बनाई जा सकती है। मशीन पर कम्पनी 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। अन्य मशीनों के फीचर्स भी इसमें हैं। आप पढ़ रहे है आलेख, Best Espresso Coffee Machines in india.

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
Steel bodyBig size
High pressure pumpLomited service point
quick working

(4) DeLonghi EC702 Espresso Maker

अमेजन पर मूल्य

DeLonghi काॅफी मशीन के क्षेत्र में प्रसिद्ध है। कम्पनी की यह मशीन 15 बार प्रेशर उत्पन्न कर सकती है। इसके पावर के संबंध में स्पष्ट नहीं है, लेकिन फिर भी यी 850 वाट से अधिक पावर की मशीन है। इसका वाटर टैंक बड़ा तथा रिमयूवेबल है। हीट तथा अन्य इंडीकेटर काफी सुविधाजनक स्थान पर हैं। यह पूरी मशीन स्टेनलैस स्टील की बनी है। यह एक तरह से प्रोफेसनल काॅफी मेकर है, जिसे आप घर पर उपयोग में ले सकते हैं। मशीन की फिनिशिंग आकर्षक हैै, सभी आधुनिक फीचर्स से मशीन लैस है। लेकिन इस मशीन पर कम्पनी केवल 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

DeLonghi is best domestic coffee machine .

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
High pressure pump Required high care
Excellent finishing Less service point
Big water tank

(5) Russell Hobbs RCM800E Machine

अमेजन पर मूल्य

ख्यात कम्पनी रसेल हब्स का यह काॅफी मेकर 800 वाट क्षमता का है। इसकी सहायता से आप हाई क्वालिटी की 5 कप काॅफी बना सकते हैं। इसका वाटर टैंक 240 एमएल का है। यह साइज बड़े परिवार की जरूरतों के हिसाब से उपयुक्त है। इसमे आन आफ स्विच, इंडीकेटर लाईट तथा वाटर लेबल लगा होने से आपको अतिरिक्त सुविधा मिलती है। ड्रिप ट्रे को निकालकर साफ किया जा सकता है। यह ट्रे अच्छी फिनिशिंग युक्त है। इसका 3.5 पे्रशर पर्याप्त है जो अच्छी क्वालिटी की काॅफी बना सकता है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
High quality performanceOver size knob
Removable drip trayLimited service center
240 ml tank

Best Espresso Coffee Machines in india for your family.

(6) Mr. Coffee ECM160 Machine

अमेजन पर मूल्य

मि. काॅफी ब्रांड का यह काॅफी मेकर 4 कप एस्प्रेसो तथा कैप्चुनों काॅफी बनाने के लिये पर्याप्त है। यह काॅफी मेकर 800 वाट का है। कम्पनी ने इसमें हाई क्वालिटी मटेरियल का उपयोग किया है। मशीन की बाड़ी अच्छी क्वालिटी एबीएस प्लास्टिक की बनी है। इसका मैटल बायलर सुविधाजनक तथा बड़ा है। ड्रिप टे्र भी आसानी से निकालकर साफ की जा सकती है। इंडीकेटर तथा आन off स्विच मशीन को उपयोग में लेने में सुविधाजनक बनाते हैं। कम्पनी इस मशीन पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है। This is best espresso machine in india .

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
Excellent finishingConvontional look
Big boilerSmall power card
Removable drip tray

(7) Morphy Richards New Europa Coffee Maker

अमेजन पर मूल्य

मल्टीनेशनल कम्पनी मरर्फी रिचर्डस इलेक्ट्रिक उपकरण में जाना पहचाना नाम है। कम्पनी का यह काॅफी मेकर 800 वाट पावर का है। इस कम्पनी का यह दूसरा काॅफी मेकर है, जिसका हम रिव्यू कर रहे हैं। इसकी सहायता से 4 कप हाई क्वालिटी काॅफी आसानी से बनाई जा सकती है। इसका ओवरहीट प्रोटेक्शन सिस्टम इसे खराब होने से बचाता है। आप इसमें काॅफी को कडक भी बना सकते हैं। अथवा चाहे तो माइल्ड काॅफी बनाकार उसका मजा ले सकते हैं। इसमें स्टीम को कम या अधिक करने का आप्शन भी दिया गया है। यह काॅफी की क्वालिटी में अपेक्षित सुधार करता है। कम्पनी इस उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
Famous brandAverage body
High powerConventional look
@ different selector

(8) De’Longhi ECP 31.21 Coffee Machine

अमेजन पर मूल्य

यह कम्पनी हाई क्वालिटी काॅफी मेकर के उत्पादन के लिये जानी जाती है। यह मशीन 1100 क्षमता की है। इसकी सहायता से 4 कप काॅफी आसानी से बनाई जा सकती है। कम्पनी की मशीन 15 बार प्रेशर पर कार्य करती है। यह प्रेशर बहुत अधिक है। जिससे काॅफी में अधिक फोथिंग उत्पन्न होती है। मशीन का बायलर तथा ड्रिप टे्र सुविधाजनक है। कन्ट्रोल हेतु नाब सामने की ओर दिया गया है। यह सुविधाजनक है, इंडीकेटर तथा स्विच इसे अच्छी मशीन बनाते हैं। कम्पनी इस क्वालिटी मशीन पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
Big brandHighly prised
high power machineLimited service centers
Quality parts

Best Espresso Coffee Machines in india for you.

खरीदने हेतु सलाह (बायर्स गाइड)

ब्रांड का चयन

espresso coffee machine for home मशीन ब्रांडेड होना ही चाहिये। वैसे भी बाजार में लोकल अथवा अन्य प्रकार के काॅफी मेकर मिलते भी नहीं है। मशीन खरीदने के पहले आप अपनी जरूरत देखें। आपको दिनभर में कितनी काॅफी की आवश्यकता पड़ती है। उसके पश्चात क्वालिटी पर ध्यान दें। क्या आपको दिनभर में कई बार अच्छी काॅफी की जरूरत है। इसके पश्चात ब्रांड पर विचार करें। भारत में अनेक ब्रांड प्रचलित हैं, उनमें से आप किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। लेकिन चुनने के लिये केवल ब्रांड पर भी भरोसा ना करें। अन्य दूसरे पहलू है, जिसके बारे में आपको जानकारी होना चाहिये। इस लेख में खरीदने की सलाह के अंतर्गत हमने उन पहलूओं पर प्रकाश डालने का प्रयास किया है।

माॅडल का चयन

जैसा कि आपने ब्रांड के विषय में पढ़ा, ठीक वही बात माडल पर भी लागू होती है। केवल माडल पसंद करना ही जरूरी नहीं है। अच्छा लुक, बनावट तथा अन्य विवरण अच्छे होगें। लेकिन यह आपकी सभी आवश्यकता पूरा करेगें ही, यह कठिन है। यदि आपने किसी ब्रांड विशेष को पसंद कर लिया है तो माडल पसंद करना कठिन नहीं होगा। क्योंकि सभी ब्रांड लिमिटेड क्वाटिटी में ही माडल बनाते हैं। जानी मानी कम्पनियां भी दो या तीन माडल से अधिक का निर्माण नहीं करती है। मित्रों आप पढ़ रहे है आलेख, Best Espresso Coffee Machines in india .

उपलब्ध तकनीक तथा उसकी उपयोगिता

जहां तक एस्प्रेसो मशीन की तकनीक का प्रश्न है, सभी ब्रांड की तकनीक लगभग एक समान है। सभी ब्रांड में बायलर, हीट स्विच, ड्रिप टे्र आदि होते हैं। इनमें कुछ बदलाव देखने में आता है। छोटी मशीन एक या दो कप काॅफी बना सकेगी। वहीं दूसरी ओर बड़ी मशीन से 5 कप या उससे अधिक काॅफी बनाई जा सकती है। इसी तरह से बाड़ी में अन्य फीचर्स भी एकसमान हो सकते हैं। छोटा अथवा बड़ा आकार उतना महत्वपूर्ण नहीं है, जितना मशीन का परफार्मेस।

विभिन्न फंक्शन तथा फीचर्स

काॅफी मेकर में कुछ फीचर्स कामन होते हैं तथा कुछ अलग हो सकते है। जैसे किसी मशीन में ड्रिप टे्र, हीट स्विच, बायलर आदि अलग अलग प्रकार के हो सकते हैं। लेकिन उनका कार्य एक ही है। आटो कट आॅफ सिस्टम, टाइमर, काॅफी क्वालिटी इंडीकेटर, हीट इंडीकेटर भी मशीनों में उपलब्ध होते हैं। लेकिन आप देखें कि आपकी आवश्कता कितनी है। यदि आपका काम दो अथवा तीन फीचर्स से चल जाता है, तो वहीं लें। जैसे काॅफी में फ्रोथिंग के लिये सामान्य बार के प्रेशर वाला जेट पर्याप्त है। तब उसे ही चुनना चाहिये। अनावश्यक रूप से गैर जरूरी फीचर्स शायद ही कभी काम में आयें। अतः बेहतर होगा कि केवल आवश्यक फीचर्स का चुनाव ही किया जाये।

उपयोग में सरलता

आप जो भी काॅफी मेकर खरीद रहे हैं, वह सरलता से उपयोग में ला सकते हैं। अथवा उसे उपयोग में लेने में माथा पच्ची करना पड़ती है। बार बार कस्टमर केयर पर काल करना तो नहीं पड़ेगा। या फिर किसी जानकार से सलाह लेनी होगी। इसलिये सरलता पर अवश्य ध्यान दें। किसी परिचित को साथ ले जाये। यदि आनलाईन खरीद रहे हैं तो कस्टमर के रिव्यू पढ़े। संबंधित प्रश्न तथा उत्तर पढ़े। जरूरी समझे तो आप भी अपनी शंका का समाधान कर लें। यहां हमसे मेल करके सलाह ले सकते हैं। तभी आप अपनी पसंद के अनुसार सही मशीन का चुनाव कर सकेगें। इंटरनेट पर सर्च कर लें। आपकी मशीन से संबंधित बहुत सी जानकारी पहले से उपलब्ध है।

मशीन में प्रेशर फंक्शन की जरूरत

आप झागदार काॅफी पसंद करते हैं तो इसका होना आवश्यक है। अच्छी मशीनों में लगभग 4 से 13 बार पे्रशर होता है। जिससे आप फ्रोथिंग युक्त काॅफी प्राप्त कर सकते हैं। यह अवश्य ध्यान रखे कि जितना अधिक प्रेशर होगा मशीन उतनी ही अधिक महंगी हो सकती है। लेकिन क्वालिटी काॅफी में इसका होना आवश्यक है।

Best Espresso Coffee Machines in india for your famliy

पावर का चुनाव

बाजार में 400 से लेकर 1100 वाट तक की मशीनें उपलब्ध हैं। आपका काॅफी बनाने का कार्य लगभग 400 वाट के काॅफी मेकर से अच्छी तरह से हो जायेगा। लेकिन आपका परिवार बड़ा है, अनेक लोगों के लिये काॅफी बनाना है तो कम पावर में यह नहीं होगा। अतः जरूरत के अनुसार पावर का चुनाव करें। प्रारंभिक स्तर पर आप 400 वाट के espresso coffee machine for home का चुनाव करें।

परिवार के अनुसार क्षमता

किसी भी काॅफी मेकर की क्षमता को कप में दर्शाया जा सकता है। आपका परिवार छोटा है तो 2 से 4 कप क्षमता की मशीन खरीदें। अन्यथा 5 कप से अधिक क्षमता का चुनाव कर सकते हैं। You are reading an article Best Espresso Coffee Machines in india . Portable washing machine is handy. It is useful for singlers.

बिजली का खर्च

किसी अच्छे ब्रांडेड काॅफी मेकर खरीदने पर आपको अधिक बिल नहीं देना पड़ेगा। अधिक से अधिक आप पर दो सौ रूपये महिने का भार आ सकता है। लेकिन यह बाजार में जाकर काॅफी का मजा लेने से बहुत कम है। अतः आपकी अपनी पसंद का espresso coffee machine for home खरीदते समय इस पर अधिक ध्यान ना दें।

वारंटी पीरियड का उपयोग व रिपेरिंग

सामान्य भारतीय खरीददार वारंटी पर अधिक ध्यान नहीं देता है। यही पर निर्णय गलत हो जाता है। क्योंकि बिजली के उपकरण में किसी भी कारण अथवा गलती से खराबी आ सकती है। इसलिये वारंटी पर भी ध्यान दें। कम से कम 1 वर्ष की वारंटी तो होना ही चाहिये। अच्छा होगा कि उपकरण पर 2 वर्ष या उससे अधिक की वारंटी हो। वारंटी पीरियड़ में रिपेरिंग का कार्य हमेशा ही सर्विस सेन्टर से कराया जाना चाहिये।

आनलाईन खरीदने पर लाभ

इसे आप आनलाईन खरीदकर अनेक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अधिक कीमत होने पर इंस्टालमेंट में क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। पसंद ना आने पर वापस कर सकते हैं अथवा बदल सकते है। आप निर्धारित समय के अंदर मशीन वापस करके पूरा धन ले सकते हैं। यह सुविधा आपके स्थानीय विक्रता से नहीं मिलेगी। इसके अतिरिक्त समय समय पर मिलने वाले डिस्काउंट तथा कैश बैक का लाभ भी मिल सकता है। काॅफी मेकर के संबंध में हमारी स्पष्ट सलाह है कि आप आनलाईन ही खरीदें।

Our best picks

आपके परिवार की जरूरतों के हिसाब से हमने निम्नलिखित दो काॅफी मेकर का चुनाव किया है। यह दोनों ही आपके लिये उपयोगी साबित होगें। वैसे आप रिव्यू में दिखाये गये किसी भी काॅफी मेकर को खरीद सकते हैं। यह सभी अच्छे हैं। कॉफी मशीन प्राइस इन इंडिया is avilable on amazon. Please check.

(1) आप कम खर्च में अच्छा काॅफी मेकर खरीदना चाहते हैं? आपके लिये Morphy Richards Coffee Maker अच्छा चुनाव है। इसका मूल्य 4070 रू. है

(2)आप परिवार के लिये सभी फीचर्स एवं फंक्शन युक्त काॅफी मेकर खरीद सकते हैं। आपके लिये Mr. Coffee Machine काॅफी मेकर अच्छा साबित होगा। इसका मूल्य 7933 रू. है।

Best Espresso Coffee Machines in india for your family.

कुशल उपयोग हेतु टिप्स

  • अपनी जरूरतों के अनुसार सही काॅफी मेकर चुनें।
  • आप हमेशा क्वालिटी उपकरण पर ध्यान दें। सस्ते के लोभ में ना पड़ें।
  • आपके espresso coffee machine for home में न्यूनतम फीचर्स होना चाहिये।
  • उपकरण की बनावट इस तरह की हो कि वह कहीं भी ले जाया जा सके।
  • उपयोग करने में सरलता होना चाहिये।
  • पार्टस इस तरह के हों कि उनकी सफाई करना आसान हो।
  • पावर की अपेक्षा अन्य जरूरी फीचर्स पर ध्यान दें।
  • मशीन का उपयोग करने के पहले मैनुअल अवश्य पढ़ लें।
  • खराबी आने पर स्वयं सुधारने का प्रयास ना करें। हमेशा कुशल मैकेनिक की सहायता ले।
  • वारंटी पीरियड में सर्विस सेन्टर पर ही जायें।
  • यदि मशीन में आटो कट off ना हो तो काॅफी बन जाने पर स्विच off कर दें।

espresso coffee machine for home reviews & guide (2020)

संभावित प्रश्नों के उत्तर

प्र. आप एस्प्रेसों मशीन खरीदने की सलाह क्यों दे रहे हैं?
उ. यह मशीन आपको मनपसंद काफी बनाकर देगी।
प्र. इस तरह की मशीन की बनी काॅफी की क्वालिटी कैसी होती है?
उ. इनसे बनी मशीन काॅफी की क्वालिटी बहुत उच्च कोटि की होती है।
प्र. क्या यह बाजार में मिलने वाली काॅफी से भी अच्छी होती है?
उ. हाॅ, यदि आपने कैप्चूनों काॅफी का स्वाद लिया हो तो इस espresso coffee machine for home की काॅफी आप पसंद करेगें।

प्र. लेकिन बाजार में काॅफी तो परंपरागत तरीके से बनायी जाती है?
उ. वह काॅफी ना होकर काॅफी पाउडर का घोल होता है। जिसमें ना तो अपेक्षित स्वाद आता है और ना ही सुगंध।
प्र. मुझे कितनी क्षमता की मशीन खरीदना चाहिये?
उ. आप कम से कम 4 कप काॅफी बनाने वाला काॅफी मेकर खरीदें।

प्र. क्या स्थानीय बाजार में क्वालिटी की मशीन नहीं मिलती है?
उ. यह आपके निवास स्थान पर निर्भर करता है। यदि आप महानगरों, नगरों तथा बड़े शहरों में रहते हैं तो क्वालिटी मशीन मिल जायेगी। लेकिन छोटे शहरों, कस्बों तथा ग्रामीण इलाकों में मिलना मुश्किल है।
प्र. दूसरे प्रकार के काॅफी मेकर सस्ते मिल जाते हैं, उन्हें खरीदने में क्या हांनि है?
उ. उनसे बनी काॅफी की क्वालिटी एवं एस्प्रेसों मशीन की काॅफी की क्वालिटी में बहुत फर्क होता है। यदि आप espresso maker की मशीन की काॅफी का सेवन कर लेगें तो हमेशा इसे ही पंसद करेगें। एस्प्रेसो काॅफी मशीन प्राइस पर ध्यान ना दें।

आपके घर पर चांवल पकाने के लियेे क्या अब भी आप परंपरागत कुकर का उपयोग करते है? क्यों ना घर के लिये क्वालिटी राइस कुकर खरीद कर हाई सोसायटी में शामिल हो जाये। Then buy espresso coffee machine for home in india.

espresso coffee machine for home in india

श्रीमती सुचेता शुक्ला

Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of article. आप Best Espresso Coffee Machines in india से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com

Please read following article